Chhapra: राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियो का प्रशिक्षण पटना के पाटलीपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग मे चल रहा है. जिसमें सारण जिला के आशुतोष कुमार तथा खुशी कुमारी का चयन किया गया है.प्रशिक्षण अगले 15 दिन तक पटना में चलेगा.


प्रशिक्षण उपरांत चयनित खिलाडी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे. बताते चले कि आशुतोष कुमार सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा का छात्र है तथा खुशी कुमारी वेद नारायण उच्च विद्यालय की छात्रा है. दोनों सारण जिला कबड्डी संघ से संचालित शिशु पार्क व नारांव खेल मैदान में कबड्डी का अभ्यास के करते है.
प्रशिक्षण शिविर में चयन होने पर जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश,सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी, सचिव सुरेश सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, जीनत जरीन, अमरेंद्र सिंह, राठौर नितांत, सभापति बैठा,पंकज कश्यप,भवर किशोर, राकेश सिंह, राजेश सिंह, सूरज कुमार, सुशील कुमार, कौशलेंद्र कुमार सहित कई कबड्डी के खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है.