छपरा: बिहार दिवस के अवसर पर मानस मंदिर के प्रागं में आयोजित विकास मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने फीता काटकर एवं दीपक प्रज्जवलित कर किया.
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के कालाजार एवं प्रतिरक्षण एवं उत्पाद विभाग के मद्य निषेध से संबंधित झांकी का अवलोकन किया. उन्होंने जिविका के झांकी का अवलोकन करते हुए पूछा कि सारण जिला में कितने जिविका समूह कार्यरत है. जिलाधिकारी को बताया गया कि 15,600 जिविका समूह कार्यरत है. उन्होंने शिक्षा विभाग के बिहार शिक्षा परियोजना एवं मध्याहन भोजन से संबंधित झांकियो का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों, कर्मियों एवं रसोईयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रसोईयों का मानदेय बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है. सरकार के निर्देशानुसार अगर किसी रसोईयां की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिजनो को 4 लाख रूपया का अनुग्रह अनुदान की राशि प्रदान की जायेगी. उन्होंने जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के झांकियों का अवलोकन करते हुए कहा कि विकसित बिहार के सात निश्चय, आर्थिक हल युवाओं के बल के अन्तर्गत, बिहार के युवाओ के लिए राज्य सरकार की मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना, बिहार स्टूडेन्ट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्य योजना, अभूतपूर्व पहल है.
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना के अन्तर्गत 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओ को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर 1,000 रूपया प्रतिमाह के दर से स्वयं सहायता भता 2 वर्षो के लिए दी जायेगी. उन्होंने कहा कि बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 12वीं अथवा समकक्ष परीक्षा उर्तीण 25 वर्ष के आयु तक के युवाओ को 4 लाख रूपया तक की क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि सारण जिला अन्तर्गत कुशल युवा योजना के तहत 15 से 25 वर्ष के युवा जो मैट्रिक अथवा इंटरमीडिएट उतीर्ण है, उन्हें हिन्दी अथवा अंग्रेजी भाषा एवं संवाद कौशल तथा बुनियादी कम्प्युटर ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जायेगा. सरकार की सभी संचालित योजनाएं प्राथमिकता के तौर पर सारण जिला में क्रियान्वित की जायेगी. किन्तु सरकार के सात निश्चय को सर्वप्रमुखता से सारण जिला में क्रियान्वित की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागो से समन्वय स्थापित कर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा तथा जनसुविधाओ को बढ़ाया जायेगा.
जिलाधिकारी ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की नीर निर्मल परियोजना, ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता परियोजना का निरीक्षण करते हुए कहा कि सारण जिला अन्तर्गत नीर निर्मल परियोजना क्षेत्र के सभी घरो को पाईप के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया जायेगा. सभी स्तरो पर भागीदारी को सुनिश्चित किया जायेगा. स्वच्छ भारत मिशन के समन्वय के साथ खुले में शौच का उन्नमूलन की दिशा में कारगर कदम उठाया जायेगा. ठोस एवं तरल कचड़ा प्रबंधन सहित वातावरण स्वच्छता की विकास के लिए कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने डीआरडीए, आरसेटी, जिला ग्रामीण अग्रणी जिला प्रबंधक, आईसीडीएस, बाल संरक्षण इकाई, महिला हेल्प लाईन, जिला उद्योग केन्द्र, नावार्ड, कृषि आत्मा एवं उद्यान विभाग, आधार, फायर सर्विस विभाग, पशुपालन मत्स्य एवं डेयरी विभाग, समाजिक सुरक्षा कोषांग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के झांकियों का निरीक्षण करते हुए अनेक दिशा निर्देश दिये.
जिलाधिकारी ने विकास मेला में लगे सरकार के विभिन्न विभागो के स्टाॅलो का निरीक्षण करने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया. सांस्कृतिक कार्यक्रम संगीत शिक्षको के द्वारा प्रस्तुत किया गया. इससे पूर्व सुबह में जिलाधिकारी ने विभिन्न विद्यालयो द्वारा निकाले गये प्रभात-फेरी का निरीक्षण किया.
इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरूण कुमार, उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर चेतनारायण राय, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी निर्मल कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शिव पंडित सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
वही संध्या में राजेन्द्र स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया.
-
दुकानों के टूटने से खड़ा हुआ रोजगार का संकट
-
नारी शक्ति वंदन: देश की महिलाओं के लिए गौरव का पल: डॉ० राहुल राज
-
खनुआ नाला पर बनी दुकानों पर चला बुलडोजर, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी रहे मौजूद
-
रिविलगंज के पौहारी बाबा मठ से हनुमान जी की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति चोरी
-
Rotract Club of Saran City के पदस्थापन समारोह का हुआ आयोजन
-
एशिया का किंग कौन? एशिया कप फाइनल पर विशेष
-
एशिया का किंग कौन? एशिया कप फाइनल पर विशेष
-
इसुआपुर में आयोजित हुआ महावीरी झंडा मेला, #Saran #Chhapra @ChhapraToday
-
इसुआपुर में हुआ महावीरी झंडा मेला, बिहार के कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय भी हुए शामिल
-
जिलाधिकारी से बालिका ने किया सवाल, सिविल सेवक बनने के लिए क्या करना होगा?