बिहार विस चुनाव: तीसरे चरण में 6 जिलों की 50 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

पटना:  बिहार विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 6 जिलों के 50 विधान सभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस चरण में सारण, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, पटना और वैशाली जिलों के विधान सभा सीटों के प्रत्याशियों की किश्मत EVM में बंद हो गयी. तीसरे चरण में सारण जिले के 10, नालंदा जिले के 7, पटना जिले के 14, भोजपुर जिले के 7, वैशाली जिला के 8 और बक्सर जिले के 4 विधान सभा सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण कुल 808 प्रत्याशी मैदान में है.

404 मॉडल बूथ बनाये गए:

तीसरे चरण के चुनाव में सारण में 201, वैशाली में 100, नालंदा में 36, पटना में 25, भोजपुर में 26 और बक्सर में 16 मॉडल बूथ बनाये गए है.

सुरक्षा बलों की 1107 कम्पनी की हुई तैनाती:

इस चरण में सुरक्षा के लिए चुनाव केन्द्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के 1107 कंपनियों को लगाया गया है. वहीँ मतदान के लिए 75 हज़ार 149 कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है.

1909 बूथ नक्सल प्रभावित:

इस चरण में 1909 बूथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में है. जिनमे सारण में 219, वैशाली में 354, नालंदा में 226, पटना में 671, भोजपुर में 325 और बक्सर के 114 शामिल है. इस सभी बूथों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए है.

कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा है:

भाजपा–34 

जदयू–18 

राजद–25

कांग्रेस–07

लोजपा–10

रालोसपा–02

हम–04

भाकपा–19

माकपा–07

बसपा–47

राकांपा–02 सीटों पर चुनाव लड़ रही है

0Shares
A valid URL was not provided.