कोरोना काल में छपरा के अशोक अलंकार ने बांटे 5 हजार लोगों के लिए राशन व 13 हजार मास्क

Chhapra: कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए काफी लोग आगे आकर सहायता की है. देश में जब लॉक डाउन लागू हुआ उसके बाद छपरा के अशोक अलंकार द्वारा  5000 से ज्यादा जरूरतमंदों के लिए राशन वितरण करने का कार्य किया गया. शहर के सोनार पट्टी स्थित अशोक अलंकार के अरुण गुप्ता ने बताया कि कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान 13 हजार मास्क का वितरण किया गया है. इसके अलावा जगह-जगह जाकर जरूरतमंदों को राशन दिया गया. जब लॉक डाउन हुआ तो गरीब लोग भोजन की समस्या से जूझ रहे थे. ऐसे लोगों को राशन देकर सहायता की गई. अशोक अलंकार द्वारा राशन वितरण का अभियान मई तक चला

लॉक डाउन लागू हुआ उसके बाद अशोक अलंकार द्वारा छपरा शहर से लेकर आसपास के गांवों में भी राशन वितरण किया गया. इसके अलावा लोगों को मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया था. ताकि संक्रमण से भी बचाया जा सके. इस पहल जिसमें युवा क्रांति रोटी बैंक के सहयोग से शहर तथा गांवों में जरूरतमंदों को राशन वितरण किया गया. लोगों को चावल, आटा, आलू, नमक, तेल, साबुन, आदि सामग्री का वितरण किया गया. जिसके बाद अशोक अलंकार के इस पहल को काफी सराहना मिल रही है.

अशोक अलंकार के अश्वनी गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन में जब सभी का व्यवसाय बंद था तो हम लोगों ने समय निकालकर जरूरतमंदों की सहायता की. यही नहीं छपरा की कई अन्य व्यपारियों ने अपने अपने स्तर से आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता की.

0Shares
A valid URL was not provided.