छपरा जंक्शन से होकर चलेगी ग्वालियर बरौनी समेत 4 जोड़ी नई ट्रेनें, देखें टाइम टेबल

छपरा जंक्शन से होकर चलेगी ग्वालियर बरौनी समेत 4 जोड़ी नई ट्रेनें, देखें टाइम टेबल

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा हेतु छपरा जंक्शन से होकर 4 जोड़ी और ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इसके तहत 04185/04186 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर  पूजा विशेष गाड़ी, 01033/01034 पुणे-दरभंगा पूजा विशेष, 84408/84407 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट , 84410/09 नई दिल्ली-दरभंगा द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा समेत चार नई ट्रेनों को शुरू किया जाएगा.

04185/04186 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर  पूजा स्पेशल गाड़ी का संचलन 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक किया जायेगा. इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

04185 ग्वालियर-बरौनी पूजा विशेष गाड़ी 23 अक्टूबर से 30  तक प्रतिदिन ग्वालियर से 11.45 बजे प्रस्थान डबरा, दतिया, झांसी, ऊरई, कालपी, पोखरायां, कानपुर सेन्ट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बुढ़वल, करनैलगंज, गोण्डा, मनकापुर, मसकनवां, दूसरे दिन बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, बनकटा, मैरवा, सीवान, दुरौंधा, छपरा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर, ढ़ोली, खुदीराम बोस पूसा, समस्तीपुर, दलसिंहसराय स्टेशनों पर रूकते हुए बरौनी 13.15 बजे पहुॅचेगी.

वापसी गाड़ी 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस के समय एवं रेक संरचना के अनुसार चलायी जायेगी.

वापसी यात्रा में 04186 बरौनी-ग्वालियर पूजा विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर से 01 दिसम्बर, 2020 तक तक प्रतिदिन बरौनी से 18.40 बजे प्रस्थान कर दलसिंहसराय, समस्तीपुर, खुदीराम बोस पूसा, ढ़ोली, मुजफ्फरपुर, भगवानपुर, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा, दूसरे दिन छपरा, सीवान, मैरवा, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मसकनवा, मनकापुर, गोण्डा, करनैलगंज, बुढ़वल, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर सेन्ट्रल, पोखरायां, काल्पी, ऊरई, झांसी, दतिया तथा डबरा स्टेषनों पर रूकते हुए ग्वालियर 21.15 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस के समय एवं रेक संरचना के अनुसार चलायी जायेगी. इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.

पुणे दरभंगा पूजा स्पेशल  

01033/01034 पुणे-दरभंगा पूजा विषेष गाड़ियों का संचलन निम्नवत् किया जायेगा. इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक पूजा विषेष गाड़ी 21 अक्टूबर से 25 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक बुधवार को पूणे से 16.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दरभंगा जं. 06.50 बजे पहुॅचेगी। जबकि 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक पूजा विषेष गाड़ी 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक शुक्रवार को दरभंगा से 16.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन पुणे 08.05 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी नियमित गाड़ी सं. 11033/11034 पुणे-दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस के समय एवं ठहराव पर चलायी जायेगी। इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

नई दिल्ली बरौनी सुविधा सुपरफास्ट

84408/84407 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी तथा 88410/84409 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी का संचलन निम्नवत् किया जायेगा. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

84408 नई दिल्ली-बरौनी द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2020 प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 04.15 बजे, गोरखपुर से 09.10 बजे, सीवान से 10.47 बजे, छपरा से 12.05 बजे तथा हाजीपुर से 13.12 बजे छूटकर बरौनी 15.00 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 84407 बरौनी-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी 21 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बरौनी से 19.30 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 21.17 बजे, छपरा से 22.35 बजे, सीवान से 23.42 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.30 बजेे, लखनऊ से 06.40 बजे, बरेली से 10.12 बजे तथा मुरादाबाद से 11.50 बजे छूटकर नई दिल्ली 14.50 बजे पहुॅचेगी। इस सुविधा विषेष गाडी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

नई दिल्ली दरभंगा सुविधा सुपरफास्ट

84410 नई दिल्ली-दरभंगा द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी 22 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 04.15 बजे, गोरखपुर से 09.10 बजे, सीवान से 10.47 बजे, छपरा से 12.00 बजे, हाजीपुर से 13.02 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.57 बजे तथा समस्तीपुर से 15.10 छूटकर दरभंगा 16.00 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 84409 दरभंगा-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 20.55 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 22.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.02 बजे, हाजीपुर से 23.57 बजे, दूसरे दिन छपरा से 01.10 बजे, सीवान से 02.15 बजे, गोरखपुर से 04.00 बजेे, लखनऊ से 09.00 बजे, बरेली से 12.50 बजे तथा मुरादाबाद से 14.20 बजे छूटकर नई दिल्ली 17.30 बजे पहुॅचेगी. इस सुविधा विशेष गाडी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें