सूबे के मुख्य चुनाव आयुक्त ने छपरा में की छठ्ठे चरण के चुनाव के तैयारियों की समीक्षा

सूबे के मुख्य चुनाव आयुक्त ने छपरा में की छठ्ठे चरण के चुनाव के तैयारियों की समीक्षा

Chhapra: सूबे के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच. आर. श्रीनिवासन, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बालामुरगन डी, अपर पुलिस महानिदेशक कुन्दन कृष्णन के द्वारा सारण समाहरणालय सभागार में छठे चरण में होने वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज के आलाधिकारियां के साथ बैठक कर निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा की गयी और आवश्यक निदेश दिया गया.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के द्वारा कहा गया कि नामांकन की तिथियों में 3 बजे अपराह्न तक जो भी अभ्यर्थी नामांकन सेल में प्रवेश कर जाएगे उनका नामांकन हर हाल में लेना है एवं नामांकन की संपूर्ण प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी करायी जाय. क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी लगातार सक्रियता बनाये रखेंगे. सरयु एवं गंडक नदी की पेट्रोलिंग करायी जाय एवं प्रयाप्त संख्या में नावों की व्यवस्था कर ली जाय.

उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र वितरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाय एवं इस संबंध में प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाय. दिव्यांग मतदाताओं से मतदान कराने हेतु वोलेन्टीयर्स रखे जाय और यह ध्यान दिया जाय कि वोलेन्टीयर्स 18 वर्ष से कम आयु के हो क्योकि इस बार निर्वाचन आयोग का स्पष्ट कहना है कि कोई मतदाता छुटे नहीं.

उन्होने कहा की वोलेन्टीयर्स को टी-शर्ट, कैप और पहचान पत्र भी दिया जा सकता है. सभी मतदान केन्द्रों को तम्बाकु फ्री घोषित किया गया है. इस संबंध में यह ध्यान दिया जाय की 100 मीटर के दायरे में तम्बाकु की उत्पाद का बिक्री नही हों.

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सभी विधानसभा सेग्मेंट में कम-से-कम एक मतदान केन्द्र ऐसा बनाया जाय जो पुरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित हो सभी मतदान केन्द्रों पर बेसिक सुविधा की उपलब्धता को देख लिया जाय और आदर्श आचार संहिता का कहीं भी उल्लघन हो रही है तो उसपर कठोर कारवाई की जाय. उन्होने कहा कि सरकारी संपत्ति या सरकारी भवन पर कोई राजनैतिक विज्ञापन नहीं लगाएगें.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सघन गस्ती अभियान चलाई जाय सभी चिन्हित नाकाओं (चेक पोस्ट) पर जाँच में तेजी लाई जाय. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिक्षक से बारी-बारी से शस्त्र सत्यापन, शस्त्र दुकान की सत्यापन, 107 के तहत कार्रवाई, सी.सी.ए. के तह्त कार्रवाई, स्ट्रोग रूम एवं मतगणना की तैयारी, सिंगल विन्डो सिस्टम, कन्ट्रोल रूम, मतदाता हेल्प लाइन, सीविजिल, ईपीक वितरण, मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध करायी जा रही सुविधा आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और सभी तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया.

बैठक में आयुक्त तिरहुत प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल, आयुक्त सारण प्रमंडल लोकेश कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, मुजफ्फरपुर (क्षेत्र) पुलिस उप महानिरीक्षक तिरहुत प्रक्षेत्र, बेतिया प्रक्षेत्र, सारण प्रक्षेत्र, जिलाधिकारी सारण, सिवान, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, शिवहर पुलिस अधिक्षक, सारण, सिवान, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, शिवहर एवं बगहा उपस्थित थे.

 

0Shares
Prev 1 of 239 Next
Prev 1 of 239 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें