Chhapra: शहर के साहेबगंज चौक पर बुधवार की रात भरत मिलाप का आयोजन हुआ. भरत मिलाप के दौरान चौदह साल के बनवास से लौटे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने जैसे ही अनुज भरत को गले लगाया सबकी आंखें छलक पड़ी. इस दौरान मौजूदा लोगों ने आरती उतार कर स्वागत किया. भरतमिलाप के दौरान जागरण व नृत्य नाटिका का भी आयोजन किया गया था. सोनारपट्टी से निकला भगवान श्री राम की शोभा यात्रा का नगर के सभी मंदिरों में स्वागत हुआ.
बताते चलें कि वाल्मीकि रामायण के उत्तर काण्ड के अनुसार भरत मिलाप का पर्व मनाया जाता है. इस त्यौहार को भरत मिलाप इसलिए कहा जाता है क्योंकि भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास उपरांत अयोध्या वापिस लौटे थे और अपने भाई भरत से गले मिले थे.