वैशाली, मौर्य, गोंदिया सहित कई ट्रेन का मार्ग बदला, यहाँ देखें नया रूट

वैशाली, मौर्य, गोंदिया सहित कई ट्रेन का मार्ग बदला, यहाँ देखें नया रूट

Chhapra: अगर आप ट्रेन से यात्रा कर छपरा से मुजफ्फरपुर जाने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.

क्योकि आगामी 14 से 22 अप्रैल के बीच आपने मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली 5 जोड़ी सवारी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है, वहीं मुजफ्फरपुर होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की 17 रेलगाड़ियों का मार्ग भी बदला गया है. इसके अलावे 3 जोड़ी सवारी ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है.

हालांकि सबसे ज्यादा परेशानी मुजफ्फरपुर से अपनी यात्रा प्रारंभ करने वाले यात्रियों को होगी. जिन्होंने लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा के लिए अपना रिजर्वेशन कराया है. उन्हें हाजीपुर या बछवाड़ा-बरौनी जाकर ट्रेन अपनी ट्रेन को पकड़नी होगा.

यात्रियों के परेशानी की वजह यह है कि हाजीपुर रेलखंड के रामदयालुनगर से कुढ़नी तक दोहरीकरण के लिए 15 अप्रैल से नन इंटरलॉक का काम शुरू होने जा रहा है.

पूर्व मध्य रेलवे ने 22 अप्रैल तक एनआई का काम पूरा कर लेने का दावा किया है. तय समय में काम पूरा करने के लिए मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के बीच ट्रेनों को रद्द करने, मार्ग बदलने तथा शॉर्ट टर्मिनेट करने के निर्णय पर रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है.

बरौनी ग्वालियर छपरा तो इंटरसिटी हाजीपुर से होगी वापस

11124 डाउन ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 17 से 21 अप्रैल के बीच बरौनी जंक्शन तक आने के बदले छपरा स्टेशन पर ही आकर वहीं से सेकेंडरी मेंटेनेंस के बाद 18 से 22 अप्रैल के बीच 11123 अप बन कर ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगी.

इसी तरह रक्सौल से पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली इंटरसिटी फास्ट पैसेंजर मुजफ्फरपुर-रक्सौल के बीच चलेगी.

समस्तीपुर – सीवान के बीच चलने वाली इंटरसिटी फास्ट पैसेंजर हाजीपुर से ही टर्मिनेट होगी.

सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकेंगी यह ट्रेन

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर हटिया से गोरखपुर तक चलने वाली 15027 मौर्य एक्सप्रेस, कटिहार से अमृतसर जाने वाली 15707 अप आम्रपाली एक्सप्रेस एवं काठगोदाम से हावड़ा तक जाने वाली 13020 डाउन बाघ एक्सप्रेस को 15 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच मुजफ्फरपुर एवं हाजीपुर के बीच के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक 1 मिनट का ठहराव दिया गया है.

मार्ग में बदलाव वाली रेलगाड़ियां

बरौनी-नई दिल्ली 12553 अप वैशाली सुपरफास्ट

गोरखपुर-हटिया 15028 डाउन मौर्य एक्सप्रेस 18 से 21 अप्रैल तका समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बजाय वाया शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी

नई दिल्ली-बरौनी 12554 डाउन वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 से 20 अप्रैल

बरौनी-गोंदिया 15231 अप एक्सप्रेस 18 एवं 19 अप्रैल

अमृतसर-कटिहार 15708 डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस 17 से 20 अप्रैल

हटिया-गोरखपुर 15027 अप मौर्य एक्सप्रेस 14 से 20 अप्रैल

18181 अप टाटा-छपरा एक्सप्रेस 17 से 20 अप्रैल व 18182 डाउन छपरा-टाटा एक्सप्रेस 18 से 21 अप्रैल तक

11123 अप बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 15 से 17 अप्रैल व 11124 डाउन ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 14 से 16 अप्रैल तक वाया समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर के बजाए वाया शाहपुर पटोरी होकर चलेगी

जयनगर से पटना के बीच चलने वाली 15549 अप व 15550 डाउन एक्सप्रेस 15 से 19 अप्रैल तक वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के बजाए वाया बरौनी-मोकामा-बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन होकर चलाई जाएगी

हावड़ा-काठगोदाम 13019 अप बाघ एक्सप्रेस 17 एवं 18 अप्रैल को बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते परिचालित होने के बदले वाया मोकामा-पटना-पाटलिपुत्र होते हुए चलाई जाएगी

इन पांच जोड़ी सवारी ट्रेनों को किया गया है रद्द

बरौनी- पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली 55229/ 55230

पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली 55217/ 55218 व 55215/ 55216

मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के बीच चलने वाली 55227/ 55228 सवारी ट्रेन 15 से 22 अप्रैल

वहीं 63280/ 63285 पटना-बरौनी मेमू का परिचालन 18 से 22 अप्रैल के बीच रद्द रहेगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें