Chhapra: जदयू द्वारा शहर के पटेल छात्रावास मे पार्टी के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के अध्यक्षता मे बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह धूम धाम से मनाई गई. जयंती समारोह के मुख्य अतिथि पार्टी के राज्य सभा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा साहब के सपनो को बिहार मे सर्वप्रथम महिला को एवं महादलित अती पिछड़ा समाज को आरक्षण लागू कर पूरा किया और भ्रष्टचार के खिलाफ संविधान मे दर्ज प्रावधनों के अनुरूप इसे सख्ती से लागू किया.
उन्होंने कहा कि बाबा साहब चहते थे कि समाज के अंतिम व्यक्ति के हाथ मे सत्ता की बागडोर हो. नीतीश कुमार ने बिहार के सभी कमजोर पिछड़ा एवं दलित महादलित वर्गों के लिये लोक शिकायत निवारण कानून बनाया.
जयंती समारोह मे वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र प्रताप, राघव प्रसाद, ब्रज किशोर सिंह, लालन देव तिवारी, दिनेश सिंह, संतोष महतो, रहीम राइन, पशुपति नाथ पटेल, बल्मीकि पाठक, जयप्रकाश यादव, ओम नाथ भरती, कुसुम रानी, चन्र्भुष्न पंडित, ईश्वर राम, केशवर नट, लियाकत अली, रेखा कुशवाहा, बसंती देवी, लल्मुनी देवी, इम्तेयज परवेज़ इत्यादि उपस्थित थे.