Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ०गौरव मंगला ने छपरा बाजार समिति के प्रांगण में बनाये गये ईवीएम वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र से संबंधित किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

मतदान के दिन मतदान के उपरांत ईवीएम जमा करने के लिये विधानसभा वार रिसीविंग काउंटर बनाया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा के रिसिविंग काउंटर के पास मतदान कर्मियों के प्रतीक्षा एवं विश्राम हेतु पर्याप्त जगह में पंडाल बनाया जा रहा है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों के रहने हेतु भी व्यवस्था की गई है। यहाँ प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के लिये विश्राम स्थल, प्रेक्षक कक्ष, आरओ कक्ष, मीडिया सेंटर आदि का भी निर्माण किया जा रहा है।

मतगणना हेतु विधानसभा वार अलग अलग मतगणना कक्ष तैयार किये जा रहे हैं। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को शेष कार्यों को निर्धारित मानक के अनुरूप समय से पूरा करने का निदेश दिया। परिसर की साफ सफाई , पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था के संबंध में भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त सहित अन्य सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन के सौजन्य से स्टेट स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित प्रेक्षा गृह में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
शुरुआत मतदाता जागरूकता गीत से हुई।

स्टेट आईकॉन मैथिली ठाकुर ने मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ ‘अपने अधिकारों का सम्मान करें, चलो सब मिलकर मतदान करें, चलो मतदान करें’ जैसे शानदार गीत से किया। उन्होंने सभागार में उपस्थित सैकडों मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया।
जानकारी हो कि आगामी 20 मई को सारण संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है और 25 मई को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होना है।

मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस दौरान मैथिली ठाकुर ने लोगों से 20 और 25 मई को अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में अपने घर से निकल कर मतदान के दिन अपना वोट देने की अपील की।
इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी सहित अन्य पदाधिकारियों एवं मौके पर उपस्थित तमाम लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलायी। जिसमें कहा गया कि तमाम मतदाता जाति धर्म का भेदभाव भूलकर और बगैर किसी प्रलोभन के अपना वोट अवश्य करेंगे।

इससे पूर्व डीडीसी प्रियंका रानी, आईसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने मैथिली ठाकुर को जल जीवन हरियाली के तहत पौधा और अंग वस्त्र से सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान मैथिली ठाकुर ने लोगों की फरमाइश पर कई गीत प्रस्तुत कर लोगों की खूब तालियां बटोरी। उन्होंने अपनी गीतों के माध्यम से ‘चलो मतदान करें, अपने अधिकारों का सम्मान करें’ गीत के अलावा देशभक्ति ‘गीत दिल दिया है जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए’, ’जहां डाल डाल पर चिड़िया करती हैं बसेरा, यह भारत देश है मेरा’ , राम जी से पूछे जनकपुर की नारी बता दो बबुआ लोगवा देते काहे गारी, आजु मिथिला नगरिया नेहाल सखिया, सहित कई अनेक गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

20 और 25 मई को मतदान करने की लोगों को दिलाई शपथ
कार्यक्रम के दौरान मैथिली ठाकुर ने उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के साथ मिलकर उपस्थित लोगों को आगामी 20 और 25 मई को क्रमशः सारण और महाराजगंज लोकसभा के होने वाले चुनाव में अपने घरों से निकलकर मतदान करने शपथ भी दिलाई।

उन्होंने कहा कि आगामी 20 और 25 मई को चाहे धूप हो या बारिश हो, सभी लोग निश्चित रूप से अपना वोट देने निकलेंगे। यहां प्रातः सात बजे से संध्या छह बजे तक मतदान होगा। आप सभी लोग अपने मन से अपनी पसंद के प्रत्याशी को ईवीएम का बटन दबाकर वोट करेंगे।

इससे पूर्व किलकारी छपरा के बच्चों ने भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

0Shares

Chhapra: सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने छपरा में रोड शो किया। रुडी शनिवार को छपरा के भिखारी ठाकुर चौक पहंुचे जहां से ढोल नगाड़ों के बीच उन्होंने समर्थकों के साथ रोड शो निकाला। रोड शो में जोश व उत्साहित उमड़ी भीड़ ने भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान उन्होंने लोगों से पक्ष में मतदान करने की अपील की। रुडी का रोड शो गांधी चौक होते हुए नेहरू चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए आमजन को आमंत्रित किया।

 

इसके पूर्व मढ़ौरा प्रखण्ड के भावलपुर, नौतन, हसनपुरा, शिल्हौड़ी, अवांरी, बरदहियां, तेजपुरवां, गलिमापुर और मिर्जापुर पंचायतों के कार्यकर्ताओं की बैठक की। बैठक में रुडी के साथ मिना अरूण और सभी पंचायतों के संयोजक सतीश सिंह, संजीव कुमार निकु, तेजनारायण सिंह, कन्हैया साहनी, अनिल शर्मा, बबलू सिंह, धर्मनाथ सिंह, पप्पु सिंह, शिवप्रसन भारती, रितेश रंजन, सुनिल तिवारी, विरेन्द्र शुक्ला, अनिल कुमार पाण्डेय, मनतोश कुमार सिंह, संजय सिंह, लाल साहेब मांझी और हर्षबर्द्धन दिक्षीत के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में प्रधानमंत्री की जनसभा और घर-घर से लोगों को आमंत्रित करने पर कार्यकर्ताओं के साथ विमर्श हुआ।

बैठक के बाद रुडी भिखारी ठाकुर चौक पहुंचे जहां रोड शो शुरू हुआ और पासी टोला, बिन्द टोला, गांधी चौक, मौना पकड़ी, मौना चौक, साढ़ा रोड होते हुए कचहरी स्टेशन, योगिनियां कोठी, नगरपालिका चौक, जेपीएम कॉलेज, दारोगा राय चौक, भरत मिलाप चौक, भगवान बाजार चौक, धर्मनाथ मंदिर द्वार, काशी बाजार, राजेन्द्र कॉलेज गेट, गुदरी मोड़, गुदरी बाजार, टक्कर मोड़, बुट्टी मोड़, दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, बहुरिया कोठी कटरा, अस्पताल चौक, पीर बाबा होते हुए मालखाना चौक, महमूद चौक होते हुए रामराजचौक, नारायण चौक, थाना चौक, साहेबगंज सोनारपट्टी, प्रकाश ओरनामेंट, कटहरी बाग, रावल टोला, रावलटोला से वापस होते हुए रामबाबू मोड़, नेहरू चौक होते हुए विभिन्न क्षेत्रों से गुजरा। इस दौरान जगह -जगह पुष्पवर्षा कर लोगों ने स्वागत किया।

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छपरा में 13 मई को निर्धारित कार्यक्रम को लेकर विधि व्यवस्था संधारण एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिये प्रतिनियुक्त किये गये दंडाधिकारी, पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रेक्षा गृह छपरा में संयुक्त ब्रीफ़िंग की गई।

जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव मंगला द्वारा सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को नक्शे के माध्यम से विस्तार से कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था एवं यातायात प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

सभी पदाधिकारियों को निर्धारित समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर पहुँचकर अपने दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया। सभी प्रतिनियुक्त लोगों को कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत भीड़ के प्रस्थान होने तक अपने कर्तव्य स्थल पर बने रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन सुनिश्चित करने को कहा गया।

सामान्य लोगों का प्रवेश प्रखंड कार्यालय की तरफ वाले मार्ग से होगा। कार्यक्रम स्थल के अंदर जाने के लिये 30 प्रवेश द्वार रहेंगे जहाँ अलग अलग पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं। इन सभी प्रवेश पर डिएफएमडी लगाया जायेगा जहाँ सघन चेकिंग की जायेगी।

अति विशिष्ट अतिथियों एवं मीडिया के लिये अलग अलग पास निर्गत किया जायेगा। अतिविशिष्ट अतिथियों, मीडिया एवं ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों का प्रवेश अग्निशमन कार्यालय वाले मार्ग से होगा जहाँ इन लोगों के वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी अलग से की गई है।

0Shares

Chhapra: इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार आकाश प्रसाद सिंह ने कहा कि महाराजगंज की जनता अब बदलाव को तैयार हैं. यहाँ के मौजूदा सांसद ने मोदी सरकार की तरह यहाँ की जनता के साथ धोखा किया है. इस वजह से आज इस लोकसभा क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हुआ. 80 % से अधिक सड़कें आज भी या तो बने नहीं, या जर्जर हालात में हैं. जब मैं गाँव गाँव में अपने जनसंपर्क के दौरान लोगों से मिलता हूँ, तब वे हमें बताते हैं कि यहाँ विकास के कोई काम नहीं हुए. मोदी सरकार के जुमलों से जनता परेशान हैं और अब वे इससे निजात पाना चाहते हैं. इसलिए जहाँ भी जा रहा हूँ, इतने कम समय में भी लोग दिल खोलकर मुझे स्नेह और आशीर्वाद दे रहे हैं.

आकाश प्रसाद सिंह गोरियाकोठी विधानसभा के अंतर्गत सिकटिया गांव एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने उक्त बातें कहीं. उन्होंने चीन के बहाने भाजपा के अंध राष्ट्रवाद पर जोरदार हमला बोला और कहा कि मोदी जी की सरकार ने देश की जनता को गुमराह कर जनता को लुंटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 56 इंच वाली यह सरकार बेहद डरपोक है, तभी चीन आज गलवान घाटी में हमारी जमीन पर कब्जा कर रखा है और उनकी सरकार खामोश है. चीन भले ही आज बड़ी अर्थ व्यवस्था हो, लेकिन हमारी जमीन पर कोई चढ़ेगा, तो हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमने जबसे खादी पहना है, डरना छोड़ दिया है. हमारे पुरखे वीर थे और कांग्रेस ने कभी भी चीन के सामने घुटने नहीं टेके थे. लेकिन यह मोदी सरकार ने चीन के समय घुटना टेक कर देश को शर्मसार किया है.

उक्त अवसर पर अशोक सिंह हरिहरपुर पूर्व प्रखंड प्रमुख गोरियाकोठी, राजद नेता पप्पू मिश्रा, मो मोजाहिद, कोतुर्दिन मोसहरी पंच, नरेंद्र तिवारी, मो काशिम व् अन्य लोग मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: सारण संसदीय सीट से राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने एक चुनावी सभा में वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रुड़ी  पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रूडी अंकल खुद को अधिवक्ता बताते हैं, पर लॉ कॉलेज नही खुलवाए, जो था भी वह भी बंद हो गया। यदि लॉ कॉलेज खोलवाये होते तो यहाँ के बच्चे उनमें पढ़ सकते। साथ ही कहा कि कहते हैं कि पायलट हैं पर छपरा से एक भी हवाई जहाज नहीं उड़ा। 

उन्होंने कहा कि छपरा में विधायक और सांसद गायब हैं। जनता उन्हें खोज रही है।  पाँच साल में एक बार नजर आते हैं। एसी कमरे में बैठकर मीडिया से बात करते हैं। उन्होंने कहा कि जनता इसे देखे कि कौन आपके साथ खड़ा है। 

देखिए #Video में  

0Shares

अपने पक्ष में मतदान के लिए राजग प्रत्याशी ने मतदाताओं को किया प्रेरित

Chhapra: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महाराजगंज लोकसभा में ग्राम संपर्क अभियान के तहत भुसावल, चारौवा, पांडेपुर, जहिरा, नौडीहा, सोहई, गाजन, करही, मानिकपुर, हरपुर, बाजार, हरपुर छतवा बाजार, हतापर मझौली, बेदौली, सरेया, कराही गांव की जनता के बीच में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हांथ को मजबूत बनाने के लिए आपका एक वोट सीधे-सीधे प्रधानमंत्री को मिलेगा 25 तारीख को अपने घर से निकलकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली जो सरकार बनेगी उसके लिए मतदान करने का आग्रह किया गया.

उन्होंने कहा कि अगले 5 साल भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा सनातन तीर्थ स्थलों का हुआ. जून जीर्णोद्वार भारतीय सेवा का नायक अभिनंदन पाकिस्तान की धरती से जिंदा सकुशल भारत वापस लाना भारतीय आर्मी के जवान सीमा पर मुस्तादी के साथ दुश्मन के नाकों चना चबाने का काम, देश का जो विकास होगा उसमें महाराजगंज का विकास हुआ, आप अधिक से अधिक संख्या में घर से निकलकर पहले मतदान तब जलपान करें.

कार्यक्रम में राजग के कार्यकर्ता नेेता वीरेंद्र ओझा, शैलेंद्र शर्मा, बृजमोहन सिंह, राणा प्रताप सिंह डब्लू, हेेमनारायण सिंह सहित कई नेता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने माँझी विधानसभा के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया. सबसे पहले अखिलेश प्रसाद सिंह ने नवादा पंचायत के अंतर्गत सर्वी सरेयाँ गांव में स्थित माँ काली के मंदिर में आयोजित श्री शतचण्डी महायज्ञ में सम्मिलित होकर माता का आशीर्वाद लिया.

अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि माँझी विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर सहित दर्जनों गावों का मैंने भ्रमण किया हैं। यहाँ हर तरफ इंडिया गठबंधन की अभूतपूर्व लहर है। पिछले दस वर्षों से महाराजगंज की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। पर इस बार जनता अपने वोट की ताकत से इसका कड़ा जवाब देने जा रही है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार देश मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और इसके साथ ही बिहार में सभी 40 सीट महागठबंधन जीत रही है तीसरे फेज के हुए चुनाव में मतदान की संख्या बढ़ने पे उन्होंने मतदाताओं का सराहना करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में लोगो ने NDA सरकार को हटाने के लिए मतदान कर रहे है और इससे साफ है कि मोदी सरकार की बिदाई तय है इस बार।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों के पास से 46 हजार 500 रुपये के जाली नोट बरामद किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-08 मई 2024 को अमनौर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम- सलखुआ में बच्चा तिवारी, पे०- स्व० शिवकुमार तिवारी, ग्राम- सलखुआ, थाना-अमनौर, जिला- सारण अपने घर में अन्य सहयोगियों के साथ जाली नोट बनाने का कारोबार करते है एवं लोगो को मूर्ख बनाकर पैसा ठगने का काम करते है।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना पुलिस एवं ALTF टीम द्वारा संयुक्त रूप से बच्चा तिवारी के घर पर छापामारी कर कुल- 46,500 रु० जाली नोट, Real Currency- 86,000 रु०, कागज का बंडल 36, 01 प्रिंटर, 02 इंक, 01 लैपटॉप, 02 मोबाईल, 02 काला शीशा, 01 एक्सिस बैंक का चेक बुक, 59 व्यक्तियों का आधार कार्ड, 01 मोटरसाइकिल एवं 01 कार को बरामद कर 04 धंधोबाजों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इस संबंध में अमनौर थाना काण्ड संख्या 132/24, दिनांक 08.05.2024, धारा- 489 (ए) (बी) (सी) (डी)/420 भा0द0वि0 दर्ज किया गया व उक्त गिरफ्तार धंधोबाजों से पूछताछ के क्रम में इस काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-

1. धीरज कुमार सिंह, पिता-स्व० योगीन्द्र सिंह, सा० चतरा पतीला, थाना- कोपा, जिला- सारण |

2. पिंटू तिवारी, पिता-रघुवीर तिवारी, सा०- बन्नी, थाना- नगरा, जिला- सारण |

3. पवन कुमार मांझी, पिता- स्व० जापानी मांझी, सा० चैनपुर, थाना- कोपा, जिला- सारण |

4. बच्चा तिवारी, पे०- स्व० शिवकुमार तिवारी, ग्राम- सलखुआ, थाना-अमनौर, जिला-सारण |

> धीरज कुमार सिंह का अब तक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-

1. खैरा थाना काण्ड संख्या-385/21, धारा- 489 (ए) (बी) (सी) (डी) / 34 भा0द0वि0

0Shares

Chhapra: सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा 19 – महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के नामांकन पत्रों की संवीक्षा(स्क्रूटिनी) की गई।

स्क्रूटिनी के दौरान 13 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया। जिसके बाद अब 6 विधिमान्य प्रत्याशी शेष रह गए हैं।

स्क्रूटिनी के उपरांत विधि मान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची:

1) आकाश कुमार सिंह – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

2) जनार्दन सिंह सिग्रीवाल- भारतीय जनता पार्टी

3) मधुसूदन सिंह- बहुजन समाज पार्टी

4) अखिलेश्वर प्रसाद सिंह- ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन

5) त्रिभुवन राम- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)

6) लालू प्रसाद यादव – राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी

स्क्रूटनी के बाद अब प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। जिसके बाद यह साफ हो पाएगा की कितने प्रत्याशी मैदान में रहेंगे।

0Shares

नई दिल्ली, 07 मई (हि.स.)। देश में आज आम चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए ग्यारह राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो गई है। इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने आज फिर मतदाताओं को वोटर फिंगर डूडल के जरिए वोटिंग के लिए फिर प्रेरित किया है। गूगल के इस डूडल में वोट देने के बाद हाथ की तर्जनी उंगली पर लगने वाली स्याही को दिखाया है।

गूगल ने मतदाताओं को एक बार फिर वोटर फिंगर वाला डूडल समर्पित किया है। पहले और दूसरे चरण के चुनाव के समय पर भी गूगल ने भारत में हो रहे मतदान को दिखाते हुए वोटिंग साइन के साथ डूडल बनाया था।

0Shares

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से NDA प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया नामांकन

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को नामांकन का पर्चा भरा।

जलालपुर स्थित अपने पैतृक आवास से पूजा पाठ कर अपनी पत्नी, पुत्र और समर्थकों के साथ वे छपरा पहुंचे। जहां उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी 19 महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र अमन समीर के समक्ष नामांकन का पर्चा भरा।

नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए वे हमेशा प्रयत्नशील रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की सभी योजनाओं को क्षेत्र में पहुंचाने के लिए उन्होंने प्रयास किया है, आगे भी करते रहेंगे।

इसके बाद श्री सिग्रीवाल जलालपुर के हरपुर शिवाला मैदान में आयोजित नामांकन सभा में पहुंचे। नामांकन सभा में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडे, जनक राम, विधायक जनक सिंह, जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, महामंत्री विवेक सिंह, अनिल शर्मा, डा महाचंद्र प्रसाद सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू , लोजपा (रा) दीपक कुमार सिंह समेत एनडीए के नेता उपस्थित थें। मंच संचालन राजेश्वर कुंवर ने किया।

0Shares