बीपीएससी: पंचायती राज पदाधिकारी के अंकेक्षक पद पर चयनित हुए मांझी के बृज किशोर

बीपीएससी: पंचायती राज पदाधिकारी के अंकेक्षक पद पर चयनित हुए मांझी के बृज किशोर

Manjhi: माँझी प्रखंड के नरपलिया गाँव निवासी व साधरण परिवार से ताल्लुक रखने वाले बृज किशोर पँडित ने बीपीएससी द्वारा आयोजित पंचायती राज पदाधिकारी(अंकेक्षक) के पद पर चयनित होकर सारण जिले का नाम रौशन किया है।

उक्त पद पर चयनित होकर घर पहुँचे अपने लाडले को माता पिता व परिजनों ने फूल माला पहना कर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

बीपीएससी द्वारा अंकेक्षक पदाधिकारी के पद पर चयन होने की खबर पाकर मुहल्ले के लोगों में प्रसन्नता का माहौल है।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर के एक जुट मिल में मजदूरी करके चार वर्ष पूर्व रिटायर हुए पिता दशई पँडित तथा माता हीरा देवी को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की मदद का उन्होंने संकल्प ब्यक्त किया।

क्रिकेट खेलने में विशेष रुचि रखने वाले बृज किशोर के तीनो बड़े भाई क्रमशः सुभाष पँडित रेलवे में टेक्नीशियन, संदेश पँडित एयर फोर्स तथा राज किशोर पँडित इंडियन नेवी में कार्यरत हैं। बृज किशोर की प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय रघुनाथ गिरी के मठिया तथा फिर हलखोरी साह उच्च विद्यालय में हुई। छपरा के जय प्रकाश विश्वविद्यालय से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें