6, 7 एवं 8 दिसंबर को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का होगा आयोजन

6, 7 एवं 8 दिसंबर को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का होगा आयोजन

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के सफल संचालन हेतु समितियों का हुआ गठन

समितियों को आवंटित कार्यों का ससमय गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित करने के दिये गये निदेश

Chhapra:  राज्यस्तरीय युवा महोत्सव 6 दिसंबर से 8 दिसंबर 2023 के बीच आयोजित किया जाना है। जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि निदेशक, सांस्कृतिक कार्य, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निदेशानुसार आयोजन किया जाएगा। जिसमें बिहार राज्य के सभी जिलों के चयनित प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार / दलों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में लगभग 1500 से 2000 लगभग कलाकारों की भागीदारी संभावित है राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु सारण जिला में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव का आयोजन कर समूह गायन समूह लोकनृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वक्तृता (हिन्दी, अंग्रेजी) इत्यादि विधाओं की प्रतियोगिता में चयनित युवाओं को राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने हेतु भेजा जाएगा।।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि तीन दिवसीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु वरीय पदाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न समितियों का गठन कर उन्हें सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु महत्वपूर्ण निदेश दिये गये है। आयोजन समिति के सफल आयोजन एवं संचालन। हेतु अपर समाहर्ता, सारण, छपरा को वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। निदेशक, लेखा प्रशासन स्वनियोजन, डी०आर०डी०ए०, सारण छपरा को प्रभारी पदाधिकारी एवं जिला नजारत शाखा, सारण, छपरा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। आयोजन समिति द्वारा राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2023 के आयोजन हेतु कार्ययोजना प्रारूप तैयार कर योजना के अनुसार उत्सव के सफल क्रियान्वयन का अनुश्रवण करना है।

निदेशानुसार राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2023 के उद्घाटन का कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ ससमय पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया है। उद्घाटन समारोह में स्वागत गान की तैयारी एवं व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। स्वागत गान / नृत्य की प्रस्तुति हेतु लोक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति की व्यवस्था जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस. सारण छपरा करायेंगी।

निबंधन सह आवासन समिति के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सारण, छपरा को बनाया गया है जबकि जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सारण छपरा इस समिति के नोडल पदाधिकारी होंगे। निबंधन सह आवासन समिति राज्यस्तरीय युवा उत्सव में आने वाले महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग स्थानों पर आवासन की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे प्रतिभागियों के निबंधन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियों ससमय पूर्ण कर लेने हेतु समिति को निदेशित किया गया है। इसके अलावे इस समिति के अन्य दायित्वों की जानकारी दे दी गयी है।

भोजन समिति भोजनादि, पेयजल की व्यवस्था में विशेष सतर्कता के साथ सुनिश्चित करेंगे कि भोजन सुपाच्य, स्वच्छ एवं गुणवतापूर्ण हो तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि नास्ता, लंच एवं डिनर इत्यादि निर्धारित मीनू के अनुसार हो। सभी आवासन स्थलों पर एक ही तरह का भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। प्रतिभागियों को भोजन कूपन के माध्यम से दी जाएगी।

राज्यस्तरीय युवा उत्सव-2023 में आने वाले पदाधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रतिभागियों के लिए आमंत्रण, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान करने लिए इस समिति का गठन किया गया है साथ ही पुरस्कार वितरण हेतु पुरस्कार स्वरूप अवार्ड एवं शील्ड का उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। परिवहन समिति राज्यस्तरीय युवा उत्सव में जाने वाले एवं प्रतिभागियों को आवासन स्थल तक आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था जिला परिवहन पदाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा की जाएगी। ये इस समिति के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा उनके सहयोग हेतु सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक एवं जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी रहेंगे।

राज्यस्तरीय युवा उत्सव के आयोजन शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न करने हेतु विधि-व्यवस्था समिति का गठन किया गया है जिसके वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता राजस्व सारण, छपरा होंगे जबकि अनुमंडलाधिकारी, सदर छपरा को इस समिति का नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सारण, छपरा, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण, छपरा पुलिस निरीक्षक, नगर थाना छपरा, जिला खनन पदाधिकारी, सारण, छपरा सदस्य बनाया गया है। समिति के दायित्व की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में काफी संख्या में पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों की भागीदारी होगी। फलत सभी आवासन एवं कार्यक्रम स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की जाएगी। आवसन स्थल पर रात्रि में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी तथा दिन एवं रात्रि में शहर में सतत् एवं सघन पुलिस गश्ती की जाएगी।

मीडिया समिति राज्यस्तरीय युवा उत्सव सफल आयोजन एवं संचालन हेतु मीडिया समिति का गठन किया गया है।जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सारण, छपरा एवं जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, सारण, छपरा इस समिति में रहेंगे। इस समिति का दायित्व राज्यस्तरीय युवा महोत्सव, 2023 के सफल आयोजन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करना है।

विद्या प्रतियोगिता आयोजन समिति राज्यस्तरीय युवा उत्सव के सफल संचालन हेतु विधा प्रतियोगिता आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सारण, छपरा होगे जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, छपरा नोडल पदाधिकारी बनाये गये है। इसके अलावे अन्यान्य समिति का गठन किया गया है। समिति के सभी वरीय/नोडल पदाधिकारी को अपने-अपने समिति से सम्बद्ध पदाधिकारियों के दायित्व का निर्धारण करते हुए आवश्यक कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश जिलाधिकारी महोदय के द्वारा दिया गया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें