राष्ट्रीय छात्र दिवस पर पाँच हजार वृक्ष लगाएंगे ABVP के कार्यकर्ता: निखिल रंजन

राष्ट्रीय छात्र दिवस पर पाँच हजार वृक्ष लगाएंगे ABVP के कार्यकर्ता: निखिल रंजन

Chhapra: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद, छपरा इकाई कि एक बैठक छपरा के स्थानीय गंगा सिंह कॉलेज में संपन्न हुआ। यह बैठक मुख्य रूप आगामी 9 जुलाई विधार्थी परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर बिहार प्रदेश द्वारा आयोजित कार्यक्रम “मिशन आरोग्य संजीवनी” कि तैयारी को लेकर आयोजित किया गया।

विशेष रूप से दो दिनों के प्रवास पर आए अभाविप के क्षेत्र संगठन मंत्री श्रीमान निखिल रंजन जी ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम के संदर्भ में कहा कि जिस प्रकार से कोरोना जैसे भीषण महामारी में अभाविप के हर एक छोटे-से-छोटे इकाईयों में कार्यकर्ताओं ने नर सेवा-नारायण सेवा का भाव लेकर हर प्रकार से अपने सुविधानुसार सेवा-कार्य हुआ है, ओर जिस समय लोग अपने घरों से निकलने में परहेज कर रहे थे, लोग डरे-सहमे थे वैसे समय में अभाविप “मिशन आरोग्य रक्षक” जैसे कार्यक्रम के माध्यम से गांव-गांव जाकर हरएक कार्यकर्ता पीपीकिट पहनकर लोगों का टेंपरेचर, ऑक्सीजन लेवल मापना व जरूरतमंद को दवाई उपलब्ध कराने का प्रयास हुआ, वैक्सीन को लेकर जिस प्रकार से जनजागरण अभियान चलाकर लोगों में एक सकारात्मक वातावरण तैयार करने का जो साहसिक प्रयास हुआ है वो वास्तव में सराहनीय है। ऐसे महामारी के समय मानव जीवन पर जो संकट उत्पन्न हुआ वो भी भुलाया नहीं जा सकता। लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन का भी महत्व समझ में आने लगा। जिस प्रकार से नित्य-दिन मनुष्य अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए वायु प्रदूषित कर रहे है, पेड-पौधै काटे जा रहे है इससे प्रकृति पर संकट गहराता जा रहा है। ऐसे में अभाविप का युवा भला कैसे चुप बैठ सकता है। इसीलिए अभाविप ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर 9 जुलाई से 15 जुलाई तक “मिशन आरोग्य संजीवनी” अभियान वृहद पैमाने पर चलाने कि योजना बनाई गई है। इस अभियान के तहत हमारे प्रिय छात्र-छात्राओं व कार्यकर्ताओं द्वारा लाखों वृक्षों को रोपित कर प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया जाएगा। वृक्ष मुक्त प्रकृति में बहार लाकर प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन सुनिश्चित कर मौसम परिवर्तन के दुष्प्रभावों से हमारी रक्षा करते हैं, वहीं चारों ओर हरियाली बिखेरकर नैसर्गिक सौंदर्य का आत्मिक एहसास भी करवाते हैं । हम सब पूरे उल्लास के साथ व्यापक रूप से इस अभियान में सहभागिता कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और इसे जन-जन का अभियान बनाकर धरती माँ के पर्यावरण की रक्षा करें।
साथ ही बैठक में उपस्थित विश्वविद्यालय प्रमुख प्रा. राजेश सिंह, विश्वविद्यालय संयोजक रवि पांडेय, विभाग संयोजक बंशीधर कुमार, नगर उपाध्यक्ष डॉ हरिकेश यादव, डॉ राजश्री, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रितेश रंजन, विष्णु तिवारी, जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, गोपालगंज जिला संयोजक अनीश कुमार, जिला संयोजक रजनीकांत सिंह, यशवंत कुमार, देव कुमार, निशांत कुमार, घनश्याम कुमार तिवारी, प्रकाश कुमार बादल, मयंक कुमार, रविशंकर चौबे, नगर मंत्री प्रशांत सिंह, सह मंत्री अमर पांडेय, नीरज यादव, रितेश प्रकाश, अनु शर्मा मधु शर्मा, सुजाता कुमारी आदि उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें