छपरा में ऑडिटोरियम-सह-आर्ट गैलरी का होगा निर्माण, मिली स्वीकृति

छपरा में ऑडिटोरियम-सह-आर्ट गैलरी का होगा निर्माण, मिली स्वीकृति

Chhapra: राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के प्रागंण में अत्याधुनिक प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी निर्माण हेतु कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा 13 करोड़ 73 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के प्रयास से इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. अत्याधुनिक भवन दो तल का रहेगा. जिसमें भूतल पर 600 लोगों के बैठने हेतु Sloping Seating की व्यवस्था रहेगी. इसमें 40 x 50 फीट का स्टेज सहित 2 VIP Lounge रहेगा तथा पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग Green Room बनाया जायेगा. इसके साथ ही ऊपरी तल पर समान आकार का ऑडिटोरियम तथा स्टेज रहेगा, जिसमें 126 x 32 फीट का अलग से आर्ट गैलरी भी बनाया जायेगा.

उक्त भवन का निर्माण कार्य संपन्न होने के उपरान्त इसका बहुद्देषीय उपयोग होगा.

जिलाधिकारी लगभग 1-1.5 वर्षों से उक्त भवन के निर्माण हेतु लगातार प्रयत्नशील थे तथा विभाग से स्वीकृति प्रदान कराने हेतु उनके द्वारा बराबर विभाग से संपर्क किया जा रहा था, जिसके कारण अंततः विभाग द्वारा संदर्भित भवन के निर्माण कार्य हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. बहुत जल्द संदर्भित निर्माण कार्य हेतु निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.

इसके साथ ही उक्त प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी भवन के बगल में विद्यालय परिसर में ही खेल भवन-सह-व्यायामशाला भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, जो इस वर्ष के अंत तक छपरावासियों के लिए सर्वसुलभ करा दिया जायेगा.

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा सारण जिलावासियों एवं खेल प्रेमी युवाओं की बहुप्रतीक्षित मांग के परिप्रेक्ष्य में राजकीय बालिका विद्यालय, छपरा के परिसर में ही विश्वस्तरीय मल्टी स्पोर्टस इंडोर स्टेडियम के निर्माण हेतु 15 करोड़ 97 लाख की राशि के प्राक्कलन की तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर प्रधान सचिव, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना को प्रशासनिक स्वीकृति हेतु भेज दिया गया है, जिसपर विभागीय स्तर से कार्रवाई की जा रही है तथा प्रशासनिक स्वीकृति के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की दिशा में अतिशीघ्र कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है.

उक्त तीनों महत्वपूर्ण अत्याधुनिक संरचनाओं के निर्माण हो जाने से जहॉं जिले की सुंदरता बढ़ेगी वहीं युवाओं को भी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा प्र्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें