छपरा: सब कुछ ठीक ठाक रहा तो शहर के लोगों को जल्द की अत्याधुनिक मॉल और बस स्टैंड की सौगात मिलेगी. जिला परिषद अपनी इस योजना को जल्द ही मूर्त रूप देने जा रहा है. जिला परिषद के सदन ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पास कर दिया है.
योजना के तहत शहर में अत्याधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिये जिला परिषद् फोर लेन सड़क की ओर छह एकड़ जमीन खरीदेगा. बस स्टैंड परिसर में दुकानों के साथ साथ यात्रियों के लिए जरुरी सभी सुविधाएँ होगी.
इसके साथ ही शहर के बीचो बीच स्थित जिला परिषद् अध्यक्ष के आवास के पास की जमीन में मल्टीप्लेक्स मॉल का निर्माण कराया जायेगा. इस मॉल के निर्माण में जिला परिषद के द्वारा लगभग 90 करोड़ रुपये खर्च करेगा. परिषद् यह राशि हुडको से कर्ज के रूप में लेगा जिसकी भरपाई मॉल से आने वाले आय से किया जायेगा.
जिला परिषद द्वारा इन योजनाओं के पूरा होने में दो से तीन साल का समय लग सकता है. इन योजनाओं के पूरा हो जाने के बाद छपरा के नागरिकों को भी बढे शहरों जैसी सुविधाएँ मिल सकेंगी.