Chhapra: जिलाधिकारी डाॅ नीलेश रामचन्द्र देवरे ने अपने कार्यालय कक्ष से सभी अंचलाधिकारी, सीडीपीओ और पीओ (मनरेगा) के साथ गुरूवार को वीडियों काॅफेंसिंग की और प्रखंडवार भवनहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक प्रखंड में 40 से 50 आँगनबाड़ी केन्द्रों के भवन का निर्माण मनरेगा मद से इस माह शुरु कराने का निदेश दिया।

पूरे जिले में करीब 800 आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवनों का निर्माण इसी माह में मनरेगा से शुरू होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भवनहीन आँगनबाड़ी केन्द्र हैं, उसकी प्रखंडवार सूची सभी अंचलाधिकारी और पीओ मनरेगा को उपलब्ध कराएं। सूची के अनुसार जहां भूमि अभी तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है, वहां के लिए भूमि की खोज संबंधित पंचायत रोजगार सेवक और आंगनवाड़ी सेविका संयुक्त रुप से पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर करेंगे। इसकी जानकारी पीओ मननेगा को देंगे। पीओ मनरेगा अंचलाधिकारी से बात कर इसका एनओसी प्राप्त करेंगे।

