छपरा नगर निगम चुनाव: पूर्व मेयर सुनीता देवी, राजेश फैशन और रवि रौशन ने किया नामांकन

छपरा नगर निगम चुनाव: पूर्व मेयर सुनीता देवी, राजेश फैशन और रवि रौशन ने किया नामांकन

Chhapra: छपर नगर निगम के महापौर पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर मंगलवार को भी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

इस दौरान छपरा नगर निगम की पूर्व महापौर सुनीता देवी के साथ-साथ महापौर प्रत्याशी राजेश फैशन एवं रवि रोशन उर्फ गुड्डू ने भी इस चुनावी मैदान में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

मंगलवार को अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पूर्व मेयर सुनीता देवी तेलपा बस स्टैंड से होते हुए उप विकास आयुक्त कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने पूर्व के कार्यकाल में किए गए कार्यों की बदौलत वह जनता के बीच पुनः एक बार आई है और उन्हें भरपूर विश्वास है कि उनके कार्यों को देखते हुए जनता उन पर इस बार भी भरोसा जताएगी.

वही भगवान बाजार से निकले राजेश फैशन के नामांकन जुलूस में भी सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे. नामांकन दाखिल करने के बाद श्री फैशन ने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और शहर की तस्वीर बदलने के लिए वह चुनावी मैदान में है. जनता उन्हें इस बार मेयर के पद पर काबिज करने वाली है.

उधर पुनः एक बार मेयर के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले रवि रोशन उर्फ गुड्डू ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है. वह छपरा नगर निगम में एक नई सोच और नए कार्य योजना के तहत इसकी तस्वीर बदलने के लिए तैयार हैं. मतदाता उनके पक्ष में गोलबंद है और वह 22 जनवरी को अपना मत देंगे.

बताते चले की छपरा नगर निगम के मेयर पद को लेकर आगामी 22 जनवरी को मतदान होगा. वही मतों की गणना 24 जनवरी को होगी छपरा नगर निगम के मेयर पद को लेकर अब तक कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिनमें मुख्य रूप से छपरा नगर निगम की प्रथम मेयर स्वर्गीय प्रिया देवी के पति मिंटू सिंह एवं पूर्व में सुनीता देवी शामिल है. नामांकन प्रक्रिया 29 दिसंबर तक जारी रहेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें