वाहन लूटने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 4 बाइक बरामद

छपरा: सारण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शहर के आलावे ग्रामीण क्षेत्रो में मोटर साइकिल लूट, एटीएम हेराफेरी, पैसा लूटने वाले गिरोह को सदस्यों को धर दबोचा है.

पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी की 4 मोटरसाइकिल और 4 एटीएम के साथ SBI का एक ग्रीन कार्ड, मोबाईल फोन, सिम कार्ड बरामद किया है. हालांकि इस छापेमारी में 4-5 अपराधी भागने में सफल रहे. thana 3

इस सन्दर्भ में आरक्षी उपाअधीक्षक मनीष ने नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली की भिखारी चौक के समीप कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. जिस पर त्वरित कार्यवाई करते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमे नीरज कुमार, संजय कुमार, आनंद कुमार शामिल थे. सत्यता की जाँच को लेकर जब पुलिस भिकारी ठाकुर चौक पहुंची तो वहां खड़े 8-10 व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगे.thana 2

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार लोंगो को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के हुस्से छपरा निवासी प्रकाश कुमार, मौना धानुक टोली के पिंटू कुमार उर्फ़ पेंटर, कटहरी बाग के किशन कुमार, साहेबगंज के शिवम् कुमार शामिल है. पकड़े गये अपराधियों के पास से पुलिस ने चार मोटरसाइकिल के साथ 1 ग्रीन कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 5 मोबाइल फ़ोन, सिम कार्ड बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वह मोटर साइकिल लूट, एटीएम की अदला बदली के साथ साथ छिना झपटी भी करते थे. 

 

 

वही गिरफ्तार पिंटू कुमार ने यह भी स्वीकार किया है कि वह विगत दिनों स्टेट बैंक के पास से हुई लूट में वह शामिल था. हालाकि इस छापेमारी में कई लोग फरार होने में सफल रहे लेकिन पुलिस ने इन गिरफ्तार अपराधियों से प्राप्त जानकारी कर आधार पर उन लोगो की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. सभी एक गिरोह के सदस्य के रूप में काम करते थे. गिरोह का मुख्य सरगना सूरज कुमार बताया जाता है जो पिछले कई मामलो में शामिल है कई बार जेल भी जा चूका है.

0Shares
A valid URL was not provided.