छपरा के रास्ते अम्बाला कैंट-कटिहार-अम्बाला कैंट होली विशेष गाड़ी का संचलन

छपरा के रास्ते अम्बाला कैंट-कटिहार-अम्बाला कैंट होली विशेष गाड़ी का संचलन

छपरा के रास्ते अम्बाला कैंट-कटिहार-अम्बाला कैंट होली विशेष गाड़ी का संचलन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04540/04539 अम्बाला कैंट-कटिहार-अम्बाला कैंट होली विशेष गाड़ी का संचलन अम्बाला कैंट से 21 मार्च, 2024 को तथा कटिहार से 23 मार्च, 2024 को एक फेरे हेतु किया जायेगा।

04540 अम्बाला कैंट-कटिहार विषेष गाड़ी 21 मार्च, 2024 को अम्बाला कैंट से 20.25 बजे प्रस्थान कर बराड़ा से 20.52 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 21.12 बजे, सहारनपुर से 21.45 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.55 बजे, बरेली से 02.27 बजे, शाहजहाॅपुर से 03.38 बजे, सीतापुर से 06.10 बजे, गोण्डा से 09.25 बजे, बस्ती से 10.42 बजे, गोरखपुर से 12.55 बजे, छपरा से 16.05 बजे, हाजीपुर से 17.40 बजे, बरौनी से 19.40 बजे, बेगूसराय से 20.02 बजे, खगड़िया से 20.42 बजे, मानसी से 21.02 बजे, तथा नौगछिया से 22.05 बजे छूटकर कटिहार 23.45 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04539 कटिहार-अम्बाला कैंट होली विशेष गाड़ी 25 मार्च, 2024 को कटिहार से 04.00 बजे प्रस्थान कर नौगछिया से 05.02 बजे, मानसी से 09.04 बजे, खगड़िया से 06.26 बजे, बेगूसराय से 07.13 बजे, बरौनी से 08.10 बजे, हाजीपुर से 10.05 बजे, छपरा से 12.40 बजे, गोरखपुर से 15.50 बजे, बस्ती से 18.00 बजे, गोण्डा से 20.55 बजे, सीतापुर से 23.40 बजे, दूसरे दिन शाहजहाॅपुर से 00.20 बजे, बरेली से 01.30 बजे, मुरादाबाद से 03.25 बजे, सहारनपुर से 06.40 बजे, यमुनानगर जगाधारी से 07.12 बजे तथा बराड़ा से 07.42 बजे छूटकर अम्बाला कैण्ट 09.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर. के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares
Prev 1 of 238 Next
Prev 1 of 238 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें