नई दिल्ली: फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में सानिया मिर्जा और इवान डोडिग की जोड़ी पहुँच गयी है.
सानिया और डोडिग की दूसरी वरीय जोड़ी ने यंग जान चान और मैक्स मिर्नयी की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में 6-1, 3-6 10-6 से हराया. सानिया ने आखिरी बार मिश्रित युगल खिताब 2014 में यूएस ओपन के रूप में जीता था. उस वक्त उनके जोड़ीदार ब्राजील के ब्रूनो सोरेस थे.
सानिया और डोडिग का अगला मुकाबला क्रिस्टीना मालडेनोविच और पियरे ह्यूज हरबर्ट की तीसरी वरीयता प्राप्त स्थानीय जोड़ी से होगा, जिसने बॉब ब्रायन और कोको वेंडवेगे की आठवीं वरीय अमेरिकी जोड़ी को 2-6 6-2 13-11 से हराया. ड्रॉ के शीर्ष हाफ में पेस और स्विटजरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस क्वार्टर फाइनल में इलेना वेसनिना और सोरेस की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ेंगे.