Reported by: Surabhit Dutt/Kabir
Chhapra: जिले में पिछले दिनों बढ़ी वाहन चोरी की घटना के मद्देनजर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग चलाया जा रहा है. पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने पांच बाइक के साथ वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वही उनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस, तीन मोबाइल, चार मास्टर चाबी बरामद किये है.
नगर थाना ने आयोजित प्रेस वार्ता में हर किशोर राय ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान दरियापुर थाना अंतर्गत बेला रेल फैक्टरी के नयागांव जाने वाले रास्ते में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली बरामद किया गया. गिरफ्तार मढ़ौरा थाना अंतर्गत विक्रमपुर गाँव निवासी दीपू कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर दरियापुर थाना क्षेत्र के सामन चौक गाँव से दरोगा राय को एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि डोरीगंज थाना के एस्ट बलुआ गाँव से साहिल कुमार को दो चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया तथा छपरा कचहरी स्टेशन से एक बाइक बरामद किया गया.
पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार इस तरह की कार्यवाई जा रही है. उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील किया की लोग चोरी की गाड़ी नही खरीदें. प्रेस वार्ता में SDPO अजय कुमार सिंह, नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद थे.