बिहार में तिरंगे की जबरदस्त मांग, जमकर हो रही खरीदारी

बिहार में तिरंगे की जबरदस्त मांग, जमकर हो रही खरीदारी

पटना: आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज लगाने का लक्ष्य है। इसका व्यापक असर पटना सहित पूरे प्रदेश दिख रहा है। इसकी वजह से तिरंगे की बिक्री कई गुना बढ़ गई है।

ग्राहकों के अनुसार तिरंगे का स्टॉक करना व्यापारियों के लिए काफी मुश्किल हो गया हैं। बोर्डिंग रोड कदमकुंआ फ्रेजर रोड एग्जीबिशन रोड डाक बंगला के दुकानदारों ने बताया कि दो रुपये के झंडे से लेकर 800 रुपये तक के झंडे उपलब्ध हैं। इसमें सबसे ज्यादा 30 से 50 रुपये की बिक्री हैं। व्यापारियों ने बताया कि इस बार पहले से 30 गुणा ज्यादा बिक्री बढ़ गई हैं। सबसे महंगा तिरंगा 1800 रुपये का है लेकिन मीडियम साइज तिरंगे का सबसे ज्यादा डिमांड हैं। बाकी साइज के अनुसार तिरंगा का रेट चल रहा हैं।

पटना में औसतन हर रोज एक लाख से ऊपर राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री हो रही है। अकेले कदमकुआं के व्यापारी हर रोज 10 हजार से ऊपर तिरंगा का कारोबार कर रहे हैं। जहां एक दुकान से लोग 3 हजार से 4 हजार झंडे खरीद कर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा अभियान की घोषणा के बाद हर तरह के तिरंगा की बिक्री काफी तेजी से बढ़ गई हैं। इनका कहना हैं की राष्ट्रीय ध्वज की मांग में अचानक उछाल आने से इसकी बिक्री इतनी हैं। साथ ही कपड़े का तिरंगा ग्राहक सबसे अधिक लेकर जा रहे हैं।

दुकानदारों का कहना है कि हमने इतनी बड़ी मात्रा में तिरंगा की डिमांड आज तक नहीं देखी। इसलिए हमारे पास इसका शॉर्टेज हो गया हैं और हम झंडे का स्टॉक करने में लगे हुए हैं। व्यापारियों ने बताया कि दिल्ली, सूरत से थोक तिरंगा मंगाते हैं लेकिन एक के बाद एक ऑर्डर आने की वजह से तिरंगा का स्टॉक भी खत्म हो जा रहा हैं। हमने कभी नहीं सोचा था कि तिरंगा का इस तरह शॉर्टेज हो जाएगी।

राष्ट्रीय ध्वज खरीद रहे ग्राहकों का कहना है कि हर घर तिरंगा अभियान के लिए हम तिरंगा खरीद रहे हैं। हम अपने देश के लिए अपने घरों में झंडा फहराना चाहते हैं।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें