जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए महीनों से निगम के चक्कर लगा रहे लोग

जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए महीनों से निगम के चक्कर लगा रहे लोग

Chhapra: जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर शहरवासियों को स्थानीय कार्यालय के बार बार चक्कर लगाने पर रहे हैं. फिर भी भी लोगों के प्रमाण पत्र बनने में काफी देरी हो रही है. आलम यह है कि पिछले कई महीनों से नगर निगम में 500 से अधिक आवेदन पड़े हुए हैं. लेकिन जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के रजिस्टार की लापरवाही से अभी तक इनका निपटारा नहीं हो सकता है. प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने से कई लोगों का कार्य अटका पड़ा है. साथ ही साथ लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

लोगों ने मेयर से की शिकायत:

जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने को लेकर बार बार चक्कर लगा रहे एक आवेदनकर्ता ने हाल ही में जमकर हंगामा किया था. जिसके बाद उसने अफसरों की शिकायत मेयर प्रिया सिंह से भी की. इसपर संज्ञान लेते हुए मेयर प्रिया सिंह ने तुरंत जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले कर्मियों से पूछताछ की तो इसमें अफसरों की लापरवाही इसमें सामने आई.

महीनों से चक्कर लगा रहे लोग
आवेदनकर्ता के अनुसार वह बीते 4 महीनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहा है. फिरभी उसका अभी तक कार्य नहीं हुआ. जब भी पूछताछ के लिए वह आता है उसे हर बार 15 दिन बाद आने को कहा जाता है. जिससे वहां कार्य कर रहे कर्मियों से उसकी बकझक हो गयी.

गौरतलब है कि इसी वर्ष जून माह में जन्म मृत्यु रजिस्ट्रार का तबादला हो गया. जिसकी जगह डॉ फिरोज कमर को इस का प्रभार सौंपा गया है. कमर ने विभिन्न आवेदनों पर जो हस्ताक्षर किए हैं. उनका मिलान नहीं होने से सदर वीडियो में सभी आवेदनों पर रोक लगा दिया. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. जिससे लोगों में काफी नाराजगी है.

वहीं लोगों का कहना है कि रजिस्ट्रार द्वारा उनसे कागजों का एफिडेविट मांगा जाता है. जबकि इसका कोई प्रावधान नहीं है. जब भी लोग पूछताछ के लिए कार्यालय आते हैं. उन्हें यह कहकर लौटा दिया जाता है कि साहब ब्लॉक गये हैं.

इस मामले पर मेयर प्रिया सिंह ने कहा कि रजिस्ट्रार द्वारा कार्य मे लापरवाही पायी है. उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त अजय सिन्हा को इस मामले से अवगत करा दिया गया है .अब रजिस्टार पर नगर आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी.

 

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें