एडमिट कार्ड नही मिला, छात्रों ने कुलपति से लगाई गुहार, देर रात हुआ जारी

एडमिट कार्ड नही मिला, छात्रों ने कुलपति से लगाई गुहार, देर रात हुआ जारी

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में गुरुवार से शुरू हो रही स्नातक की लंबित परीक्षा का एडमिट कार्ड नही मिलने से परेशान छात्र देर रात तक जेपीयू मे जमे रहे.

मामला रामजयपाल कॉलेज का है जहां के छात्रों के चालान कटने के बाद भी बुधवार को एडमिट कार्ड नही मिलने के बाद कुलपति से गुहार लगाई. कुलपति ने महाविद्यालय के प्राचार्य से जबाब तलब किया जिसमें प्राचार्य ने रिकॉर्ड ना होने की बात कही जबकि सभी छात्रों ने परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरकर चालान भी कटवाया है.

कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने महाविद्यालय को दोषी मानते हुए इसे घोर लापरवाही और उपेक्षापूर्ण कार्य बताया है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण, अनुशासनहीनता बताते हुए छात्रों की मदद करने की बात कही. कुलपति के हस्तक्षेप के बाद छात्रों को एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया देर रात तक चली. इस दौरान कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक विश्वविद्यालय में मौजूद थे. जिसके बाद विश्वविद्यालय में मौजूद कुछ छात्रों को एडमिट कार्ड दिए गए. वही बाकी को कल उपलब्ध कराने की बात कही गयी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें