इसुआपुर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

इसुआपुर: इसुआपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्कूल के प्रधानाध्यापक कुद्दूस अंसारी का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता चुनीलाल साह ने की. जिसमें प्रखंड के शिक्षकों ने कुद्दूस अंसारी को उनके आने वाले दिनों के लिए शुभकामनाएं दी तथा विदाई के अवसर पर अनेकों उपहार दिए.

वही स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी कुद्दूस संसारी को उपहार दिए. सभा को छपरा से आये शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर, सलाम अंसारी, ओमप्रकाश गुप्ता, बुनीलाल राय, जितेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, रंजीत कुमार रजक, गुमानी शाह, असगर अली, विपिन बिहारी यादव, शोभा कुमारी, उषा कुमारी, शाहिना फिरदौस, गुड्डू सिंह कुशवाहा आदि ने सम्बोधित किया.

0Shares

सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए अवकाश प्राप्त शिक्षक द्वय

जलालपुर : प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय जलालपुर मे अवकाश प्राप्त एच एम उमेश तिवारी व शिक्षिका रिता सिन्हा का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे शिक्षक द्वय को अंग वस्त्र, छाता धार्मिक पुस्तक व अन्य सामग्रियों से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी रमेश तिवारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरूजनो की महत्ता सर्वोपरि है. शिक्षको को समाज का आशीर्वाद प्राप्त है कि वे इस पुनीत कार्य को कर रहे हैं. इस देश का भविष्य भी शिक्षको के हाथों मे है.

उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेवारी मिली है. उनके अवकाश लेने के बाद भी समाज मे उनकी भूमिका कम नहीं होती है.

युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने शिक्षक द्वय की कुशलता की कामना करते हुए कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते है. उनका जीवन सदैव समाज निर्माण के लिए होता है.

सभी ने शिक्षक द्वय के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन व सामाजिक जीवन मे शीर्ष पर पहुंचने की कामना की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता एच एम प्रशांत कुमार पांडेय व संचालन रामकुमार सिंह ने किया.

कार्यक्रम मे राम जानकी संगीत महाविद्यालय मिश्रवलिया के प्राचार्य विनोद मिश्र व चंदन सिंह मिंटू के नेतृत्व मे उनकी सांसकृतिक टीम ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना व महेन्द्र मिश्र की पूर्वी गीतो को प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.

मौके पर जिला पार्षद प्रियंका सिंह , इंसाफ अली, शैलेन्द्र सिंह ,ढुनमुन सिंह, वीरेंद्र ओझा, शिक्षक नेता मो इशराफिल, अवधेश तिवारी अष्टदेव सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

0Shares

45वी जूनियर बालिका हैंडबॉल का विजेता दिल्ली जबकि उपविजेता बना बिहार

गुजरात एवम हिमाचल प्रदेश को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान की ट्रॉफी मिली

सारण के संत जलेश्वर एकेडमी में 27 से 31 जनवरी तक हुई प्रतियोगिता

Baniyapur/ chhapra: हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 45 वी जूनियर बालिका राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन सह परितोषिक वितरण समारोह बुधवार को दिल्ली और बिहार के बीच फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ. जिसमें 29 – 22 गोल के अंतर से दिल्ली विजेता हुई.

संघर्ष के बावजूद बिहार उपविजेता ट्रॉफी के साथ रजत पदक प्राप्त किया. पिछले पांच दिन से प्रतियोगिता में शामिल होने आए 27 राज्य के पांच सौ खिलाड़ी एवम तकनीकी पदाधिकारी फ्लड लाइट की दूधिया रोशनी में कोहरे के बीच लगातार मैच में दर्शक बने रहे.

बिहार हैंडबॉल एवम सारण जिला हैंडबॉल संघ द्वारा सारण बनियापुर बड़ा लौवा के संत जलेश्वर एकेडमी प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने अपने राज्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति आखिरी संध्या किया.

समापन समारोह में सारण के नन्हे कलाकार रौनक की प्रस्तुति ने वाहवाही लूटी.

प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह के अतिथि के रूप में बिहार प्लेयर्स एशोसिएसन के अध्यक्ष सह राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, बिहार ओलंपिक संघ के सचिव मुश्ताक अहमद, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा, संत जलेश्वर एकेडमी की ट्रस्टी इंदु राय, एनएचआई के इंजीनियर ललित सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सारण के ग्रामीण क्षेत्र में सफलता पूर्वक आयोजित यह प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होगा और इस इलाके के साथ बिहार में हैंडबॉल के ख्याति को नई दिशा मिलेगी.

प्रतियोगिता में बेस्ट गोलकीपर का खिताब बिहार टीम से खेल रही सारण की निधि कुमारी जबकि बेस्ट प्लेयर दिल्ली की तमन्ना को मिला.

मौके पर विजेता दिल्ली, उपविजेता बिहार एवम तृतीय स्थान पर आई गुजरात एवम हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को मेडल के साथ ट्रॉफी दी गई. फेडरेशन के अधिकारी, विभिन्न राज्य से आए सचिव, रेफरी, बिहार एवम सारण हैंडबॉल संघ के पदाधिकारी सहित आयोजन समिति के दर्जनों पदाधिकारी, जिसमे बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार, महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, सारण हैंडबॉल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, चेयरमैन डा हरेंद्र सिंह, जिला सचिव सह प्रतियोगिता के आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, ठाकुर विनोद सिंह अप्पू जी, रमेश सिंह, सत्येंद्र तिवारी थे.

आगत अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय एवम समारोह का संचालन आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह ने किया.

0Shares

रिविलगंज में चला वाहन चेकिंग अभियान, 21 हजार का काटा गया चलान

Chhapra: जलालपुर छपरा सिवान मेन रोड रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेरा मोड़ के समीप मंगलवार को सारण एसपी डॉ गौरव मंगला के निर्देश पर रिविलगंज अपर थानाध्यक्ष अजित कुमार के नेतृव में पुलिस बल द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

वाहन चेकिंग अभियान में दो पहिया एव चारपहिया वाहनो की संघन जाँच की गई। दो पहिया वाहनों का इंश्योरें, पॉल्यूशन और लाइसेंस की जाँच की गई।

जाँच के क्रम में पुलिस ने 21 हजार रूपये के राजस्व की चालान भी काटा गया। वही वाहन चेकिंग देख वाहन चालकों में हड़कप मच गई थी। बिना हेमलेट बाइक चला रहे युवकों ने वाहन चेकिंग देख कुछ दूरी से ही भाग निकल रहे थे।

मौके पर हवलदार मोहमद खातिब सहित भारी संख्या में जिला से भी पुलिस बल मौजूद रहे।

0Shares

Chhapra:  समाजसेविका ई चान्दनी प्रकाश द्वारा छपरा नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता के लिए स्वागत समारोह का आयोजन हथुआ मार्केट परिसर में किया गया।  इस दौरान चान्दनी प्रकाश के साथ अन्य दुकानदारों ने महापौर को सम्मानित किया। 

इस दौरान चान्दनी प्रकाश ने हथुआ मार्केट के दुकानदारों की समस्या को महापौर के समक्ष रखा और मार्केट के विकास को लेकर मांग की। श्रीमती प्रकाश ने नवनिर्वाचित मेयर से मांग करते हुए कहा कि हथुआ मार्केट में प्रत्येक दिन हज़ारो की तादाद में महिलाएं व पुरुष ख़रीदारी करने आते हैं, सालों से यह मार्केट बुनियादी सुविधाओं के आभाव में जूझ रहा है। मार्केट में महिलाओं का आगमन ज्यादा है यहां सबसे जरूरी है डिलक्स शौचालय का निर्माण करना। इसके अलावें उन्होंने मार्केट परिसर में पार्किंग की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के अलावें टैक्स में राहत के लिए मांग की।

 

उन्होंने कहा कि मार्केट का सौंदर्यीकरण होगा तो यहां के दुकानदारों को फायदा होगा और व्यवसाय भी आगे बढ़ेगा। जिसके बाद नवनिर्वाचित महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने दुकानदारों की मांग को सुनते हुए उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। श्री नारायण ने कहा कि शहरवासियों ने छपरा के विकास के लिए उन्हें चुना है उनकी प्राथमिकता में लोगो की सभी समस्याओं को निबटाना है। उन्होंने कहा की शहर के लोगों की जो भी मांगें हैं उसे पूरा करने का हर सम्भव प्रयास व पहल किया जाएगा.

स्वागत कार्यक्रम के दौरान स्थानीय दुकानदारों के साथ -साथ कई लोग मौजूद रहे. इस अवसर पर स्थानीय दुकानदार दिलीप सिंह, पप्पू सिंह, आशीष माहेश्वरी, अजमेरी भाई, फिरोज आदिमौजूद रहे.

0Shares

जलालपुर: शिक्षाविद रामदेव पांडे व माता राजपति देवी की स्मृति पर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2024 में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया.

योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया के तत्वाधान में आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया.

इस अवसर पर सांसद श्री सिग्रीवाल ने सफल छात्र छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

इस अवसर पर पांच शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. जिसमे सांसद सिग्रीवाल द्वारा अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

मौके पर सांसद सिग्रीवाल, कोपा नगर उपमुख्य पार्षद माधुरी सिंह, शिक्षक नेता मोहम्मद इशराफिल, शिक्षक नेता राजेश तिवारी, गुड्डू चौधरी, अमरजीत सिंह, उमेश तिवारी, शैलेंद्र पांडेय, जलेश्वर पंडित, धीरज तिवारी, विजय साह, विमलेश्वर पांडेय, डा धनंजय पांडेय निक्कू पांडेय, गोपेश पांडेय, अविनाश तिवारी, दिलीप कुमार सिंह, बंटी गुप्ता, राकेश कुमार, निशांत पांडेय, गुडि़या कुमारी, दलन यादव, प्रिंस यादव, अधीश पांडेय, चंदन तिवारी, अमन राजवीर सहित कई लोग उपस्थित थे.

कार्यक्रम में क्विज कांटेस्ट के तीन वर्गो मे क्रमश: प्रथम स्थान पर आए कुणाल कुमार काजल कुमारी पायल कुमारी रूपाली कुमार नीतेश कुमार सहित 250 से अधिक छात्र छात्राओ व युवाओ व सामाजिक कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम मे स्वागत गीत मंगोलापुर मठिया मध्य विद्यालय की छात्राओ ने प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम का संचालन पवन तिवारी ने व धन्यवाद ज्ञापन क्विज क्लब के संचालक अखिलेश्वर पांडेय ने किया.

0Shares

तरैया में सोशल मीडिया पर धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप चार गिरफ्तार

Chhapra: तरैया थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक युवक के साथ धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर इस मामले में संलिप्त चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कार्यालय द्वारा बताया गया कि 26.01.2024 सोशल मिडिया पर प्रसारित एक विडियों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि तरैया थानान्तर्गत जयथर पंचायत के जयथर गांव में कुछ उपद्रवियों द्वारा एक युवक को धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मिडिया पर डालने के आरोप में पिटाई की जा रही है एवं अन्य समुदाय के धार्मिक नारा लगाने हेतु जबरदस्ती की जा रही है.

इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा उपद्रवियों को चिन्हित कर 05 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध तरैया थाना कांड संख्या – 33 / 24, दर्ज किया गया है, एवं 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.

साथ ही सोशल मिडिया पर धार्मिक भड़काऊ पोस्ट डालने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भी तरैया थाना कांड संख्या 34 / 24 दर्ज करते हुए 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है.

सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले या कानून अपने हाथ में लेने वाले, सभी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

कांड संख्या – 33 / 24 में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:

1. किशलय गुप्ता, पिता समीर कुमार, सा० मशरख, थाना मशरख, जिला-सारण।

2. विनित कुमार, पिता प्रवीन्द्र कुमार, सा० मशरख गलिमापुर, थाना तरैया, जिला – सारण।

3. रौशन कुमार, पिता दुलन प्रसाद, सा० मशरख गलिमापुर, थाना तरैया, जिला- सारण।

4. प्रीतम कुमार, पिता शिवशंकर चौरसिया, सा० मशरख गलिमापुर, थाना तरैया, जिला-सारण।

कांड संख्या – 34 / 24 में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:

1. सरफराज आलम, पिता ईसा मोहम्मद, सा० धामापरसा, थाना इसुआपुर, जिला- सारण।

0Shares

इसुआपुर के चकहन से 35 लीटर स्पिरिट के साथ दो धंधे बाज गिरफ्तार

Isuapur: थाना क्षेत्र के चकहन गांव से पुलिस ने 35 लीटर स्प्रिट के साथ दो धंधे बाज भाइयों को रंगे हाथ पकड़ा लिया. वही गिरफ्तार धंधेबाज मनीष कुमार तथा रोहित कुमार गांव चकहन के हैं जो अपने घर के पीछे छुपा कर स्पिरिट रखा था.

जिसको गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बरामद किया गया. वही दोनों धंधेबाज भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस टीम में एसआइ जनार्दन सिंह के साथ पुलिस बल थी.

0Shares

रसूलपुर में जब्त शराब को किया गया नष्ट

Rasulpur: बिहार में चलाए जा रहे मद्य निषेध अभियान के तहत जब्त शराब को नष्ट किया गया. रसुलपुर थाना में शनिवार को थानाध्यक्ष और अंचल पदाधिकारी की उपस्थिति में जब्त शराब को नष्ट किया गया.

इस दौरान कुल देशी शराब 227.8 लीटर एवं 215.28 लीटर विदेशी शराब नष्ट किया गया.

0Shares

जनता बाजार में फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने की कुर्की जब्ती

Lahladpur: जनता बाजार पुलिस ने शनिवार को एक कांड में फरार चले रहे अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की कार्यवाई की. इस दौरान पुलिस ने घर के मुख्य दरवाजे के साथ साथ अन्य कई सामानों को भी जब्त किया.

इस संबध में बताया जाता है कि थाना कांड संख्या 114/16 दिनांक 07/10/16 धारा 304(b)/34भा॰द॰वि॰ के तहत विगत 7 वर्षों से फ़रार चल रहे अभियुक्त-गुलाम मुस्तफा उर्फ गुड्डू, पिता- स्व० शेख जलील, ग्राम- जलालपुर,थाना- जनताबाजार जिला सारण के घर का विधिवत कुर्की किया गया.

0Shares

कटिहार- अमृतसर -कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस का एकमा ने ठहराव शुरू

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 15707/15708 कटिहार- अमृतसर -कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव आज दिनांक 27 जनवरी ,2024 शनिवार से अगली सूचना तक एकमा स्टेशन पर दिया गया है।

इस अवसर पर शनिवार को एकमा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद महराजगंज(बिहार) जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा गाड़ी संo 15707 कटिहार – अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस को एकमा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में कटिहार -अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को सारण जिले के एकमा स्टेशन पर ठहराव देने के लिए माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।

उन्होंने कहा की एकमां स्टेशन पर पहले बहुत कम यात्री सुविधाएँ थी और मेरे लगातार प्रयास के बाद क्रमिक रूप से एकमा स्टेशन पर विभिन्न सुविधाएं दी गयी। इसी प्रकार मेरे ही प्रयास से एकमा स्टेशन पर अवध आसाम एक्सप्रेस, मौर्या एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और आज आम्रपाली एक्सप्रेस को ठहराव मिला है। आज मेरे ही प्रयास का परिणाम है कि एकमा स्टेशन को भारतीय रेलवे ने अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत चौमुखी विकास कर रहा रहा । उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एकमा से सीधे अयोध्या धाम के लिए गाड़ियां चलेगी। उन्होने क्षेत्रीय जनता से अपील की एकमा स्टेशन पर अर्निंग का पूरा ध्यान रखें ताकि ठहराव कायम रहे इसके लिए अधिक से अधिक यात्री अपना उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें।

उन्होंने बताया कि एकमा के यात्रियों की माँग एवं मेरे लगातार अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15707/15708 कटिहार – अमृतसर -कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव मिला है।

इसी क्रम में आज 27 जनवरी ,2024 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 15708 कटिहार- अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस गाड़ी 09:26 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 09 :28 बजे अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी तथा वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर- कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस एकमा स्टेशन पर 11:06 पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 11:08 कटिहार के लिए प्रस्थान करेगी।

इसके पूर्व अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव ने अपने संबोधन में बताया कि वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है। जो यात्रियों को उन्नत से उन्नत सुख सुविधायें उपलब्ध करा रही है। एकमा स्टेशन पर यात्री हित मे जो भी कार्य हो रहे है वह सांसद के अथक प्रयासों से संभव हुआ है।

इस गाड़ी के ठहराव से एकमा समेत आस-पास की जनता को

गोरखपुर, दिल्ली, लुधियाना तथा अमृतसर तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और स्थानीय जनता को छपरा एवं सीवान जाने-आने में यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। मैं एकमा रेलवे स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस ठहराव शुभारम्भ पर आप सभी को बधाई देता हूँ।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रोशन लाल यादव, सहायक मंडल इंजीनियर/सीवान राजेश कुमार मिश्रा, सहायक मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर / छपरा गौरव श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन,सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक, स्टेशन के रेलवे कर्मचारी एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थी।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन ने किया।

0Shares

मशरख में गन फैक्ट्री का उद्भेदन, एक गिरफ्तार

मशरक: मशरक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अवैध बंदूक निर्माण करने वाले को पकड़ लिया. उसके पास से बंदूक निर्माण सामग्री भी बरामद की गई है.

इस संबंध में मशरख थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दिनेश कुमार शर्मा, पिता स्व० मैनेजर शर्मा, सा० बंगरा, थाना मशरख, जिला-सारण के द्वारा अपने घर में अवैध आग्नेयास्त्र की खरीद बिक्री एवं निर्माण का कार्य करता है।

प्राप्त सूचना पर मशरख थाना पुलिस दल द्वारा ग्राम बंगरा स्थित दिनेश कुमार शर्मा के घर पर छापामारी किया गया। छापामारी के कम में अवैध आग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस एवं हथियार निर्माण करने वाला अन्य उपकरण को जप्त किया गया। इस संबंध में मशरख थाना कांड संख्या-41/24, दिनांक-24.01.2024, धारा-25 (1-एए) / 25 (1-बी) (4) (सी)/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज कर अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण व बिक्री के कारोबारी दिनेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणीः-

1. देशी पिस्टलः- 1

2. देशी रिवाल्वरः- 1

3. अर्धनिर्मित पिस्टलः 1

4.मैग्जीनः-4

5. जिंदा कारतूसः-1

6. वाईस मशीनः-1

7. अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण करने वाले अन्य उपकरण एवं सामग्री।

0Shares