Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 3 नवंबर को दूसरे चरण में सारण के 10 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियाँ, चुनाव प्रचार को लेकर पूरी तरह से दम भर रही है. वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
छपरा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं डॉ विजय रानी सिंह भी चुनाव प्रचार में पीछे नहीं है, डॉ रानी हर रोज दिन भर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर जनता के साथ रूबरू हो रही हैं और वोट की अपील कर रही हैं. छपरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ विजय रानी सिंह ने कहा कि इस बार लोग दल की राजनीति से ऊपर उठकर बेहतर प्रत्याशियों को चुने का काम करेंगे.
छपरा विधानसभा से ही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं राजद के बागी नेता सुनील राय भी जमकर चुनाव प्रचार में लगे हैं, सुनील राय ने कहा कि हम राजनीतिक पार्टियों की तरह बड़ी बड़ी रैलियां नहीं कर रहे हैं बल्कि सीधे घर घर जाकर जनता से रूबरू हो रहे हैं, सुनील रहने के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ने आसान नहीं है लेकिन जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है.
इसी तरह परसा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं मैनेजर सिंह ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.