छपरा की शालू कुमारी को BPSC 67वीं परीक्षा में 12वां रैंक, बनीं SDM

Chhapra: शहर के करीम चक आजाद रोड निवासी मुन्ना प्रसाद की पुत्री शालू कुमारी ने बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 12वां रैंक प्राप्त किया है।

शालू कुमारी की कामयाबी पर उनका परिवार और जानने वाले खुश हैं। शालू फिलहाल सिवान के हसनपुर में BPRO के पद पर तैनात हैं।

शालू की इस कामयाबी पर उनके पिता ने बताया कि इसके पूर्व दो बार उनका चयन BPSC में हुआ था। फिलहाल वे सिवान के हसनपुर में BPRO के पद पर तैनात हैं। इस बार 12वीं रैंक लाकर सीधे SDM बनी है।

उन्होंने बताया कि शालू ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मिश्री लाल आर्य कन्या विद्यालय और पीसी साइंस महाविद्यालय से की है।

उनकी इस उपलब्धि पर सभी में हर्ष है।

0Shares
A valid URL was not provided.