New Delhi: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का मंगल रोवर ‘परसेवरेंस’ मंगल ग्रह की सतह पर सफलतापूर्वक लैंड कर गया है.
लगभग सात महीने की अपनी यात्रा के बाद मंगल के ‘जेज़ीरो क्रेटर’ पर रोवर सफलतापूर्वक उतर गया है.
रोवर ने मंगल ग्रह के सतह की तस्वीरें भी भेजी है. जो इस ग्रह को जानने और समझने में सहायक होंगी. रोवर मंगल ग्रह की जानकारी भेजेगा.
A valid URL was not provided.