प्रेमिकाओं को नकल कराने पहुंचे मजनू परेशान, सख्ती बन रही है राह में रोड़ा

प्रेमिकाओं को नकल कराने पहुंचे मजनू परेशान, सख्ती बन रही है राह में रोड़ा

Chhapra (Kabir): इंटरमीडिए की परीक्षा छात्रों और प्रशासन दोनों के लिए चुनौती बनी हुई है. परीक्षार्थी नक़ल करने के नए तरीके ढूढ़ रहे है तो प्रशासन नक़ल को रोकने के हरसंभव कोशिशे कर रहा है. इससे नकलची परीक्षार्थियों के साथ साथ उनके अभिभावकों और शुभचिंतकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इन सब के बीच सबसे बड़ी चिंता उन मजनुओं की है जो सेंटर पर अपनी प्रेमिका को नकल कराने पहुँच रहे है. मजनुओं को समझ नहीं आ रहा कि आखिर नकल  करायी कैसे जाए. परीक्षा खत्म होने के बाद मजनुओं को प्रेमिकाओं से गाली भी सुननी पड़ रही है.   

एक प्रेमी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि वह अपनी प्रेमिका को नक़ल कराने का प्रयास कर रहा था पर प्रशासन और विद्यालय की सख्ती से कुछ भी सफल नहीं हो पाया.  परीक्षा केंद्र के बाहर दिन भर उदास बैठने के आलावे ऐसे मजनुओं को कुछ भी नहीं सूझ रहा है. 

अन्य वर्षों की तुलना इस वर्ष प्रशासनिक सख्ती का आलम यह है कि पहले ही दिन नकलची परीक्षार्थियों का बड़े पैमाने पर निष्कासन किया जा रहा है.  बिहार सरकार और सारण जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम किये गए है. सभी केन्द्रों के बाहर लगने वाले मजमे अब देखने को नहीं मिल रहे है. ऐसे में मजनुओं का परेशान होना स्वाभाविक है.  

0Shares
Prev 1 of 258 Next
Prev 1 of 258 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें