नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज में चल रहे दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच त्रिकोणीय सीरीज में आज विश्व की दो बड़ी टीम आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारतीय समय के मुताबिक मुकाबला रात्रि 10:30 से शुरू होगा.

इसी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अफ्रीकी गेंदबाजों के धारदार गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए थे. सितारों से सजी ऑस्ट्रलिया की टीम छोटे लक्ष्य का पीछा नही कर पाई थी. देखने वाली बात यह होगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका से हार का बदला ले पाती है या नही.

Team:

Australia (From): David Warner, Aaron Finch, Usman Khawaja, Steven Smith(c), Glenn Maxwell, Mitchell Marsh, Matthew Wade(w), Nathan Coulter-Nile, Adam Zampa, Nathan Lyon, Josh Hazlewood, George Bailey, James Faulkner, Travis Head, Mitchell Starc

South Africa (From): Hashim Amla, Quinton de Kock(w), Dean Elgar, AB de Villiers(c), Jean-Paul Duminy, Farhaan Behardien, Wayne Parnell, Aaron Phangiso, Kagiso Rabada, Imran Tahir, Tabraiz Shamsi, Faf du Plessis, Chris Morris, Kyle Abbott, Morne Morkel

0Shares

नई दिल्ली: EURO CUP 2016 के आगाज़ पर सर्च इंजिन गूगल ने शानदार डूडल बनाया है. गूगल के होम पेज पर दिख रहे इस डूडल में टूनामेंट से जुड़ी सभी जानकारियों को बेहद ही खूबसूरती के साथ एक ग्राफिक्स में दिखाया गया है.

24 रंगबिरंगे गोले में सभी प्रतिभागी देशों के झंडे को दिखाया गया है. इन ग्राफिक्स में GOOGLE के L को एफ्फिल टॉवर के शेप में दिखाया गया है. जो यह बताता है कि इस टूनामेंट की शुरुआत फ्रांस में होगी.

टूनामेंट का पहला मैच फ्रांस और रोमानिया के बीच खेला जायेगा. एक महीने तक चलने वाला यह टूनामेंट 10 जुलाई को समाप्त होगा.

0Shares

पेरिस: जोश, जुनून और रोमांच के बीच फुटबॉल का ‘मिनी वर्ल्ड कप’ कहे जाने वाले यूरो कप का उद्घाटन शुक्रवार 10 जून से फ़्रांस में होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता का पहला मुकाबला मेजबान फ्रांस और और रोमानिया के बीच राजधानी पेरिस के ‘डि फ़्रांस’ नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

एक महीने तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं.सभी मुकाबले फ़्रांस के 10 अलग-अलग शहरों में आयोजित किये जाएंगे. मेजबान फ्रांस के अलावा इंग्लैंड, जर्मनी, गत विजेता स्पेन , पुर्तगाल और इटली को इस चैंपियनशिप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, वहीं चेक गणराज्य, बेल्जियम और हंगरी जैसी टीमें टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करने के लिए तैयार हैं.

पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और इंग्लैंड के दिग्गज स्ट्राइकर वेन रुनी यूरो कप प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण होंगे. फ़्रांस, जर्मनी इटली और स्पेन के कई बेहतरीन खिलाड़ी इस महामुकाबले में धूम मचाने को तैयार है.

यूरो कप चैंपियनशिप को लेकर दुनिया भर के फुटबाल प्रेमियों में अभी से ही उत्साह देखा जा रहा है. रोमांच से लबरेज इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 जुलाई को खेला जाएगा.

0Shares

नई दिल्ली: कोपा अमेरिका फुटबाल के अपने पहले मैच में लियोनेल मेस्सी की गैर मौजूदगी के बावजूद अर्जेंटीना ने गत चैंपियन चिली को 2-1 से हराया. अर्जेंटीना के लिए एंजेल डि मारिया और एवर बानेगा ने गोल दागे. चिली के लिए एकमात्र गोल इंजुरी टाइम में जोस फुएंजालिडा ने दागा.

इसके साथ ही अर्जेंटीना ने पिछले साल कोपा अमेरिका फाइनल में मिली हार का बदला चुकता कर लिया. घायल कप्तान मेस्सी इस मैच में बाहर बैठे थे. पिछले महीने होंडुरास के खिलाफ दोस्ताना मैच के दौरान उनकी कमर में आई जकड़न अभी ठीक नहीं हुई है.

0Shares

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को ब्रिटेन के एंडी मरे को फ़ाइनल में हरा कर पहली बार फ्रेंच ओपन खिताब जीत लिया.

उन्होंने चार सेट तक चले इस मुकाबले में जोकोविच ने मरे को 3-6, 6-1, 6-2, 6-4 से हराया. सर्बिया के जोकोविच अब तक अपने करियर में 12 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं.

0Shares

नई दिल्ली: अमेरिका के महान बॉक्सर मोहम्मद अली का 74 साल की उम्र में एरिजोना के अस्पताल में निधन हो गया. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन अली को गुरूवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 1984 से मोहम्मद अली को पार्किनसन की बीमारी थी जिसने उनकी सांस लेने की समस्या को और ज्यादा गंभीर बना दिया था.

उनके परिवार के प्रवक्ता ने एक बयान में यह दुखद समाचार दिया. प्रवक्ता बाब गुनेल ने कहा कि बीमारी से 32 साल तक जूझने के बाद मोहम्मद अली का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस हैवीवेट मुक्केबाज ने तीन दशक तक अपने खेल से लोगों को रोमांचित किये रखा और इस दौरान दुनिया में सुर्खियां बटोरीं.

उन्हें इस सप्ताह सांस की तकलीफ के कारण एरिजोना के फीनिक्स के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

0Shares

नई दिल्ली: फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में सानिया मिर्जा और इवान डोडिग की जोड़ी पहुँच गयी है.
सानिया और डोडिग की दूसरी वरीय जोड़ी ने यंग जान चान और मैक्स मिर्नयी की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में 6-1, 3-6 10-6 से हराया. सानिया ने आखिरी बार मिश्रित युगल खिताब 2014 में यूएस ओपन के रूप में जीता था. उस वक्त उनके जोड़ीदार ब्राजील के ब्रूनो सोरेस थे.

सानिया और डोडिग का अगला मुकाबला क्रिस्टीना मालडेनोविच और पियरे ह्यूज हरबर्ट की तीसरी वरीयता प्राप्त स्थानीय जोड़ी से होगा, जिसने बॉब ब्रायन और कोको वेंडवेगे की आठवीं वरीय अमेरिकी जोड़ी को 2-6 6-2 13-11 से हराया. ड्रॉ के शीर्ष हाफ में पेस और स्विटजरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस क्वार्टर फाइनल में इलेना वेसनिना और सोरेस की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ेंगे.

0Shares

 

नई दिल्ली: ठीक एक साल बाद खेल प्रेमियों को भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगा.  इंग्लैंड में होने वाली इस प्रतियोगिता में दोनों टीम एक ही ग्रुप में है.

 दोनों टीम चार जून को बर्मिंघम के एजबेस्टन में एक दूसरे के आमने सामने होंगी. यह 18 दिवसीय टूर्नामेंट एक से 18 जून तक आयोजित होगा. भारत-पाक भिड़ंत से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम एजबेस्टन में भिड़ेंगी.

टूर्नामेंट की मेजबान और 2004 एवं 2013 के फाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड की टीम ओवल में टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी. इसी स्टेडियम में पूर्व चैंपियन श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम भी आमने सामने होगी. इस प्रतियोगिता में  कुल 15 मैच ढाई हफ्ते तक खेल जाएंगे, इसमें तीन नाकआउट मुकाबले भी शामिल होंगे.

इस टूर्नामेंट के लिए 30 सितंबर 2015 तक शीर्ष पर रहने वाली आठ टीमों ने क्वालीफाई किया है. बांग्लादेश की टीम 2006 के बाद पहली बार इस प्रतियोगिता में वापसी कर रही है.

0Shares

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन-9 में का कारवां हैदराबाद की शानदार जीत के साथ ख़त्म हुआ. पुरे सीजन मैदान में धमाल मचाने वाले खिलाडियों फाइनल के दिन सम्मानित किया गया.
 
विराट कोहली (ओरेंज कैप): टूर्नामेंट के 16 मैचों में 4 रिकॉर्ड शतकों के दम पर 963 रन बनाने वाले बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ओरेंज कैप मिली.

विराट कोहली (एमवीपी ऑफ टूर्नामेंट): टूर्नामेंट का मोस्ट वेलुएबल प्लेयर (एमवीपी) या कहें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी विराट कोहली को मिला. इसमें उनके 963 रनों के योगदान के साथ रिकॉर्ड चार शतक अहम साबित हुए.

विराट कोहली (सर्वाधिक छक्के): टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का अवॉर्ड भी विराट कोहली ने हासिल किया. उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 38 छक्के जड़े.

भुवनेश्वर कुमार (पर्पल कैप): टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पर्पल कैप (बेस्ट बॉलर) मिली। भुवी ने 17 मैचों में सर्वाधिक 23 विकेट हासिल किए.

बेन कटिंग (मैन ऑफ द मैच- फाइनल): फाइनल मैच में 15 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की शानदार पारी खेलने व 2 विकेट लेने वाले हैदराबाद टीम के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग को को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वो इसके साथ ही आईपीएल फाइनल में ये अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बने हैं.

मुस्तफिजुर रहमान (इमर्जिंग प्लेयर ऑफ आइपीएल 2016): पहली बार आइपीएल में खेल रहे बांग्लादेश के युवा गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने टूर्नामेंट के 16 मैचों में 17 विकेट लेकर सबका दिल जीता और उन्हें टूर्नामेंट का उभरता हुआ खिलाड़ी चुना गया.

क्रिस मॉरिस (सबसे तेज अर्धशतक): दिल्ली डेयरडेविल्स के द.अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को 17 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के लिए अवॉर्ड मिला.

एबी डीविलियर्स (बेस्ट फील्डर): बैंगलोर की टीम के द.अफ्रीकी धुरंधर एबी डीविलियर्स को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ फील्डर चुना गया. उन्होंने टूर्नामेंट के 16 मैचों में सबसे ज्यादा 19 कैच लपके.

सुरेश रैना (बेस्ट कैच): टूर्नामेंट में सबसे अच्छा कैच लेने का पुरस्कार गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना को मिला.

0Shares

बंगलुरु: वार्नर की शेरदिल कप्तानी और जाबाज़ बल्लेबाजी की बदौलत हैदराबाद को आईपीएल सीजन-9 का ख़िताब जीताने में कामयाब रहे. आईपीएल के हर मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले हैदराबाद के गेंदबाज फाइनल में भी अपना दबदबा बनाये रखा और टीम को अन्तः जीत दिलाई. 

टॉस जीतकर पहले बल्ल्बजी करते हुए 208 रन बनाये. पहले 6 ओवर में बिना विकेट खोये 59 रन बनाये थे. सलामी बल्लेबाजी और हैदराबाद टीम के कप्तान ने फ़ाइनल में भी अपनी बल्लेबाजी से खेल प्रमियों का मन मोह लिया. वार्नर ने मात्रक 38 गेंद में 3 छक्के और 8 चौके की मदद से 69 रन बनाये और हैदराबाद की टीम को ठोस शुरुआत दी. शिखर धवन ने 28, हेनरीकेज ने 4, युवराज सिंह ने 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 23 गेंदों में 38 रन बनाये. अंत के तीन ओवेरों में तेज़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 200 का आंकड़ा पार करने में कटिंग ने 4 चक्के और 3 चौके जड़ के 39 रन बनाये. हूडा 3, ओझा 7, बिपुल 5, और भुवनेश्वर ने 1 रन बनाये.
बंगलुरु की और से अरविन्द ने 2, चहल ने 1 और जॉर्डन ने 3 विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलुरु की टीम की शुरुआत अच्छी रही और पहले 6 ओवर में 59 रन बनाये, पुरे सीजन में खामोश रहने वाले गेल का बल्ला फाइनल में बोला और 38 गेंद में 8 छक्के और 4 चौके की मदद से 76 रन की पारी खेली. कप्तान कोहली ने 35 गेंद में 54 रन की पारी खेली. एबी और राहुल ने कुछ खास ना कर सके एबी 5 और राहुल 11 रन बनाकर आउट हुए.

 

Team:

Royal Challengers Bangalore (From): Chris Gayle, Virat Kohli(c), AB de Villiers, Lokesh Rahul(w), Shane Watson, Stuart Binny, Sachin Baby, Iqbal Abdulla, Chris Jordan, Sreenath Aravind, Yuzvendra Chahal, David Wiese, Varun Aaron, Vikramjeet Malik, Abu Nechim, Kane Richardson, Kedar Jadhav, Harshal Patel, Mandeep Singh, Vikas Tokas, Travis Head, Akshay Karnewar, Sarfaraz Khan, Praveen Dubey, Tabraiz Shamsi, Parvez Rasool

Sunrisers Hyderabad (From): David Warner(c), Shikhar Dhawan, Moises Henriques, Yuvraj Singh, Deepak Hooda, Ben Cutting, Naman Ojha(w), Bipul Sharma, Bhuvneshwar Kumar, Barinder Sran, Trent Boult, Karn Sharma, Abhimanyu Mithun, Siddarth Kaul, Eoin Morgan, Kane Williamson, Mustafizur Rahman, Aditya Tare, Tirumalsetti Suman, Ashish Reddy, Vijay Shankar, Ricky Bhui

0Shares

नई दिल्ली: आईपीएल का रोमांच अब सर चढ़कर बोलने लगा है. आज एलिमिनेटर मुकाबले में दो बड़ी टीम आमने-सामने होंगी. कोलकाता की टीम हैदराबाद से दो-दो हाथ करेगी. यह एलिमिनेटर मुकाबला जो टीम हारेगी उसे घर को लौटना होगा. जीतने वाली टीम को गुजरात लायंस से भिड़ना होगा. मंगलवार को बंगलुरु की टीम ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. 
देखने वाली बात यह होगी कि कौन-सी जीत हासिल करती है. आईपीएल में हुए इन दोनों टीम के बीच में हुए मुकाबले में एक जीत हैदराबाद तो एक जीत कोलकाता को नसीब हुई है.Advertise on Chhapra Today full
हैदराबाद की टीम में कप्तान और गेंदबाजों के दम पर आईपीएल के लीग मैचों में दम भरा. हैदराबाद की टीम ने 14 मैच में 8 में जीत और 6 मर हार के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रही.
अंतिम चार के अंतिम स्थान पर जगह बनाने वाली कोलकाता की टीम ने शानदार खेल दिखाया. कोलकाता ने सभी खिलाडियों ने समय-समय पर टीम के जरुरत के मुताबिक अपना प्रदर्शन दिखाया. कोलकाता की टीम ने 14 मैच खेले जिनमे 8 में जीत और 6 में हारी. 
0Shares

बंगलुरु: आईपीएल का पहला प्ले ऑफ गुजरात लायंस और रौयल चैलेंजर बंगलुरु के बीच खेला जायेगा. दोनों टीम सितारोंसे सजी हुई है. बंगलुरु में गेल, कोहली, डिवीलियेर्स और वाटसन जैसे खिलाडी मौजूद है बल्कि पुरे फॉर्म में भी है. वही गुजरात की टीम में रैना, मैक्कलम, फिंच, ब्रावो जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद है.

गुजरात लायंस ने 14 मैच खेले जिसमे उन्होंने 9 जीत हासिल की वही 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा 18 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया.

बंगलुरु की टीम लीग के शुरुआत में कुछ खास नही कर सकी लेकिन अपने अंतिम 4-5 मैच में खेल प्रमियों का दिल जीत लिया. एक समय लीग से बाहर होने के कगार पर खड़ी बंगलुरु की टीम ने शानदार वापसी की और कप्तान कोहली के लाजवाब पारियों की बदौलत दुसरे स्थान पर काबिज़ हुई. बंगलुरु की टीम ने 14 मैच में 8 में जीत और 6 में हार झलनी पड़ी.

Team:

Royal Challengers Bangalore (From): Chris Gayle, Virat Kohli(c), AB de Villiers, Lokesh Rahul(w), Shane Watson, Stuart Binny, Sachin Baby, Chris Jordan, Iqbal Abdulla, Sreenath Aravind, Yuzvendra Chahal, David Wiese, Varun Aaron, Vikramjeet Malik, Abu Nechim, Kane Richardson, Kedar Jadhav, Harshal Patel, Mandeep Singh, Vikas Tokas, Travis Head, Akshay Karnewar, Sarfaraz Khan, Praveen Dubey, Tabraiz Shamsi, Parvez Rasool

Gujarat Lions (From): Aaron Finch, Brendon McCullum, Suresh Raina(c), Dinesh Karthik(w), Dwayne Smith, Ravindra Jadeja, Dwayne Bravo, Eklavya Dwivedi, Shadab Jakati, Praveen Kumar, Dhawal Kulkarni, Sarabjit Ladda, James Faulkner, Pradeep Sangwan, Paras Dogra, Jaydev Shah, Dale Steyn, Andrew Tye, Pravin Tambe, Akshdeep Nath, Umang Sharma, Amit Mishra, Ishan Kishan, Shivil Kaushik

0Shares