Chhapra: शहर से सटे दियारा इलाके में देसी शराब की भठ्ठीयों को पुलिस ने ध्वस्त किया है.
पुलिस ने शहर के दक्षिणी छोर स्थित नगर थाना, भगवान बाजार थाना और रिविलगंज थानाक्षेत्र के तेलपा, दिलियारहीमपुर स्थित दियारा इलाके में छापेमारी कर लगभग 5 हज़ार लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को नष्ट किया गया. इस दौरान सौ लीटर शराब जब्त किया गया. वही 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सूबे में शराबबंदी के बाद पुलिस लगातार शराब के अवैध व्यापार में जुटे लोगों के खिलाफ अभियान चलाये हुए है. बावजूद इसके इस व्यवसाय में लोग अब भी जुटे है. पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की जाती है पर व्यवसाय करने वालों में पुलिस का कोई खौफ नहीं दीखता वे पुनः इस कार्य में जुट जाते है.