छपरा: बिहार दिवस के अवसर पर शहर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार संध्या में राजेन्द्र स्टेडियम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.
कवि सम्मलेन में ख्याति प्राप्त कवियों ने शिरकत किया. जिनमे मुख्य रूप से कवि अमित अनपढ़, शिखा मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति दी. कवि सम्मेलन को सुनने के लिए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अनुसुइया रण सिंह साहू, प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित थे.
इससे पहले कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. जिसमे विभिन्न एकल प्रस्तुतियों के साथ साथ स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये.