Chhapra: स्थानीय जगदम महाविद्यालय स्थित क्षत्रिय छात्र निवास में महाराणा प्रताप की जयंती को धूम धाम से मनाया गया. राजपूत करनी सेना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सारण जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से जुटे सैकडों कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में करनी सेना के प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए.
उन्होंने सरकार से शहर के नेवाजी टोला और विष्णुपुरा में महाराणा प्रताप और वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थापित करने तथा 9 मई को स्वाभिमान दिवस के रूप में घोषित करने की मांग की.
इस मौके पर रमाकांत डब्लू, शैलेन्द्र सिंह, विशाल सिंह राठौर, अजित सिंह, धनञ्जय सिंह तोमर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.