इसुआपुर के चकहन से 35 लीटर स्पिरिट के साथ दो धंधे बाज गिरफ्तार
Isuapur: थाना क्षेत्र के चकहन गांव से पुलिस ने 35 लीटर स्प्रिट के साथ दो धंधे बाज भाइयों को रंगे हाथ पकड़ा लिया. वही गिरफ्तार धंधेबाज मनीष कुमार तथा रोहित कुमार गांव चकहन के हैं जो अपने घर के पीछे छुपा कर स्पिरिट रखा था.
जिसको गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बरामद किया गया. वही दोनों धंधेबाज भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस टीम में एसआइ जनार्दन सिंह के साथ पुलिस बल थी.