40वी वाहिनी एसएसबी ने बच्चों में बांटा राष्ट्रीय ध्वज, बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाल मनाया गया अमृत महोत्सव
Chhapra: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 40वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन नया गांव में स्कूली बच्चों के द्वारा किया गया.
40 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट सुवर्णा सजवान के दिशा निर्देश में नया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी बुजुर्ग में बच्चों द्वारा प्रभाफेरी निकाली गई. इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी कुमार राजीव रंजन द्वारा बच्चों के बीच राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का वितरण किया गया. साथ ही बच्चों को हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी देते हुए अपने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज को 13 से 15 अगस्त तक लगाने की बात बताई गई.
इस अवसर पर 40वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ साथ स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.