Chhapra: छपरा शहर में बनने वाला सूबे के पहले डबल डेकर पुल का सिर्फ घोषणा किया गया था. ज़मीन पर उतारने के लिए जो कागजी कार्यवाई होनी चाहिए थी वो नही हुई थी. लेकिन पिछले महीने कागजी कार्यवाई पूरी कर ली गयी है. उक्त बातें समीक्षा बैठक करने छपरा पहुंचे पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव ने प्रेस वार्ता कर कही.
उन्होंने कहा कि इसी माह में छपरा में बनने वाले डबल डेकर पुल का टेंडर कर लिया जाएगा. जून 2018 से पहले बिहार के पहले डबल डेकर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.
बताते चलें कि छपरा के राजेमद्र स्टेडियम में विभिन्न परियोजनाओं की शिलान्यास के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व पथ निर्माण विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव ने भिखारी चौक से संग्राहलय तक डबल डेकर पुल बनाने की घोषणा की थी.