छपरा: कलम-दवात के देवता चित्रगुप्त की पूजा कायस्थ समाज के लोगों ने धूम-धाम से की. लोगों ने घर में और मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया.
स्थानीय रामलीला मठिया स्थित चित्रगुप्त मंदिर तथा प्रभुनाथ नगर स्थित कामता सखी मठ में कायस्थ समाज एवं कायस्थ चित्रगुप्त सेना के तत्वावधान में हर्षोउल्लास से मनाई गयी. भगवान चित्रगुप्त की लोगों ने आराधना की, कथा सुना और प्रसाद ग्रहण किया.
इस अवसर पर छपरा विधायक सीएन गुप्ता, गरखा विधायक ज्ञानचंद मांझी, सांसद प्रतिनिधि सतेन्द्र सिंह, कार्यक्रम के संयोजक जयप्रकाश वर्मा, वरीय अधिवक्ता सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, पारस नाथ श्रीवास्तव, मनिन्द्र कुमार सिन्हा, आशुतोष श्रीवास्तव, सुरभित दत्त, दक्षनिरंजन शम्भू, नीलमनी रंजन समेत कायस्थ समाज के लोग उपस्थित थे.