World: 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी मौजूद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया. वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति के लिए निर्वाचित हुई है.
जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा कि ‘अमेरिका, आपने मुझे हमारे महान देश का नेतृत्व करने के लिए चुना है, यह मेरे लिए सम्मान की बात है.’
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत दर्ज करने के बाद 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से अधिक ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ मिल गये जो जीत के लिए जरूरी थे.
बता दें कि कमला हैरिस प्रथम महिला, पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई महिला है जो अमेरिका में उपराष्ट्रपति चुनी गई है.
तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले में स्थित तुलासेंतिरापुरम गांव और पेंगानाडु गांव में उत्सव का माहौल है और यहां के लोगों मना रहे हैं कि जो बाइडेन के साथ-साथ कमला हैरिस भी चुनाव जीत चुकी हैं. लोगों को गर्व है कि हैरिस इस गांव से संबंध रखती हैं.