मशरख में गन फैक्ट्री का उद्भेदन, एक गिरफ्तार
मशरक: मशरक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अवैध बंदूक निर्माण करने वाले को पकड़ लिया. उसके पास से बंदूक निर्माण सामग्री भी बरामद की गई है.
इस संबंध में मशरख थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दिनेश कुमार शर्मा, पिता स्व० मैनेजर शर्मा, सा० बंगरा, थाना मशरख, जिला-सारण के द्वारा अपने घर में अवैध आग्नेयास्त्र की खरीद बिक्री एवं निर्माण का कार्य करता है।
प्राप्त सूचना पर मशरख थाना पुलिस दल द्वारा ग्राम बंगरा स्थित दिनेश कुमार शर्मा के घर पर छापामारी किया गया। छापामारी के कम में अवैध आग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस एवं हथियार निर्माण करने वाला अन्य उपकरण को जप्त किया गया। इस संबंध में मशरख थाना कांड संख्या-41/24, दिनांक-24.01.2024, धारा-25 (1-एए) / 25 (1-बी) (4) (सी)/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज कर अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण व बिक्री के कारोबारी दिनेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया।
जप्त / बरामद सामानों की विवरणीः-
1. देशी पिस्टलः- 1
2. देशी रिवाल्वरः- 1
3. अर्धनिर्मित पिस्टलः 1
4.मैग्जीनः-4
5. जिंदा कारतूसः-1
6. वाईस मशीनः-1
7. अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण करने वाले अन्य उपकरण एवं सामग्री।