Chhapra:  19- महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के 115- बनियापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत मशरख प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी द्वारा  मशरख प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बैठक की गई।

उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सेक्टर पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निदेश प्राप्त है। बैठक में निम्न निदश दिये गये-

(1) सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने सेक्टर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों पर आधारभूत संरचना तथा उपलब्ध सुविधाओं (Assured Minimum Facilities) का भौतिक सत्यापन कर पेयजल, शौचालय, उपयुक्त प्रकाश एवं विद्युत की व्यवस्था, मतदाताओं के लिए छायादार स्थान, निःशक्त मतदाताओं के लिए रैंप, मतदान के लिए आवश्यक फर्निचर की उपलब्धता/व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि मतदाता मतदान दिवस पर सुचारू और बिना किसी परेशानी के सुविधाजनक रूप से अपना मत डाल सकें।

(2) मतदान केन्द्र के निकट रहने वाले ऐसे व्यक्तियों जिनसे विभिन्न प्रकार की जानकारियां मिल सके, उनका नाम, पता, मोबाईल संख्या आदि की जानकारी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने पास रखेंगे।

(3) सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने सेक्टर क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंगे एवं मार्ग तालिका तथा नक्शा का सत्यापन कर यह सुनिश्चित करेंगे कि मार्ग तालिका/नक्शा ठीक है एवं उसमें किसी संशोधन की आवश्यकता नहीं है।

(4) मतदाताओं को स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूक करते हुए मतदान प्रतिशत में वृृद्वि करना।

(5) प्रखंड अन्तर्गत पर्याप्त संख्या में मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में विकसित करना।

(6) इस बिन्दु पर भी भौतिक सत्यापन करना है कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि के अन्दर किसी राजनैतिक दल/अभ्यर्थि द्वारा पार्टी कार्यालय बनाया गया है या नहीं।

(7) अपने सेक्टर क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले मतदान क्षेत्र के लिए मतदान केन्द्रवार भेद्यता मानचित्र तैयार करना।

(8) सेक्टर पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके सेक्टर क्षेत्र के अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान सामग्री तथा Force Deployment Plan के अनुसार पुलिस बल पहुंच गये है।

(9) यदि मतदान कर्मियों को ई0वी0एम0, वी0वी0पैट संचालन और मतदान प्रक्रिया के बारे में कोई संदेह है तो उसे दूर करेंगे।

(10) मतदान दिवस पर सेक्टर पदाधिकारी यह सत्यापित करने पर विशेष ध्यान देंगे कि अति संवेदनशील निवास स्थानों/समुदायों के मतदाता मतदान के लिए आ रहे हैं या नहीं।

(11) सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अपने सेक्टर में मतदाताओं से संपर्क कर मतदाता सूची में छुटे हुए व्यक्ति का नाम जुड़वाना सुनिश्चित करेंगे।

(12) सभी को निदेश दिया गया कि बैनर/पोस्टर / सलोगन/ पेंटिग आदि की जॉंच करते हुए हटाना सुनिश्चित करेंगे।

(13) सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने सेक्टर से संबंधित मतदान केन्द्रों के निर्वाचक नामावली में अंकित मृत व्यक्तियों की जॉंच करने का निदेश दिया गया ताकि उनका नाम संबंधित मतदाता सूची से विलोपित किया जा सके।

(14) सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों के भ्रमण से संबंधित लॉगबुक का संधारण करने का निदेश दिया गया। साथ ही भ्रमण के क्रम में मिलने वाले व्यक्तियों से प्राप्त फिडवैक को लॉगबुक में अंकित करने का निदेश दिया गया।

0Shares

Patna/Chhapra:  लायंस क्लब ऑफ हैदराबाद युवा डिस्ट्रिक्ट 350 A एवं ग्रैंडक्वींस द्वारा बुधवार को पटना में ग्रैंडक्वींस ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड्स शो का आयोजन हुआ। जिसमें बिहार के अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाले 15 महिलाओं को ग्रैंड क्वींस ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।

जिसमें नेशनल अवार्ड से सम्मानित कुमारी अनीषा को भी ग्रैंड क्वींस ग्लोबल लीडरशिप युवा भारत की बेटी टाइटल से सम्मानित किया गया । अनीषा को ये सम्मान शिक्षा , संस्कृती एवं महिलाओं के सशक्त बनाने में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

यह आयोजन बिहार में पहली बार किया गया है। समारोह का नेतृत्व ग्रैंडक्वींस क्लब के संस्थापक डॉ . सौरभ सुरेका और रूपा सूरेका के साथ साथ राज्य सलाहकार निकाय के अध्यक्ष नीरज कुमार ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस , केंद्रीय सतर्कता आयोग के पूर्व निर्देशक अरुण कुमार व राजद की महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रितु जयसवाल समेत अन्य विशिष्ठ अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड के अंतर्गत छपरा – सिवान NH से सटे टेकनिवास में सड़क दुर्घटनों के कारण लोगों की जानें जा रही हैं. ग्रामीणों का कहना है की गांव से निकलकर छपरा या बाजार जाने के लिए उन्हें सड़क पार करना पड़ता है. इस स्थिति में सड़क पर चलने वाली अनियंत्रित वाहनों से आए दिन एक्सीडेंट होना अब यहां सामान्य घटना हो गई है.

सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय बताते हैं की पिछले 2 वर्षों में यहां 10 विभत्स दुर्घटनाएं हो चुकी हैं तथा इस वर्ष गांव के दो व्यक्ति कन्हैया राय (32) तथा मुक्तिनाथ तिवारी (45) की उक्त स्थल पर सड़क पार करते हुए जानें जा चुकी हैं लेकिन प्रशासन इतने गंभीर विषय पर भी मौन है.

घटना से पीड़ित टेकनिवास के नवल किशोर तिवारी बताते हैं की पिछले वर्ष वह सड़क पार करते हुए जा रहे थे तबतक एक अनियंत्रित वाहन उनसे आके टकरा गई. इस घटना से उनको गंभीर क्षति हुई तथा एक पैर टूट गया. वह जिंदा बचने के लिए ईश्वर का धन्यवाद कहते हैं.

इस विषय पर ग्रामीणों की मांग है की प्रशासन वहां जल से जल्द स्पीड ब्रेकर बनाने का प्रबंध करे. धनंजय बताते हैं की इस विषय को लेकर वो जिला परिवहन पदाधिकारी को अवगत करा चुके हैं तथा उन्होंने इसकी जांच कराकर स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए आश्वासन भी दिया था परंतु कार्य में हो रहे विलंब एवं प्रशासनिक उदासीनता की वजह से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है.

0Shares

Chhapra: बुधवार की सुबह से हो रही बेमौसम तेज बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिले के प्राय: सभी प्रखंडों के किसानो में मायूसी व्याप्त है।

बारिश ने खलिहान में रखे सरसो, तोरी के साथ कटाई के लिए तैयार मसूर व मटर के साथ दाना लग रहे गेहूं की फसल को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है। उल्लेखनीय है ,कि बुधवार की सुबह से तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश पूरे दिन हो रही है। तेलहन की फसल को बारिश ने भींगो दिया है, जबकि कटनी के लिए तैयार दलहन की फसल बारिश से भीगने के बाद धूप निकलते ही आधे से ज्यादा दाना खेत में ही झड़ जायेगा।

इसे भी पढ़ें: बिहार में आकाशीय बिजली से अब तक दो लोगों की मौत

 गेहूं की फसल भी दाना भरने के पूर्व ही बारिश व तेज हवा के कारण खेत में गिर गये है, जिस कारण इसमे दाना पूरी तरह नही आ पायेगा। मायूस किसानों ने बताया कि एक तरफ महंगी खेती और दुसरी तरफ प्रकृति की मार ने हमारी कमर तोड़ कर रख दिया है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मंझनपुर मठिया/रामजानकी मंदिर के पुजारी का शव मंदिर परिसर में बरामद होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दल द्वारा घटनास्थल पर पहुँच जाँच किया गया। जाँच के क्रम में पाया गया की मंदिर से कृष्ण भगवान की पीतल की मूर्ति अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गयी है एवं मंदिर के पुजारी की हत्या पुजारी के गमछे से मुह बांधकर कर दी गयी है।

 

मृतक पुजारी की पहचान शंकर दास, ग्राम-दया छपरा, थाना- बैरिया, जिला-बलिया (U.P.) के रूप में हुई है।

 

इस संबंध में मांझी थाना द्वारा कांड दर्ज करने हेतु कार्रवाई की जा रही है। जांच के लिए FSL टीम, श्वान दस्ता एवं जिला आसूचना इकाई टीम को घटना स्थल के निरीक्षण के लिए बुलाया गया है।

 

इस हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की है।

0Shares

महेंद्र मिसिर जयंती समारोह में रामेश्वर गोप व गोपाल राय के होली और पूर्वी गीतों पर देर संध्या तक झूमते रहे लोग

जलालपुर: पूर्वी धुन के महान सम्राट पंडित महेंद्र मिश्र की 159वीं जयंती पर बिहार सरकार के कला, संस्कृति व युवा विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में रविवार की देर संध्या तक चर्चित लोक गायक रामेश्वर गोप व गोपाल राय के होली व पूर्वी गीतों पर हजारो लोग झूमते रहे.

लोक गायक रामेश्वर गोप ने “श्याम करे बरजोरी होली हो होली हो, मै कैसे होली खेलु प्रस्तुत किया तो लोग झूमने लगे. स्टार लोक गायक गोपाल राय ने “बारह बरिसवा के हो बारी मोर उमड़िया, बलमा मांगे ला रे गवनवा”प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया.

वही स्थानीय जलालपुर पतीला की बेटी राजश्री ने अपनी मधुर आवाज मे “हो मधुवन मे खेलत रंग गुजरिया” प्रस्तुत किया तो लोग झूमने व नाचने लगे.

कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायक उदय नारायण सिंह ने “केहु गोदवाई रे हो गोदनवा” पूनम श्रीवास्तव ने “पटना से बैदा बोलाई द, नजरा गइली गुंईया”. प्रियंका सिंह ने दियारा जाराई द आपन भैया के बुलाई द नशे नशे उठेला लहरिया रे हे ननदी”.

वही नन्हे बाल गायक रतन राज ने “तु अगर डिढौड़ा पीटती प्रीत न करियो कोय” प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी. मनन गिरि ने राखी रले नयनवा मे लोभाय हा रे संवरिया लाल “प्रसतुत किया.

स्थानीय कलाकार विनोद मिश्रा ने बजरंगी हो तथा नजरा गईली गुईयां प्रस्तुत किया. वही गोपालगंज के आलोक पांडेय ने “आहे आहे उधो कौनो रे जोगणिया जोगवा साधे ला रे राम” प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. वही सोशल मीडिया के स्टार हास्य कलाकार जेपी यादव ने लोगो को खूब हंसाया.

इसके पहले संध्याकालीन कार्यक्रम का उद्घाटन सदर एस डी ओ संजय कुमार राय, एडीएम संजय कुमार, बी डी ओ कुमारी अंजू, सीडीपीओ नीतू सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में साबिर और ग्रुप, फेस आफ फ्यूचर इंडिया व राधा सिंह ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया. इसके पहले दिवा कालीन कार्यक्रम में प्रियंका कुमारी, मिताली श्री, समृद्धि श्रेया, पंजाजन, प्रीति और कीर्ति सिस्टर्स, कुसुमावती उपाध्याय ,रामदास गिरी, अनीश अनुज, युवराज कुमार साह लखनलाल, कमलेश कुमार सिंह डोली कुमारी, रेनू राज, जीविका सिंह, राजू रंजन मिश्रा, शेखर सुमन, अतुल कुमार सिंह, अंजली सिंह, संजय कुमार सिंह अखिलेश कुमार यादव, अरुण अलबेला, चंदन कुमार सिंह, कंचन वाला, हैप्पी श्रीवास्तव सोनम मिश्रा व पुष्पा सिंह ने.

अपनी खूबसूरत आवाजों में महेंद्र मिश्रा की रचनाओं को प्रस्तुत कर दिन भर लोगों को झूमाया. मौके पर स्मारक समिति के संयोजक कन्हैया सिंह तूफानी, पंडित महेंद्र मिश्रा के पौत्र रामनाथ मिश्रा, प्रपौत्र विनय मिश्रा, जेपी सेनानी ललनदेव तिवारी, विवेकानंद तिवारी, बंशीधर तिवारी, प्रो राजेश्वर कुंवर सहित कई उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज बाजार गोपाल दास की मठिया पर जगतगुरु 1008 त्रिदंडी स्वामी गोपालाचार्य को श्रद्धांजलि सभा गुरु भाई अरूण मिश्र की अध्यक्षता में हुई।

इस अवसर पर उनके परम शिष्य आचार्य विमलेश तिवारी उर्फ बबलू बाबा, आचार्य श्याम सुन्दर मिश्रा, आचार्य संजय पाठक, पंडित अरुण पुरोहित आचार्य विकास जी वेद विद्यालय एवं अन्य आचार्यगण के वेद मंत्र शांति पाठ के साथ किया गया। योगेन्द्र सिंह, हरीनारायण सिंह, विजेन्द्र सिंह, अमीत कुमार पप्पू , राजन कुमार, मुन्ना जी, उमेश सिंह, विनोद कुमार वर्णवाल, अजय कुमार सिंह, अरुण पुरोहित धर्म प्रसार जिला प्रमुख वैगरह ने पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर अरुण पुरोहित ने कहा हम सभी उनके बताए मार्ग पर चल कर सनातन की धर्म ध्वजा को लहराते रहेंगे। इस अवसर पर विशाल भंडारे में महिला पुरुष बच्चों सहित हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

0Shares

इसुआपुर में स्कूल जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में बाइक सवार शिक्षक दंपति हुए घायल

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार पर सड़क दुर्घटना में शिक्षक दंपति घायल हो गए. घायल शिक्षक दंपति को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल और फिर पटना रेफर कर दिया गया.

घायल कुम्हैला गांव निवासी शिक्षक दया नंद ओझा और उनकी पत्नी शिक्षिका सबिता कुमारी बताई जाती है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि सोमवार की सुबह वह बाइक से स्कूल जा रहे थे इसी बीच इसुआपुर से शामकौडिया जाने वाली मुख्य सड़क के चौराहे पर कुत्ता के आ जाने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे पति पत्नी दोनों गिर गए. इस दौरान दयानंद ओझा के सिर में चोट आई वही सविता कुमारी का सिर फटने से खून बहने लगा.

स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया जहां से उन्हें छपरा रेफर कर दिया गया.

0Shares

Chhapra/Isuapur: थाना क्षेत्र के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डेटरा पुरसौली गांव में सोमवार की सुबह एक स्कूली बस खेत में पलट गई. बस में 50 से 70 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि सभी बच्चें सुरक्षित हैं। कुछ बच्चों को हल्की चोटे आई हैं.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह बच्चों को लेकर डटरा पुरसौली गांव की ओर से संस्कार दीप इंटरनेशनल स्कूल और निराला सेंट्रल स्कूल की बस जा रही थी. बस जिस रास्ते से जा रही थी वह सड़क नई बनी है लेकिन बस के लिए उपयुक्त नहीं है. जिसके कारण संस्कार दीप इंटरनेशनल स्कूल की बस अनियंत्रित होकर बगल के गेहूं लगे खेत में पलट गई.

बस को पलटता देख आसपास के ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंचे और बस का शीशा तोड़ उसमें सवार बच्चों को निकाला गया. वहीं विद्यालय को भी इसकी सूचना मिली. जिसके बाद बस में सवार पांच दर्जनों से अधिक बच्चों को आनन फानन में विद्यालय लाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. हालांकि इस दौरान किसी भी बच्चे को गंभीर चोटे नहीं आई है, बावजूद इसके बच्चे सहमे हुए हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की चौड़ाई बस के लायक नहीं है फिर भी चालक जल्दीबाजी के कारण इस रास्ते का प्रयोग करते हुए जा रहा था लेकिन अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. स्थानीय लोग इसे विद्यालय और चालक की लापरवाही मान रहे हैं।  

0Shares

सांसद सिग्रीवाल ने पांच करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास

जलालपुर: प्रखंड के खोरोडीह से चैनपुर- चतरा -सम्होता -बगही होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 531 पर स्थित नयका बाजार को जोड़ने वाली 6.930 किमी लम्बी महत्वपूर्ण सड़क का शिलान्यास सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रविवार को खोरोडीह मे किया. पतीला डीह बाजार पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम मे उन्होंने बताया कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत 5 करोड़ की लागत से बन रही है. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. इसमें लोगों का आपार समर्थन मिल रहा है. भाजपा 400 सीटे जीत कर इतिहास रचेगी.

उन्होंने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से बिहार मे भी भाजपा गठबंधन सभी 40 सीटें जीतेगी. शिलान्यास कार्यक्रम मे उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार की 2014 से 2024 तक की दस साल की उपलब्धियों को विस्तार से बताया.

वहीं उन्होने 2014के पहले की यू पी ए सरकार के क्रिया कलापों को भी बताया. अध्यक्षता व संचालन भाजपा जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी ने की. मौके पर ललन देव तिवारी, प्रमोद सीग्रीवाल, अमरजीत सिंह, उमेश तिवारी, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य,फणीन्द्र सिंह, अनिल सिंह, मुकेश सिंह, अष्टदेव सिंह रामकुमार सिंह, मुकेन्द्र सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.

0Shares

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रखंड में तीन सडकों का शिलान्यास किया

इसुआपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को 3 ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया. जिसमें संढ़वारा से चलकर कुमहैला तक जाने वाली 2 महुली से चलकर बजरहिया तक जाने वाली तथा छपिया से चलकर  तक जाने वाली सड़कों का शिलान्यास किया. इसके पूर्व उन्होंने संढ़वारा बाजार पर एक बैठक को संबोधित किया तथा बैठक में लोगों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया.

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का भारत नया भारत है. आज के इस भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 80 करोड़ परिवारों को 5 साल तक राशन देने का गारंटी दिया है. साथ ही उनके स्वास्थ्य तथा उत्थान के लिए भी गारंटी दी है.

उन्होंने कहा कि यह सड़क जर्जर हो चुका था .इस पर चलना मुश्किल था. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री के द्वारा सड़क निर्माण के तहत इन सड़कों को चयनित कर फिर से नया बनाने के लिए स्वीकृति किया गया. जिसके तहत आज लगभग 14 करोड़ से बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि यह चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है यह चुनाव राम और रावण के बीच का चुनाव है यह चुनाव विकास और विनास के बीच का चुनाव है .इसलिए आप सब मोदी जी के नाम पर कमल के फूल पर बटन दबाकर एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाने का काम करेंगे.

इस मौके पर जिला परिषद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने कहा कि हमारे सांसद का बड़ा शख्सियत हैं. उन्होंने कहा कि जो उनसे प्रेम करते हैं या जो उनसे नफरत करते हैं. जो उनको वोट देते हैं या जो वोट नहीं देते हैं. लेकिन जब वे उनके पास आते हैं तो वे सबकोअपना प्यार देते हैं.

इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में इनकी जीत सुनिश्चित करने में आप सब सहयोग करेंगे. सभा को जिला पार्षद प्रियंका सिंह, संजय सिंह, वरिष्ट नेता धीरज सिंह, युवा नेता पप्पू सिंह, बीरबल प्रसाद ,बद्री नारायण सिंह, विजय सिंह, मदन ओझा, सुनील सिंह आदि ने संबोधित किया ने संबोधित किया.

0Shares

अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रेक्षा गृह में शुक्रवार को महिला सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Chhapra: अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रेक्षा गृह में शुक्रवार को महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सारण जिले की ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने सामाजिक, राजनीतिक एवं खेल के क्षेत्र में अपना बहुमूल योगदान दिया है। खेल के क्षेत्र में राज्य स्तर पर जो स्वर्ण स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त करने वाले 37 महिला खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र मोमेंट एवं ट्रैकसू लेकर सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन एवं आईसीडीएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता श्रेया श्री ने महिलाओं को सम्मानित किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिला अपनी कार्यों का श्रेय खुद ले कई बार महिला द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय पुरुष वर्ग ले जाते हैं। आजकल महिला हर क्षेत्र में पुरुष से कम से कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रही हैं।आज महिलाएं सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र मैं उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं देश के गौरव का मान बड़ा रही है। जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रि देवी ने कहा कि लड़का और लड़की में कोई भेदभाव ना करें सभी लड़कियों को शिक्षा पर विशेष ध्यान दी जाए जिससे कि वह शिक्षित होकर अपने कर्तव्य को पहचान सके जिससे अच्छे समाज का निर्माण हो सके।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस ) कुमारी अनुपमा ने कहा कि महिलाएं आज सशक्त हैं वर्तमान समय में महिलाएं सभी क्षेत्र में तथा सभी कार्यक्रमों में बाढ़-चार कर हिस्सा भी ले रही है।शिक्षा चिकित्सा खेल राजनीति एवं अन्य क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है ।महिलाएं अपने हक एवं अधिकार को जाने के लिए सखी वार्ता के माध्यम से

जानकारी ले सकती हैं। इस दौरान मेहंदी प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया महिला मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना अंतर्गत सारण जिला में उद्यम स्थापित महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इसके पूर्व दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी छपरा ग्रामीण सदर जलालपुर, बनियापुर, वन स्टाप सेंटर केंद्र प्रशासक, जिला मिशन समन्वयक एवं लैंगिक विशेषज्ञ हब, पोषण अभियान के जिला समन्वयक जिला परियोजना सहायक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

0Shares