Chhapra: राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे CPL प्रतियोगिता के दूसरे क्वाटरफाइनल में दिघवारा ने मोतिहारी की टीम को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए मोतिहारी की टीम ने 103 रन बनाये. जवाब में उतारी दिघवारा की टीम ने 16वें ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया.
दिघवारा की टीम की ओर से सबसे ज्यादा 37 रन बनाने वाले अभिनस कुमार को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया. इससे पहले प्रतियोगिता के दूसरे दिन के khel की शुरुआत अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सचिव सत्यप्रकाश यादव, सुरेश प्रसाद सिंह राजीव रंजन ने परिचय प्राप्त कर किया.
इस अवसर पर चन्दन शर्मा, तौफीक आलम, कैसर अनवर आदि उपस्थित थे. तीसरा क्वाटरफाइनल नगरा और गोपालगंज के बीच खेला जायेगा.