जिले में 58 प्रतिशत हुआ मतदान, मढ़ौरा में सबसे अधिक 64 प्रतिशत मतदान

जिले में 58 प्रतिशत हुआ मतदान, मढ़ौरा में सबसे अधिक 64 प्रतिशत मतदान

छपरा: जिले की दस विधानसभा सीटों पर वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी.  जिले के लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. मतदान संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी एवं एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता की.

SONY DSC
प्रेस वार्ता करते जिलाधिकारी एसपी 

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि सारण के सभी दस सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में विधान सभा चुनाव संपन्न हुआ. लोगों ने निडर होकर मतदान किया. कही से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. मतदाताओं ने बिना किसी बाधा के मतदान किया.

जिले में कुल 58.29 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछली बार हुए विधान सभा चुनाव की तुलना में इस बार 5 प्रतिशत वोटों का इजाफा हुआ है. आम वोटरों में मॉडल मतदान केंद्र आकर्षण का केंद्र बना रहा साथ ही प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाता को ‘My first vote’ सर्टिफिकेट दिया गया. सभी दस विधान सभा क्षेत्र के लिए मतगणना 8 नवम्बर को जय प्रकाश इंजिनीरिंग कॉलेज में संपन्न होगी.   वहीँ सारण के पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ है. सभी बूथों पर अर्ध्द सैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने भयमुक्त वातावरण में उत्साहपूर्वक मतदान किया. चुनाव संपन्न होने के बाद EVM मशीन को प्रशासन की निगरानी में जय प्रकाश इंजिनीरिंग कॉलेज में बनाये गए  वज्र गृह में रखा जायेगा.

देखें सारण के किस विधानसभा क्षेत्र पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान

113-एकमा 54.94
114-मांझी 57.31
115-बनियापुर 57.56
116-तरैया 57.32 
117-मढ़ौरा 63.71 
118-छपरा 57.87
119-गरखा 59.81
120-अमनौर 56.62
121-परसा 60.22
122-सोनपुर 57.62

5:00 PM- खत्म हुआ तीसरे चरण का चुनाव  

3:00 PM- जिले में मतदान का प्रतिशत 48 प्रतिशत पहुंचा. 

2:30 PM-शाम होते ही एक बार फिर मतदाता बड़ी बड़ी लाइनों में लग कर मतदान को पहुँच रहे है।

वोट देने जाती महिलाएं
वोट देने जाती महिलाएं

1:20 PM- सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन का भी किया जा रहा है  इस्तेमाल आसमान से की ज रहीं मतदान केन्द्रों की निगरानी .

आसमान से निगरानी करता ड्रोन .
आसमान से निगरानी करता ड्रोन .

1:10 PM- शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान जारी रखने के लिए  कंट्रोल रूम से जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी पल पल की खबर पर बनाय हुए है नज़र.

कंट्रोल रूम से चुनाव के हर एक पहलु पर नज़र रखते कर्मचारी
कंट्रोल रूम से चुनाव के हर एक पहलु पर नज़र रखते कर्मचारी

 

1:05 PM- मतदान ख़त्म  होने में चार घंटों से भी काम का वक्त रह गया है फिरभी मतदाता लम्बी कतार में लगकर अपनी बारी का कर रहे इंतज़ार.  सारण जिले में शांतिपूर्ण  ढंग से  मतदान जारी .

मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए खड़े मतदाता
मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए खड़े मतदाता

1:00 PM- सारण जिले में 1 बजे तक 38 फिसिदी वोटिंग

12:00 PM- छपरा विधानसभाक्षेत्र  में 12 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान.

12:00 PM- बिहार विधानसभा क्षेत्र के तीसरे चरण की वोटिंग ज़ारी है ,जिसमे महिलाएं भी बढ़-चढ़ के हिस्सा ले रहीं हैं .वे अपने  काम- काज छोर कर मतदान केन्द्रों की ओर मतदान करने जा रहीं हैं.

वोट करने के लिए कतार में खरीं महिलाएं
गुदरी बूथ पर वोट करने के लिए कतार में खड़ीं महिलाएं

 

11:30 AM- बूथ संख्या 211 विशेश्वर सेमिनरी में वरिष्ठ मतदाता का नाम डिलीट होने से वोट देने से हुए वंचित.

वोट न दे पाने से निराश हो वापस घर जाते मतदाता
वी सेमिनरी बूथ से वोट न दे पाने से निराश हो वापस घर जाते मतदाता

बूथ संख्या 211 विशेश्वर सेमिनरी स्कूल पर मतदान करने पहुंचे वृद्ध दंपत्ति  वोटर लिस्ट में नाम काट दिए जाने से वोट नहीं दे सके. 85 वर्षीय चन्द्र भूषण सिंह अपनी पत्नी राम कुमारी सिंह के साथ सुबह 10 बजे मतदान केंद्र पहुँच लाइन में लग कर वोट डालने पहुंचे जहाँ मतदान अधिकारीयों ने उनका नाम लिस्ट में ना होने की बात कही.

11:00 AM- सारण जिले में 11 बजे तक 23.94 फीसदी वोटिंग.

11:00 AM- चुनाव में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल रूम से सभी मतदान बूथों की निगरानी की जा रही .निगरानी में ड्रोन और  वायुसेना के हेलीकाप्टर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है .

 

कंट्रोल रूम से मतदान की निगरानी करते अधिकारी
कंट्रोल रूम से मतदान की निगरानी करते अधिकारी

10:00 AM-  सुबह 9 बजे तक सारण में मतदान का प्रतिशत 10.29 दर्ज किया गया.

9:30 AM- वोट को ले बुजुर्ग भी निभा रहे इस खास पर्व में भागीदारी.

9:20 AM- ये नज़ारा है बूथ संख्या 141 का जहाँ सुबह से  बड़ी संख्या में लोग कतारबद्ध होकर अपने मतदान का इंतज़ार कर  रहे हैं.

मतदान करने को लम्बी कतार में खरे मतदाता
मतदान करने को लम्बी कतार में खड़े मतदाता

9:00 AM-  मतदान को ले महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा.

8:30 AM- बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव में सारण जिले में 8:00 बजे तक वोटिंग प्रतिशत  5.43% दर्ज किया गया.

8:20 AM- छपरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 142 पर EVM ख़राब होने से आधे घंटे देरी से  शुरू हुआ मतदान.

8:10 AM- छपरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 216 गंगा सिंह कॉलेज का EVM ख़राब, मतदान बाधित.

8:00 AM- हेलीकाप्टर से हो  रही निगरानी ,सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त.

8:05 AM- मतदान करने पर मतदाताओं को मिल रहा मतदान सर्टिफिकेट.

मतदान सर्टिफिकेट के साथ युवा
मतदान सर्टिफिकेट के साथ युवा

 

7:05 AM- बूथ संख्या 252 पर पहले वोटर राहुल कुमार ने किया मतदान.

बूथ संख्या 252 पर सबसे पहला मतदाता
बूथ संख्या 252 पर सबसे पहला मतदाता

6:45 AM– वोटिंग के लिए मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की मतदान केन्द्रों पर  लगी कतार.

छपरा विधान सभा के बूथ संख्या 252 पर लाइन में खड़े मतदाता
छपरा विधान सभा के बूथ संख्या 252 पर लाइन में खड़े मतदाता
0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें