Sonpur: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला सज धज कर तैयार है. लोक संस्कृति व आधुनिकता के समन्वय को दर्शाने वाले इस मेले का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. 

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह, भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.

VIDEO 

इस अवसर पर सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, विधान परिषद् के पूर्व उप सभापति सलीम परवेज, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, आयुक्त सारण प्रमंडल, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

उद्घाटन सत्र के बाद पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल का कार्यक्रम देंगी. प्रशासनिक स्तर पर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं तथा सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

32 दिनों तक चलेगा मेला 
32 दिनों तक चलने वाले इस मेले को मद्देनज़र डेढ़ हजार पुलिस बल तैनात किए गए हैं. वही मेले पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. 20 अस्थाई थाने खोले जाएंगे.

बॉलीवुड के पार्श्व गायक एवं कलाकार होंगे शामिल
 इस मेले में पर्यटन विभाग द्वारा मुख्य मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के नामचीन लोग गायक-गायिका तथा बॉलीवुड के पार्श्व गायक एवं कलाकार शामिल होंगे.

मेले के दौरान कुश्ती, दंगल, फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स के अलावे किक बॉक्सिंग और पहली बार महिला पुरुष रग्बी का आयोजन किया जाएगा. मेले में चलने वाले थिएटर पर पुलिस पदाधिकारियों की विशेष नजर रहेगी.

मेले में हाथियों के आगमन पर कोई रोक नहीं है किंतु वन विभाग से अनुमति लेनी होगी.

Sonpur, sonpur mela, sonpur fair, saran, bihar tourism, bihar, bihar news,

0Shares

Chhapra/Sonpur: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारी की समीक्षा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सोनपुर अनुमंडल सभागार में की गयी.

इस समीक्षा बैठक में विधायक सोनुपर रामानुज प्रसाद, उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, डी.सी.एल.आर. सोनपुर, मेला समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित थे.

साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश की समुचित व्यवस्था
जिलाधिकारी के द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं अभियंताओ को निदेश दिया गया कि मेले से संबंधित सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करायी जाय और मेले को आधुनिक स्वरूप दिया जाय. साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश की समुचित एवं बेहतर व्यवस्था करायी जाय ताकि जो लोग भी मेला से जाएँ एक अच्छी अनुभूति लेकर जाएँं.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार पूरे मेला क्षेत्र को दो भागों में बाँटकर सफायी की बेहतर प्रबंध किया जा रहा है. इसके लिए निविदा के माध्यम से दो अलग-अलग एजेन्सियों का चयन किया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि 2 नवम्बर से 8 नवम्बर के बीच मेला क्षेत्र में जाने वाली पथों के दोनों तरफ की सफायी करायी जाय. घाटों की सफायी कराने का भी निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस मेले की पहचान पशु मेले के रूप में रही है. इस बार हाथी पालकों से भी संपर्क किया गया है और आशा है बड़ी संख्या में हाथी, घोड़े और गाय मेले में आयेंगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार रग्बी फुटवाल (पुरूष एवं महिला) तथा पारम्परिक भारतीय परिधान में फैशन शो को जोड़ा जा रहा है. फैशन शो के लिए 40 फीट लम्बा रेम्प बनाने की व्यवस्था करायी जा रही है. खेलों में फुटबाल, हैण्डवाल, क्रिकेट, कबड्डी, रग्वी फुटबॉल, रस्सा-कस्सी, कुश्ती, दंगल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा.

खेलों के पुरस्कार राशि में हुआ बढ़ोत्तरी
जिलाधिकारी ने कहा कि इन खेलों के पुरस्कार राशि में भी बढ़ोत्तरी की गयी है. अब प्रथम स्थान पर विजेता को 20 हजार, द्वितीय स्थान के लिए 15 हजार एवं तृतीय स्थान के लिए 10 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा.

मेला में पर्यटक ग्राम, ग्रामश्री मंडप, शिल्प एवं हस्ताकला गैलरी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण के केन्द्र रहेंगे. इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी भी लगेंगी जो काफी रोचक और जानकारीप्रद होंगी. मेले में रामायण मंचन की भी व्यवस्था करायी जा रही है. जहाँ प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा रामालीला दिखायी जाएगी. मेले में स्वास्थ्य कैम्प भी लगेगा और पशु चिकित्सालय भी खोला जाएगा. मेले में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी इसके लिए चौकियाँ खोली जाएगी. मोटर साइकिल एवं पैदल पेट्रोलिंग की जाएगी और यातायात प्लान तैयार किया जाएगा. मेला अवधि के दौरान अतिरिक्त बसे चलाने एवं मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की भी व्यवस्था करायी जा रही है.

विधायक रामानुज प्रसाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि यह मेला सोनपुर की पहचान है. बदले हुए परिस्थिति में मेला को कैसे बेहतर बनाया जाय इसका प्रयास होना चाहिए. इसका पौराणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व होने के साथ-साथ आर्थिक महत्व भी है. यहाँ के लोगों को इससे रोजगार के अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि मेले में स्वच्छता, स्वास्थ्य और विधि व्यवस्था पर पैनी नजर रखनी होगी.

0Shares

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2019 के तैयारी संबंधी पहली बैठक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी के प्रयास से जिला प्रशासन, सारण इस मेले को महत्तम उँचाई देने के लिए कृत संकल्पित है.

मेले के तैयारी से संबंधित सभी पहलुओं जैसे मेला अवधि का निर्धारण, उद्घाटन एवं समापन, पेयजल, रौशनी, सफाई, शौचालय, मानव एवं पशु चिकित्सा, वैरिकेटिंग, पंडाल, मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रर्दशनी, विधि व्यवस्था, जैसे सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर तैयारी की रुपरेखा बनायी गयी.

यह बैठक सोनपुर अनुमंडल सभागार में संपन्न हुयी. जिसमें सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित स्थानीय गणमान्य उपस्थित थे.

मेले को नया कलेवर देने की कोशिश

बैठक में उपस्थित गणमान्य के द्वारा मेला विकास के लिए प्रस्ताव दिया गया जिसपर जिलाधिकारी द्वारा सहमति व्यक्त की गयी और कहा गया कि मेला का स्तर उठाने और एक नये कलेवर में नया पृष्ठ देने के लिए प्रयास किया जाएगा. इसके लिए पुस्तक मेला भारतीय परिधान में फैशन शो, लेजर शो, फुड कोर्ट, खेलों की विभिन्न प्रतियोगिता, रामायण मैंचन, शाही स्नान, घुड़ दौड़, टमटम दौड़ सहित अन्य आयोजनों का प्राथमिकता दी जाएगी.

मेले में लगेगी हाथी, घोड़े की प्रदर्शनी
जिलाधिकारी ने कहा कि मेलों की पहचान हाथियों से रही है. चुकी हाथी का क्रय विक्रय प्रतिबंधित है. फिर भी हाथी पालकों से इस मेले में हाथी लाने हेते बातचीत की जाएगी. इससे मेले का आकर्षण बढ़ेगा. मेले में हाथी और घोड़ की प्रर्दशनी लगायी जाएगी और श्रेष्ठ नस्ल का सम्मानित किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि पटना और वैशाली से लोगों को मेला तक आने में सुविधा हो, इसके लिए परिवहन विभाग से बस संचालन के लिए पत्राचार किया जाएगा.


जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार की प्रर्दशनी में जल, जीवन और हरियाली, बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओं तथा न्यूट्रीशन पर फोक्स किया जाएगा. पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि मेला हेतु इवेन्ट मैनेजर के चयन हेतु निविदा निकाली जा चुकी है. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रर्दशनियों का उद्घाटन समय से करायी जाय. इसके लिए विभागीय पदाधिकारी अपने विभाग से सम्पर्क स्थापित करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास रहेंगा कि किसी भी मेलार्थी को कोई परेशानी नही हो. सुरक्षा एवं स्वच्छता की संपूर्ण व्यवस्था रहेगी ताकि मेलार्थी जब वापस जाय तो मेलें की अच्छी छवि लेकर जाय.

बैठक में अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार, उप विकास आयुक्त, आदित्य प्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस वैभव कुमार, सिविल सर्जन सहित, अनुमंडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिले में भाजपा सदस्यता अभियान को गति देने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम रखा गया है. शुक्रवार को भाजपा के छपरा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने यह जानकारी दी.
20 जुलाई को होगा कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के गंगाजल हाई स्कूल में 20 जुलाई को सदस्यता अभियान की शुरुआत एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा. इस दौरान बड़ी से बड़ी संख्या में लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम के आगमन तथा सदस्यता अभियान के लिए कई और तैयारियां की जा रही है. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के जरिए ज्यादा से ज्यादा गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा.
सभी बूथों पर बनाये जा रहे नए सदस्य
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन पर्व चल रहा है. इसके तहत बिहार के सभी बूथों पर भारतीय जनता पार्टी के नए सदस्य बनाए जा रहे हैं. आज छपरा के कई बूथों पर भी उन्होंने कई लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई है.
सदस्यता अभियान के तहत बड़ी संख्या में अति पिछड़ा समाज के लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई है. गरीबों और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों के बीच मोदी सरकार के प्रति विश्वास काफी बढ़ गया है. पीएम का भी यही नारा है, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास. जो समाज में स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है.
0Shares

Patna/Chhapra: ग्रामीण कार्य विभाग ने बड़े पैमाने पर सूबे के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के तबादले किये है. सारण जिले के तीन प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के तबादले किये गए है. जिनमे मशरक, सोनपुर और मांझी शामिल है.

मशरक के प्रखंड विकास पदाधिकारी का तबादला नरपतगंज, अररिया हुआ है. वही माझी के प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा का तबादला राजगीर, नालंदा और सोनपुर के बीडीओ आफ़ताब आलम का तबादला समस्तीपुर के बिठान प्रखंड पदाधिकारी के रूप में किया गया है.

0Shares

Chhapra: हिंदी धारावाहिक लाल रेखा की शूटिंग इन दिनों मुम्बई के विभिन्न लोकेशन पर जोर शोर से हो रही है. इस सीरियल के निर्माता दिलीप सोनकर हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्म देवयानी बनाई थी साथ ही दूरदर्शन के लिए रणभेरी का भी निर्माण किया था. देश की आज़ादी पर  आधारित सीरियल लाल रेखा जल्द ही दूरदर्शन पर प्रसारित होगी. इस सीरियल में सारण जिले के सोनपुर के रहने वाले कुंदन सिंह एक क्रांतिकारी की भूमिका में नज़र आएंगे.

इसे भी पढ़े: सारण के इस युवा ने माया नगरी मे बनाई अपनी पहचान

कुन्दन सिंह ने बताया कि इसके पहले निर्माता दिलीप सोनकर जी के साथ रणभेरी सीरियल में भी काम कर चुके हैं. कुन्दन सिंह इसके अलावा अभी अल्ट्रा चैनल के लिए भी वेब् सीरीज़ कर रहे हैं, जिसमे उनका रोल एक शराबी पति का है और इस सीरीज के निर्देशक यतीन्द्र रावत हैं जो शक्तिमान जैसे शो को डायरेक्ट कर चुके हैं.

साथ ही कुन्दन की एक शार्ट फ़िल्म भी इस माह रिलीज़ हो रही है, जिसके निर्देशक रहीम सैयद है.

A valid URL was not provided.
0Shares

Sonpur: भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा के 1988 बैच के ख्याति प्राप्त अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने सोनपुर के नए  मंडल रेल प्रबंधक के रुप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है.  उनकी पदस्थापना अतुल्य सिन्हा की जगह हुआ है. जिन्हें स्थानांतरण कर दक्षिण पूर्व रेल के मुख्यालय में पदस्थापित किया गया है.
यांत्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले अनिल कुमार गुप्ता को भारतीय रेल में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कार्य करने का गहन अनुभव है. इससे पहले श्री गुप्ता ने पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेल एवं दक्षिण पूर्व रेल में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.
 इसके अलावा अनिल कुमार गुप्ता पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल में मई 2012 से फरवरी 2015 तक अपर मंडल रेल प्रबंधक के पद पर कार्य कर चुके हैं.  सोनपुर मंडल में पदभार ग्रहण करने के पूर्व ये दक्षिण पूर्व रेल खड़गपुर में मुख्य कारखाना प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. श्री गुप्ता को रेल में उत्कृष्ट कार्य के लिए वर्ष 2000 में महा प्रबंधक एवं वर्ष 2007 में रेल मंत्री स्तर के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है. ये रेलवे संबंधी कार्य एवं प्रशिक्षण के लिए जापान, सिंगापुर, मलेशिया इत्यादि देशों का भ्रमण कर चुके हैं.
0Shares

Sonpur: सोनपुर जंक्शन के समीप रविवार को आरपीएफ की महिला सब-इंस्पेक्टर को अपराधियों ने चाकू मार दिया. इस घटना महिला SI अनिता राय बुरी तरह घायल हो गयीं. बताया जा रहा है कि महिला पुलिस अधिकारी किसी काम से वहां से गुजर रही थी. तभी अचानक दो—तीन युवक वहां पहुंचे और उससे बहस करने लगे. फिर अचानक उन्होंने महिला पुलिस अफसर पर चाकू से वार कर फरार हो गये.

घायल महिला SI को तत्काल इलाज के लिए रेलवे अस्पताल सोनपुर में भर्ती कराया गया. सोनपुर आरपीएफ पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

0Shares

Nayagaon: बुधवार को नयागांव स्टेशन पर शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का एक डब्बा रेल ट्रेक से उतर गया. इस वजह से छपरा सोनपुर रेल खंड पर कुछ समय के लिए परिचालन बाधित हो गया. पटरी से ट्रेन का डब्बा उतरने सूचना तुरन्त सोनपुर कंट्रोल को दी गई जिसके बाद दुर्घटना सहायता यान तुरंत नयागांव स्टेशन पहुंचा. हालांकि दुर्घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.

इसके बाद इस रूट पर फिर से परिचालन धीमी गति से शुरू कर दिया गया. आपको बता दें कि 3 दिन पहले ही छपरा से 10 किलोमीटर दूर स्थित गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के समीप ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के 13 बोगियां पटरी से उतर गयीं थी. इस वजह से रेलवे को काफी नुकसान हुआ था अब 3 दिन बाद मालगाड़ी नया गांव में मालगाड़ी का डब्बा पटरी से उतर गया. हालांकि इसको लेकर जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

0Shares

Sonpur: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोनपुर रेलवे स्टेशन पर महिला रेल कर्मियों के सम्मान में उन्हें सोनपुर स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन का जिम्मा दिया गया. इस दौरान एक महिला ड्राइवर को मेमू ट्रेन भी चलायी. इसके अलावा आरआरआई कंट्रोल के साथ अन्य कंट्रोल का ज़िम्मा सोनपुर रेलवे स्टेशन पर महिलाओं को एक दिन के लिए सौंपा सौंपा गया. महिला कर्मियों जिम्मेदारी को मिलने के बाद अपने कार्यों का निर्वहन बखूबी किया. डीआरएम सोनपुर ने दी.

इस अवसर पर सोनपुर मंडल में कार्यरत कर्मचारियों के कक्षा नवम एवं दशम में अध्ययनरत छात्रा पुत्री को कुल 64 साइकिल का वितरण मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिन्हा द्वारा किया गया. 

0Shares

Nyagaon: रविवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी से बंदूक की नोंक पर 15 लाख रुपये लूट लिए. घटना नयागांव थाना क्षेत्र के सितारगंज गांव के समीप की है. जहां तकादा के रुपये लेकर लौट रहे व्यवसायी से तीन बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने 15 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनपुर थाना क्षेत्र के गोला बाजार निवासी द्वारिका राय के पुत्र चीनी व्यवसायी गंगा राय तगादा का रूपये नयागांव से वापस सोनपुर की ओर जा रहे थे. सितारगंज गांव के समीप कुछ बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा कर उनकी बाइक को रोक और उनके सर पर पिस्टल तान दी. जिसके बाद उन्होंने व्यवसायी से सारे रुपये लूट लिए.
पीड़ित व्यवसाई ने छह अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया है. इस घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

0Shares

Sonpur: 32 दिनों तक चलने वाला विश्व क्षेत्र कार्य प्रसिद्ध सोनपुर मेले का समापन समारोह शनिवार को हुआ. मेले में केंद्र, राज्य सरकार व निजी कंपनियों ने अपने दर्जनों प्रदर्शनी लगाए थे. इन प्रदर्शनियों के लिए विभिन्न विभागों को पुरस्कृत किया गया.

रेल ग्राम को प्रथम पुरस्कर
इसके तहत सोनपुर मेले में केंद्र सरकार प्रदर्शनियों में  रेल ग्राम प्रदर्शनी को प्रथम पुरस्कार मिला है. वहीं द्वितीय पुरस्कार भारतीय स्टेट बैंक की प्रदर्शनी को दिया गया. मेले में केंद्र सरकार की प्रदर्शनी जीवन बीमा निगम को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया.
वही बिहार सरकार की प्रदर्शनी में उमंग योजना को प्रथम पुरस्कार मिला, वहीं द्वितीय पुरस्कार आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा लगाई प्रदर्शनी को साथ ही तृतीय पुरस्कार महिला विकास निगम को दिया गया. इसके अलावे अति विशिष्ट पुरस्कार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग व विशेष पुरस्कार बिहार सरकार के परिवहन विभाग की प्रदर्शनी को मिला.
0Shares