नई दिल्ली: अमेरिका के महान बॉक्सर मोहम्मद अली का 74 साल की उम्र में एरिजोना के अस्पताल में निधन हो गया. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन अली को गुरूवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 1984 से मोहम्मद अली को पार्किनसन की बीमारी थी जिसने उनकी सांस लेने की समस्या को और ज्यादा गंभीर बना दिया था.
उनके परिवार के प्रवक्ता ने एक बयान में यह दुखद समाचार दिया. प्रवक्ता बाब गुनेल ने कहा कि बीमारी से 32 साल तक जूझने के बाद मोहम्मद अली का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस हैवीवेट मुक्केबाज ने तीन दशक तक अपने खेल से लोगों को रोमांचित किये रखा और इस दौरान दुनिया में सुर्खियां बटोरीं.
उन्हें इस सप्ताह सांस की तकलीफ के कारण एरिजोना के फीनिक्स के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.