वॉशिंगटन: अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइज ने मंगलवार को कहा है कि उनका देश भारत और पाकिस्तान के बीच गंभीर मुद्दों पर दोनों के बीच सीधी बातचीत का समर्थन करता है।

हालांकि अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के भारत से चीनी आयात पर लगी रोक के निर्णय पर टिप्पणी करने से मना कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि मैं विशेषकर इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान के बीच गंभीर मुद्दों को लेकर सीधी बातचीत का समर्थन करते हैं।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी मंत्रिमंडल ने 01 अप्रैल को उच्चस्तरीय समिति के भारत से चीनी आयात के प्रस्ताव को नकार दिया था। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस बात को दोहराया है कि हालात तब तक सामान्य नहीं होंगे, जब तक कश्मीर में भारत सरकार फिर से अनुच्छेद 370 बहाल नहीं करती है।

हि.स.

0Shares

रियाद: पवित्र महीने रमजान में केवल उन लोगों को ही मक्का आने की अनुमति होगी, जिन्होंने वैक्सीन लगवाई हुई है. यह जानकारी सऊदी प्रशासन की ओर से दी गयी है.

सऊदी के हज और उमराह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इससे संबंधित लोगों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. पहली श्रेणी उन लोगों की है, जिन लोगों को वैक्सान लग चुकी है. दूसरी श्रेणी में 14 दिन से वैक्सीन लगवाए लोग हैं. तीसरी श्रेणी में वे लोग हैं,  जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इन तीन श्रेणियों के लोगों को ही मक्का और मदीना की पवित्र दरगाह में जाने की अनुमति होगी.

इस महीने के अंत से रमजान के महीने की शुरुआत होने वाली है और उसी समय से यह नीति लागू हो जाएगी.

हि.स.

0Shares

पेरिस:  कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते फ्रांस सरकार ने पूरे देश में तीसरी बार लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। यह लॉकडाउन चार सप्ताह यानी एक महीने का होगा।

जानकारी के अनुसार शनिवार से प्रभावी हुए लॉकडाउन में सभी स्कूल और दुकानें अगले चार सप्ताह तक बंद रहेंगी और शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। 

इसके साथ ही अनावश्यक यात्रा पर रोक लगाने के मद्देनजर मंगलवार से 10 किलोमीटर तक की यात्रा करने वालों को इसका कारण बताना होगा। फ्रांस में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 145 मरीजों की आईसीयू में संख्या बढ़ी है। यह संख्या पिछले पांच महीनों के दौरान एक दिन में आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है।

वर्तमान में फ्रांस में लगभग पांच हजार मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। यहां शुक्रवार को कोविड-19 के 46,677 मामले दर्ज किए गए थे तथा 304 मरीजों की मौत हुई थी। बता दें कि दुनिया के कई और देशों में कोरोना वयारस के मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिली है।

हि.स.

 

0Shares

वेलिंगटन: भारतीय मूल की मनदीप कौर न्यूजीलैंड पुलिस में सीनियर सार्जेंट रैंक तक पहुंचने वाली पहली भारतीय मूल की महिला हैं। विगत मार्च में उन्हें राजधानी वेलिंगटन में एक समारोह के दौरान पुलिस कमिश्नर एंड्रिया कॉस्टर ने बैज पहनाकर सीनियर सार्जेंट रैंक में पदोन्नत किया था। नई पदवी के साथ अब उनका स्थानांतरण राजधानी के पुलिस मुख्यालय में किया गया है। 

मनदीप ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में की थी। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह कई भारतीयों के लिए प्रेरणा बनीं। सीनियर सार्जेंट रैंक पद से पहले वह वेटेमाटा के हेंडरसन पुलिस स्टेशन में पीपुल्स कम्युनिटी रिलेशन्स ऑफिसर के पद पर तैनात थीं। वह मूल रूप से भारत के पंजाब के मालवा जिले की रहने वाली हैं और बचपन से ही उन्होंने एक पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखा था। इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया।

न्यूजीलैंड आने से पहले वह कुछ समय तक ऑस्ट्रेलिया में रहीं। थोड़े समय के बाद न्यूजीलैंड आ गईं और पुलिस फोर्स ज्वाइन करने से पहले टैक्सी चालक के रूप में काम किया। मनदीप अब एक सफल पुलिस अधिकारी हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड पुलिस में भांगरा डांसिग ग्रुप की स्थापना भी की है, जो त्योहारों पर अपनी प्रस्तुति देता है।

हि.स.

0Shares

नई दिल्ली: भारत ने पड़ोसी देश म्यांमार में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई की निंदा की है। भारत ने म्यांमार में सभी राजनीतिक बंदियों की रिहाई और देश में लोकतंत्र की बहाली का आग्रह भी किया है।

 विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से उनकी नियमित बातचीत के दौरान म्यांमार में सुरक्षाबलों की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा कि भारत किसी भी प्रकार की हिंसा के खिलाफ है। हमारा मानना है कि म्यांमार में कानून का शासन लागू होना चाहिए। भारत म्यांमार में लोकतंत्र की बहाली के पक्ष में है। भारत म्यांमार में सभी राजनीतिक बंदियों की रिहाई का आग्रह करता है।

प्रवक्ता ने म्यांमार के वर्तमान संकट के समाधान के प्रयासों के प्रति भारत का समर्थन प्रकट किया। इस संबंध में भारत ने दक्षिण-पूर्व एशिया देशों के संगठन आसियान की भूमिका पर जोर दिया।

प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य के रूप में भारत पड़ोसी देश के घटनाक्रम के संबंध में अन्य देशों के प्रतिनिधियों के संपर्क में है। भारत चाहता है कि पड़ोसी देश के घटनाक्रम के संबंध में संतुलित और सकारात्मक रवैया अपनाया जाए।

म्यांमार में सैनिक सत्ता द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय दूतावास के सैन्य अधिकारी  की मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि म्यांमार में भारत का दूतावास कार्यरत है और राजनयिक अपनी नियमित जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कार्यक्रम में भारतीय अधिकारी की मौजूदगी का कोई अन्य अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए।

प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि हाल में सम्पन्न बिम्सटेक देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में म्यांमार के घटनाक्रम पर चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि बिम्सटेक एक बहुराष्ट्रीय मंच है।

उल्लेखनीय है कि बंगाल की खाड़ी के आस-पास के देशों के बीच तकनीकी और आर्थिक सहयोग संबंधी संगठन बिम्सटेक की गुरुवार को बैठक हुई थी। इसमें सात सदस्य देशों के सदस्यों ने भाग लिया था। संगठन के देश के रूम में म्यांमार का प्रतिनिधित्व वहां के अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री ने किया था।

हिन्दुस्थान समाचार

0Shares

Kathmandu: कोरोना को लेकर विद्यालयों के बंद होने की बातें सुनी थी लेकिन वायु प्रदूषण को लेकर विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. सुनने में अचरज जरूर लगेगा. लेकिन नेपाल सरकार ने इस बाबत आदेश जारी किया है. नेपाल में इन दिनों कोरोना नहीं बल्कि बढ़ते प्रदूषण के चलते 2 अप्रैल तक सभी स्कूलों को बंद करने का एलान किया गया है.

नेपाल में पहली बार प्रदूषण के चलते राजधानी काठमांडू के स्कूलों को बंद करना पड़ रहा है. बता दें कि यह मामला बेहद हैरान करने वाला है क्योंकि देश में पहली बार इस तरह की स्थिति के चलते इस प्रकार का निर्णय लिया गया. नेपाल सरकार ने आदेश दिया है कि सभी स्कूलों को शुक्रवार तक बंद रखा जाए. इस दौरान बंद पड़े स्कूलों की तस्वीरें भी देखने को मिल रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल में वायु प्रदूषण के चलते साल 2019 में 22 फीसदी नवजात की जन्म के एक महीने के भीतर मौत हुई थी. इसके अलावा जंगल में आग लगने के चलते काठमांडू घाटी में हवा की शुद्धता में खासी गिरावट दर्ज हुई है.

जानकार की माने तो कुछ सालों में यहां पर स्थिति बहुत खराब हो गई है. इसके चलते नेपाल सरकार ने यह फैसला किया है कि लोग घर से बाहर न निकलें और वायु प्रदूषण से अधिक प्रभावित न हों.

रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर न निकले. इसके साथ ही नेपाली सरकार ने सभी लोगों से फिलहाल कंस्ट्रक्शन का काम रोकने की अपील की है ताकी प्रदूषण को कम किया जा सके. नेपाल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल के कई जंगलों में आग लगने के चलते धुएं की चादर आकाश में बिछ गई है और यह चादर नेपाल के कई जिलों में फैलती जा रही है.

0Shares

ढाका/नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश ने असैन्य परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष क्षेत्र में एक दूसरे को सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच शनिवार को द्विपक्षीय प्रतिनिधिमंडल वार्ता के दौरान सुरक्षा, परमाणु ऊर्जा, संपर्क सुविधा, कृत्रिम बुद्धिकौशल आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। भारत बांग्लादेश के रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र में ट्रांसमिशन लाइनों के निर्माण के लिए कर्ज देगा। भारतीय कंपनियां इस काम को पूरा करेंगी।

बांग्लादेश ने द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार अंतरिक्ष क्षेत्र में भी करने की इच्छा व्यक्त की, जिस पर भारत ने सकारात्मक रुख अपनाया। वर्ष 1971 के स्वाधीनता संग्राम की स्मृति को संजोने के लिए दोनों देशों ने छह दिसम्बर को हर वर्ष  ‘मैत्री दिवस’ के रूप में मनाने का निश्चय किया। 

भारत ने 6 दिसम्बर 1971 को बांग्लादेश को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी थी। दोनों देशों ने बांग्लादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती कार्यक्रम को दुनिया के 19 देशों में मनाने का फैसला किया है। दोनों नेताओं ने भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और म्यांमार के बीच सड़क संपर्क परियोजनाओं को आगे बढ़ाने का भी फैसला किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी बांग्लादेश यात्रा के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ उनकी बातचीत बहुत सार्थक रही। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हमने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण दायरे की समीक्षा की। साथ ही आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को गहरा बनाने के उपायों पर विचार किया।

एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच आपदा प्रबंधन, प्रौद्योगिकी, व्यापार, खेल-कूद और युवा मामलों के संबंध में करारों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिससे दोनों देशों की जनता को बहुत लाभ होगा।

दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच वार्ता का ब्यौरा देते हुए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री हसीना के बीच बातचीत के दौरान तीस्ता और फेमी नदियों के जल बंटवारे पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श कर यथाशीघ्र किसी समझौते पर पहुंचने की आशा व्यक्त की।

दोनों नेताओं ने पड़ोसी देश म्यांमार के घटनाक्रम और रोहिंग्या शरणार्थियों की समस्या पर भी विचार विमर्श किया। श्रृंगला ने कहा कि भारत एकमात्र देश है, जिसकी सीमाएं म्यांमार और बांग्लादेश दोनों से मिलती हैं। भारत चाहता है कि म्यांमार के रखाइन सूबे में ऐसा सुरक्षित माहौल बने, ताकि वहां रोहिंग्या शरणार्थियों की वापसी हो सके। 

उन्होंने कहा कि भारत ने रखाइन प्रांत में आधारभूत ढांचे के विकास की अनेक परियोजनाओं को हाथ में लिया है। भारत वहां आवासीय बस्तियों का निर्माण भी कर रहा है।

विदेश सचिव ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य के रूप में भारत पुरजोर कोशिश करेगा कि म्यांमार में सामान्य हालात बहाल हों।

हिन्दुस्थान समाचार

0Shares

न्यूयॉर्क: भारत की ओर से उपहार के तौर पर संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षकों के लिए 27 मार्च को कोविड 19 वैक्सीन की 200,000 डोज उपलब्ध कराई जाएगी।

इससे पहले फरवरी में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसकी घोषणा की थी। डिपार्टमेंट ऑफ पीस ऑपरेशन के नेतृत्व में 31 जनवरी 2021 तक कुल 85,782 लोग दुनिया भर में शांति अभियान के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही इस अभियान में 121 देश सहयोग कर रहे हैं। इन सहयोग देने वाले देशों में भारत शीर्ष पर रहा है।

सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 200,000 खुराक कतर एयरवेज की फ्लाइट से मुंबई से कोपनहेगन जाएगी। वहां से इसे फिर से पैक करके शांति मिशन में भेजा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड को पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित किया गया है। इस वैक्सीन को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के सहयोग से विकसित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

0Shares

New Delhi: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का मंगल रोवर ‘परसेवरेंस’ मंगल ग्रह की सतह पर सफलतापूर्वक लैंड कर गया है.

लगभग सात महीने की अपनी यात्रा के बाद मंगल के ‘जेज़ीरो क्रेटर’ पर रोवर सफलतापूर्वक उतर गया है.

रोवर ने मंगल ग्रह के सतह की तस्वीरें भी भेजी है. जो इस ग्रह को जानने और समझने में सहायक होंगी. रोवर मंगल ग्रह की जानकारी भेजेगा.

0Shares

New Delhi: अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के पद पर जो बाइडेन ने शपथ ली.

वही पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में भारतीय मूल की कमला हैरिस ने शपथ ली.

शपथ ग्रहण करने के बाद नए राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका में सभी धर्मों का सम्मान होगा. अमेरिका से नस्लवाद खत्म की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम मिलकर एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाएंगे.

0Shares

New Delhi: अमेरिका में निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच कैपिटॉल परिसर के बाहर हिंसक झड़प हुई. जिसके बाद परिसर को लॉकडाउन कर दिया गया.

जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत को प्रमाणित करने के लिए सांसद संसद के संयुक्त सत्र के लिए कैपिटॉल के भीतर बैठे थे, तभी यूएस (अमेरिका) कैपिटॉल पुलिस ने इसके भीतर सुरक्षा के उल्लंघन की घोषणा की. पुलिस के साथ झड़प में गोली लगने से एक शख्स की मौत भी हुई है.


कैपिटल हिल में इलेक्टोरल कॉलेज की प्रक्रिया चल रही थी जिसके तहत जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने पर मुहर की तैयारी थी. इसी दौरान हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने वॉशिंगटन में मार्च निकाला और कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया. यहां डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता में बनाए रखने, दोबारा वोटों की गिनती करवाने की मांग की जा रही थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के वाशिंगटन में हुई हिंसा पर चिंता व्यक्त की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लोकतंत्र में सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण ढंग से होना जरूरी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘वाशिंगटन डीसी में हिंसा और उपद्रव की खबरों से उन्हें दुख पहुंचा है. सत्ता का ट्रांसफर सही और शांतिपूर्ण ढंग से होना जरूरी है. इस तरह के प्रदर्शनों के जरिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है’.

गौरतलब है कि अमेरिका में हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने सीनेट का घेराव करने की कोशिश की, नारेबाजी करते हुए सीनेट में घुसकर कई क्षेत्रों में कब्जा भी किया.

हालांकि, नेशनल गार्ड्स और अन्य सुरक्षाबलों ने सभी प्रदर्शनकारियों को बाहर निकाल दिया.

 

 

0Shares

World: 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी मौजूद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया. वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति के लिए निर्वाचित हुई है.

जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा कि ‘अमेरिका, आपने मुझे हमारे महान देश का नेतृत्व करने के लिए चुना है, यह मेरे लिए सम्मान की बात है.’

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत दर्ज करने के बाद 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से अधिक ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ मिल गये जो जीत के लिए जरूरी थे.

बता दें कि कमला हैरिस प्रथम महिला, पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई महिला है जो अमेरिका में उपराष्ट्रपति चुनी गई है.
तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले में स्थित तुलासेंतिरापुरम गांव और पेंगानाडु गांव में उत्सव का माहौल है और यहां के लोगों मना रहे हैं कि जो बाइडेन के साथ-साथ कमला हैरिस भी चुनाव जीत चुकी हैं. लोगों को गर्व है कि हैरिस इस गांव से संबंध रखती हैं.

0Shares