छपरा: विगत दिनों शहर के साहेबगंज सोनारपट्टी स्थित कोठिया बाबा मंदिर (रामजानकी मठिया) से चोरी हुई अष्टधातु की कीमती तीन मूर्तियों को गुरुवार की अहले सुबह बरामद कर लिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोबर्धन दास के पोखरा पर मूर्ति फेंकी हुई मिली जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने नगर थाने को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मूर्ति को अपने कब्ज़े में लिया. उक्त मंदिर के पुजारी से मूर्ति की पहचान कराई गयी जिसमे उन्होंने कहा कि मर्तियाँ मेरे ही मंदिर की है.
विधित हो कि विगत 4 फरवरी की रात्रि मंदिर से मूर्ति चोरी हुई थी और इसकी प्राथमिकी नगर ठाणे में दर कराई गयी थी.
मंदिर से चोरी की गयी अष्टधातु की मूर्तियां बरामद
2016-02-18