छपरा: बिहार दिवस के अवसर पर फैक्ट स्किल (बिहार कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र) में शिक्षकों एवँ छात्रों ने केक काटकर बिहार दिवस मनाया, साथ ही साथ “बिहार राज्य में कौशल की जरुरत” विषय पर एक डिबेट का भी आयोजन किया गया.
फैक्ट स्किल के निदेशक चन्दन कुमार ने बिहार दिवस पर सभी छात्र छात्राओं एवं बिहार वासियो को बिहार दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बिहार देश में सबसे ज्यादा टैलेंट को पैदा करता है, वर्तमान समय में बिहार ने काफी उन्नति किया है लेकिन यहाँ के युवाओं में कौशल विकास की काफी जरुरत है. अगर युवा कौशल से परिपूर्ण होंगे तो युवाओं के आगे बढ़ने की गति बढ़ जायेगी.
कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में बिहार का माहौल पहले से काफी सकरात्मक है, इस माहौल में कार्य करना काफी बेहतर है. एकेडमिक काउंसलर प्रगति ने कहा कि बिहार ने वर्तमान समय में स्किल के क्षेत्र में भी काफी तरक्की किया है, बिहार सरकार ने युवाओं को कुशल करने के लिए “कुशल युवा कार्यक्रम” की भी शुरुवात किया है.
इस अवसर पर शिक्षिका शेफाली श्रेया, पूजा प्रजापति, मोनू, विकास एवमं कई छात्र और छात्राओं ने भी इस विषय पर अपने विचारो को रखा. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राए मौजूद थे.