रिविलगंज में चला वाहन चेकिंग अभियान, 21 हजार का काटा गया चलान
Chhapra: जलालपुर छपरा सिवान मेन रोड रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेरा मोड़ के समीप मंगलवार को सारण एसपी डॉ गौरव मंगला के निर्देश पर रिविलगंज अपर थानाध्यक्ष अजित कुमार के नेतृव में पुलिस बल द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
वाहन चेकिंग अभियान में दो पहिया एव चारपहिया वाहनो की संघन जाँच की गई। दो पहिया वाहनों का इंश्योरें, पॉल्यूशन और लाइसेंस की जाँच की गई।
जाँच के क्रम में पुलिस ने 21 हजार रूपये के राजस्व की चालान भी काटा गया। वही वाहन चेकिंग देख वाहन चालकों में हड़कप मच गई थी। बिना हेमलेट बाइक चला रहे युवकों ने वाहन चेकिंग देख कुछ दूरी से ही भाग निकल रहे थे।
मौके पर हवलदार मोहमद खातिब सहित भारी संख्या में जिला से भी पुलिस बल मौजूद रहे।