DUSU जीत पर एबीवीपी कार्यकताओं ने मनाया जश्न
Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में चार में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की इस अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा इकाई के द्वारा शहर के नगर पालिका चौक पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी व रंग गुलाल एवं मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी गई तथा जश्न मनाया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक अनुशासित छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के लिए हमेशा चिंतित रहने वाला संगठन है। देश में जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के मठाधीश बने हुए हैं उन लोगों को अरे हाथ से लेते हुए श्री रवि ने कहा कि यह लोग देश को तोड़ने वाले हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपना प्रचंड बहुमत विद्यार्थी परिषद को देखकर यह साबित कर दिया के देश विरोधी शक्तियों को छात्र बर्दाश्त नहीं करेंगे विद्यार्थी परिषद की जीत राष्ट्रवाद की जीत है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष विशाल कनौजिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रितेश प्रकाश,नगर सह मंत्री युवराज रंजन, एसएफएस प्रांत सह प्रमुख आशिष कुमार, रवि सिंह, आदर्श राज,आकाश कुमार, आदित्य कुमार,राकेश कुमार,हिमांशु शेखर, आनंद कुमार आदि उपस्थित थे।