बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आगाज



ChhapraToday News
Chhapra: सारण की एथलीट सोनी जल्द ही एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ, ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. उक्त बातें बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सह राज्य एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सलीम परवेज ने तिरुपति से लौटने पर रविवार को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में सोनी को सम्मानित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि सोनी से जिला ही नहीं राज्य व देश भर की उम्मीदें जुड़ी हैं. हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. हमें आशा ही नहीं विश्वास है कि वे भारत को एथलेटिक्स की अपनी विधा में विश्व के स्तर पर पहचान दिलवाने में सफल होंगी. ज्ञातव्य हो कि सोनी ने विगत 23 से 25 नवंबर को आंध्रप्रदेश के तिरुपति में आयोजित 17 वें नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट के डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था.
प्रतियोगिता के दौरान ही एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का खेलो इंडिया योजना के लिए विशेष ट्रायल भी चल रहा था जिसमें सोनी का चयन कर लिया गया है. अब भारत सरकार एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें तैयार किया जाएगा. इस दौरान उन्हें प्रत्येक माह 10 हजार रुपये स्टाइपएन्ड भी प्राप्त होगा.
सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया खेलो इंडिया कैंप का आयोजन गौहाटी में करेगा, जिसके लिए बिहार से कुल चार खिलाड़ियों का चयन किया गया हैै. मौके पर की माता मधु सिंह को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक श्यामदेव सिंह, अमित सौरभ, संजय सिंह, किशोर कुणाल, राजकिशोर सिंह टीम मैनेजर चंदन सिंह, कोच सुजीत समेत अन्य एथलीट मौजूद थे.
Chhapra: सीपीएस के दिव्यांशु ने उत्तर प्रदेश के के बलराम पुर में आयोजित सीबीएसई नेशनल तायक्वोंडो प्रतियोगिता में में गोल्ड मैडल जीत कर विद्यालय, जिला और राज्य का नाम रौशन किया है.
सीबीएसई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिष्पर्धा में देश के खिलाडियों के साथ साथ खाड़ी देशों के करीब 1000 खिलाडियों ने भाग लिया था, वंही सीपीएस के छात्र और सारण के लाल कुमार दिव्यांशु ने अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को परास्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. लीग मैच में खिलाड़ियों को धूल चाटते हुए क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र के सुमित कदम को 13-6 के भरी अंतर से पराजित कर सेमि फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना ओडिशा के चंद्रशेखर से हुआ.
दिव्यांशु ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 11- 5 से मुकाबला अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच में सामने थे उत्तराखंड दीपक सिंह जिनको सब जीत का प्रबल दावेदार मान रहे थे, लेकिन सारण के लाल दिव्यांशु रुकने वाले कहां थे और अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 6-0 के भारी अंतर से मुकाबला अपने नाम कर सारण और बिहार का नाम रौशन किया.
ज्ञात हो कि पिछले महीने दिव्यांशु ने राँची में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन में बिहार, झारखंड, और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को परास्त कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया था. दिव्यांशु अब सीबीएसई के तरफ से राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सीबीएसई का प्रतिनिधित्व करेंगे. दिव्यांशु के प्रशिक्षण और प्रतियोगिता का सारा खर्च अब सीबीएसई नयी दिल्ली उठाएगी.
छपरा लौटने पर सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने दिव्यांशु, कोच जितेंद्र कुमार और माँ अनिता कपूर का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा इस उपलब्धि को मिल का पत्थर बताते हुए बाकी छत्रों को प्रेरणा लेने की बात कही. वंही प्राचार्य मुरारी सिंह, विद्यालय प्रबंधक विकाश कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त किया.
Chhapra: 46वी बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सारण में किया जायेगा. आयोजन जिला कबड्डी संघ के बैनर तले होगा. आयोजन बनियापुर लौवां स्थित संत जलेश्वर एकेडमी में किया जायेगा. सफलता हेतु संघ ने अपने सभी सदस्यों की जिम्मेवारी तय कर दी है वहीं बिहार विधान परिषद के सदस्य इं०सच्चिदानंद राय को मुख्य संरक्षक बनाया गया है.
श्री राय ने पूर्व में कई खेलो का सफल आयोजन भी कराया है।सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि आयोजन को भव्य रूप दिया जायेगा. आयोजन मंडल समिति, आवासन समिति, परिवहन समिति, तकनीकी समिति, मैदान समिति, भोजन समिति, पुरस्कार समिति, मंच व्यवस्था समिति मीडिया समिति व आयोजन कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी संघ के विभिन्न सदस्यों को दी गई है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के निर्देशक के रूप में पंकज कुमार कश्यप को जिम्मेवारी दी गई है. विदित है कि सारण जिला कबड्डी संघ ने पूर्व में कई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का सफल संचालन भी किया है.
सारण में ऐतिहासिक होगा कबड्डी का आयोजन
आगामी 4 से 6 दिसंबर को 46वी बिहार राज्य जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी साथ मिल करेंगे मेजबानी, खिलाड़ियो के रहने और खाने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. खिलाड़ी को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए सभी उचित इंतजाम किए जायँगे उक्त बातें आयोजन से जुड़े विनीत कुमार ने कही.
राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी, संरक्षक प्रो०एचके वर्मा, डॉक्टर हरेंद्र सिंह, डॉक्टर देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, जीनत जरीन, राठौर नितांत, समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, संजीव सिंह गुरुकुल सौरभ पांडे सभापति बैठा,हेमंत सिंह, सतीश सिंह, सुशील सिंह, कुमार कौशलेंद्र, शैलेश सिंह, रवि सिंह, विपिन मिश्रा महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे.
Chhapra: हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला आउटडोर खेल के तहत दो दिवसीय राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज मेला परिसर अवस्थित रमना खेल मैदान में हुआ. जिला प्रशासन सारण द्वारा आयोजित बालक हैंडबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन सोनपुर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मेनका सिंह, रजिस्टार सोनपुर सह प्रभारी आउटडोर खेल अनवर आलम, सोनपुर डायट के प्राचार्य संजय कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया.
अतिथियों ने सोनपुर मेला के गौरवशाली इतिहास में विभिन्न खेल के आयोजन की चर्चा करते हुए बिहार के विभिन्न प्रमंडल से शामिल खिलाड़ियों को बेहतर खेल कौशल का प्रदर्शन करने की शुभकामना दी. उद्घाटन समारोह का संचालन हैंडबॉल के सारण जिला सचिव सह प्रतियोगिता संयोजक संजय कुमार सिंह ने किया.
मौके पर इवेंट मैनेजर डॉ राजेश कुमार सिंह, सुनील कुमार के अलावे तकनीकी पदाधिकारी संजीव कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, संजीव कुमार, चंदन कुमार, अनुभव कुमार , अनिल कुमार सहित अन्य थे. उद्घाटन मैच में शेष बिहार हरिहरक्षेत्र ने मुंगेर को 11 – 8 के अंतर से पराजित किया. जबकि पहले राउंड के मैच में तिरहुत ने भागलपुर को 13 – 05, सारण ने पूर्णिया को 13 – 08, पटना ने शेष बिहार को 15 -05 , दरभंगा ने कोशी को 10 – 05 के अंतर से पराजित कर अगले राउंड मेंं प्रवेश किया.
सेमीफाइनल में सारण, पटना, तिरहुत एवं दरभंगा पहुँचे. मंगलवार को बालिका वर्ग में बिहार से चयनित दो टीम ब्लू बिहार एवं ग्रीन बिहार के बीच फाइनल मैच के बाद बालक वर्ग का फाइनल मैच खेला जाएगा.
Chhapra: बनियापुर के बड़ा लौवा स्थित संत जलेश्वर एकेडमी परिसर में 4 से 6 दिसम्बर को आयोजित होने वाले 46वां बिहार जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिये सारण जिले के चयनित टीम के लिये प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ देवकुमार सिंह एव सचिव राजकिशोर राय ने फीता काटकर किया.
इस प्रशिक्षण शिविर में जिले से चयनित टीमो के 25 खिलाड़ियों के लिये आवासीय चलेगा, जिसमे खिलाड़ियों पूरी तरह से अपनी जोरदार प्रदर्शन के लिये 10 दिनों तक लगातार 10 दिनों तक अभ्यास कर सकेंगे. प्रशिक्षण शिविर में कोच के रूप में रंजीत कुमार, तथा सहायक कोच के रूप में मोहित कुमार सिंह प्रशिक्षित करेंगे.
इस दौरान जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ देवकुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 10 दिनों तक प्रशिक्षण चलेंगे. जिससे कबड्डी टीम पूरी तरह से अभ्यास कर सके. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चों में कबड्डी सहित अन्य खेलों में जागरूकता बढ़ेगी. इस दौरान डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, अमरेन्द्र सिंह, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, यशपाल सिंह, सहित कबड्डी संघ के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.
Chhapra: 17 वीं इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट में भाग लेने के लिए 12 सदस्यीय जिला टीम मंगलवार को आंध्रप्रदेश के तिरूपति के लिए रवाना हुयी. टीम एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आगामी 23 से 25 नवंबर को त्रिपुरा में उक्त प्रतियोगिता में भाग लेगी.
टीम बलिया सियालदाह एक्सप्रेस से छपरा जंक्शन से रवाना हुई. उक्त जानकारी सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि टीम का चयन विगत दिनों अमनौर में आयोजित जिला प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर किया गया था. जिसमें अंडर 16 आयु वर्ग के बालिका में 1000 मीटर दौड़ में दिशा कुमारी, हाई जम्प में नीतू कुमारी, शॉट पुट मेें जूही कुमारी, 1000 मीटर में रितु कुमारी बालक वर्ग में जेवलिन थ्रो में अभय कुमार, 100 मीटर रेस में रवि कुमार व शॉट पुट में हिमांशु सिंह, अंडर 14 आयु वर्ग के बालिका में शॉट पुट में चांदनी कुमारी व बालक में 600 मीटर रेस में अंकित कुमार शामिल हैं.
टीम के साथ सुजीत कुमार कोच और चंदन सिंह मैनेजर के रुप में रवाना हुए.
Chhapra: बीसीए के तत्वधान में जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता आगामी 24 नवंबर से शुरू होगा. उक्त निर्णय आज स्थानीय सर्किट हाउस में जिला क्रिकेट संघ की बैठक में लिया गया.
संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में क्रिकेट के हितों के लिए कई कदम उठाए गए. जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में 31 टीम भाग ले रही है. जिसमें 9 टीमें जूनियर की होगी और 22 टीमें सीनियर की होगी जूनियर की प्रतियोगिता 1 दिसंबर से 8 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे.
इस प्रतियोगिता को लेकर कमेटी का भी गठन किया गया. बैठक में कोषाध्यक्ष संदीप कुमार ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. जिसको सभी सदस्यों ने संपुष्टि कर दिया बैठक में सारण के दो होनहार खिलाड़ी को बिहार टीम में जगह मिलने पर खुशी व्यक्त की गई तथा सारण के ही दो युवा को बिहार सलेक्शन टीम में जगह मिलने पर सदस्यों ने खुशी जाहिर की. विदित हो कि संजय कुमार राहुल एवं संदीप कुमार को बिहार सिलेक्शन टीम में जगह दी गई है यह सभी मैच स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में खेले जाएंगे.
बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक वरीय अधिवक्ता अवधेश्वर सहाय, अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव रजनीश कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, सुनील कुमार सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, प्रोफेसर अशोक मिश्रा, श्याम देव सिंह, धनंजय सिंह, कैसर अनवर, विभूति नारायण शर्मा, केदारनाथ सिंह, किशोर कुमार, दिनेश पर्वत, पॉल इस्माइल, चंदन शर्मा, कुंदन शर्मा, विश्वास गौरव सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
Chhapra: 44वीं बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सारण जिला कबड्डी संघ के बैनर तले होगा. आयोजन की सफलता हेतु संघ की एक बैठक सराय बक्स स्थित संत जोसेफ एकेडमी के प्रांगण में डॉ देव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.
जिसमें विधान पार्षद ई० सच्चिदानंद राय को आयोजन समिति का मुख्य संरक्षक, डॉक्टर हरेंद्र सिंह को अध्यक्ष तथा डॉ देव कुमार सिंह को सचिव बनाया गया है. वही संरक्षक मंडल में प्रो०एचके वर्मा, राणा प्रताप सिंह, जीनत जरीन,राठौर नितांत एवं धर्मेंद्र सिंह को जगह दी गई है.
बैठक में बिहार कबड्डी संघ को सारण को मेजबानी देने के लिए धन्यवाद दिया गया. विदित है कि सारण जिला कबड्डी संघ ने पूर्व में कई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का सफल संचालन भी किया है.
24-26 नवम्बर को होगा प्रतियोगिता का आयोजन
आगामी 24 से 26 नवंबर को 44वीं बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. आयोजन संत जलेश्वर एकेडमी, लौवा बनियापुर में किया जायेगा. संघ के अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने कहा है कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों एवं आने वाले अतिथियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा.
संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया है कि यह हमारे लिए खुशी व गर्व की बात है कि राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी सारण को दी गई है. इस बैठक में सारण जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, सभापति बैठा, हेमंत सिंह, संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, सतीश सिंह, सुशील सिंह, कुमार कौशलेंद्र, शैलेश सिंह, रवि सिंह, विपिन मिश्रा सहित संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
A valid URL was not provided.44th-bihar-state-kabaddi-at-saran
Chhapra: आरा में 8 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी गोल्ड कप के लिए सारण जिला की टीम को सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बताते चले कि इस प्रतियोगिता में बिहार राज्य की पुरुष वर्ग की सर्वश्रेष्ठ आठ टीमें हिस्सा ले रही है.
सारण की टीम में विनीत कुमार, धीरज गुप्ता, पंकज मिश्रा, दीपक कुमार (छपरा), सूरज सिंह, राजकुमार सिंह, बिट्टू कुमार(नराव), अमन कुमार, सूरज कुमार (नयागांव ), मुन्ना कुमार और प्रद्युमन कुमार( मसरख) होंगे. जबकि कोच की भूमिका में पंकज कश्यप होंगे.
टीम को अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी हरेंद्र सिंह, देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, जीनत जरीन, अमरेंद्र सिंह, सभापति बैठा, राकेश सिंह, भवर किशोर, विनीत , राठौड़ नितांत, हेमंत सिंह, राजेश सिंह, सुशील सिंह, सूरज कुमार सहित संघ के सभी पदाधिकारियों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं.
Chhapra: राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियो का प्रशिक्षण पटना के पाटलीपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग मे चल रहा है. जिसमें सारण जिला के आशुतोष कुमार तथा खुशी कुमारी का चयन किया गया है.प्रशिक्षण अगले 15 दिन तक पटना में चलेगा.
प्रशिक्षण उपरांत चयनित खिलाडी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे. बताते चले कि आशुतोष कुमार सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा का छात्र है तथा खुशी कुमारी वेद नारायण उच्च विद्यालय की छात्रा है. दोनों सारण जिला कबड्डी संघ से संचालित शिशु पार्क व नारांव खेल मैदान में कबड्डी का अभ्यास के करते है.
प्रशिक्षण शिविर में चयन होने पर जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश,सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी, सचिव सुरेश सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, जीनत जरीन, अमरेंद्र सिंह, राठौर नितांत, सभापति बैठा,पंकज कश्यप,भवर किशोर, राकेश सिंह, राजेश सिंह, सूरज कुमार, सुशील कुमार, कौशलेंद्र कुमार सहित कई कबड्डी के खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है.
© 2018 chhapratoday.com (TSMA)