Chhapra: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शनिवार दिनांक 4 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार सीग्रीवाल सुबह 10:45 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

इसके बाद हरपुर शिवालय, किशनपुर जलालपुर जाएंगे जहां नामांकन समारोह सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया है।

नामांकन समारोह में उपमुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा, विजय चौधरी, गिरिराज सिंह मंगल पांडे, जीतन मांझी, चिराग पासवान, विधायक पूर्व विधायक गठबंधन के सभी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

0Shares

Chhapra: सारण संसदीय सीट से गुरुवार को 8 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने वालों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

https://www.facebook.com/share/v/ntF3W87aoNqw1dBJ/?mibextid=oFDknk

नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी:

1) राघवेंद्र प्रताप सिंह- निर्दलीय

2) राजीव प्रताप रूडी- भारतीय जनता पार्टी

3) लक्ष्मण पराव यादव – निर्दलीय

4) शेख नौसाद- निर्दलीय

5) बरुण कुमार दास- गण सुरक्षा पार्टी

6) प्रभात कुमार – निर्दलीय

7) अमर प्रसाद – भारत जन जागरण दल

8) राकेश कुमार पांडे – निर्दलीय

0Shares

Chhapra: महराजगंज लोकसभा से प्रत्याशी आकाश प्रसाद सिंह को बाहरी बताने के विपक्ष में बयान पर कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार किया है। काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने छपरा तोड़े संवाददाता के एक सवाल का जबाब देते हुए कहा कि मोदी गुजरात में पैदा हुए वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं, आडवाणी पाकिस्तान में पैदा हुए गुजरात से चुनाव लड़ते हैं, ऐसे हजार नाम वो गिनवा सकते हैं, यह कोई मुद्दा नहीं है।

काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सारण लोकसभा सीट से राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के नामांकन में शामिल होने छपरा पहुंचे थे। 

देखिए VIDEO

0Shares

यह चुनाव भ्रष्टाचार बनाम राष्ट्रवाद, परिवारवाद बनाम विकासवाद का है: राजीव प्रताप रुडी

• सारण की जनता हर बूथ पर कमल खिलायेंगी

• देश में 400 पार के साथ प्रधानमंत्री की विकसित भारत की संकल्पना होगी पूरी

• जनसंपर्क में कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हर्षित जनता ने रुडी का किया स्वागत

• भाजपा प्रत्याशी रुडी के समर्थन में उमड़ रहे है लोग

• ग्रामीणों द्वारा फूल-माला से किया गया स्वागत

Garkha:  एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रुडी ने गरखा विधानसभा अंतर्गत फुरसतपुर, मरीचा, ठिकहां, मकीमपुर, अख्तियारपुर, धर्मबागी बाजार, नाव मंदिर के पास, रसीदपुर, साधपुर, साधपुर चौक अलियासपुर, फुलवरिया, फेरूसा, रेरिया, बभनइयां, महम्मदा, पहाड़पुर, अलोनी बाजार, सरगट्टी तक जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी के आगमन पर लोगों में उत्साह रहा। जगह-जगह लोगों ने रुडी का अभिनंदन किया। रुडी ने कहा कि यह चुनाव भ्रष्टाचार बनाम राष्ट्रवाद, परिवारवाद बनाम विकासवाद का है। उन्होंने कहा कि मोदी जी द्वारा देश में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं सारण के गाँवों मे दिख रही है लोग इससे लाभान्वित हो रहे है।

भाजपा प्रत्याशी रुडी ने कहा कि सारण की जनता ने सारण के हर बूथ पर कमल खिलाकर लोकसभा क्षेत्र में लगातार तीसरी बार बड़ी जीत दर्ज कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अबकी बार 400 पार के संकल्प में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का प्रण ले चुके है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने को संकल्पित है। जनता के आशीर्वाद से पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में राजग की बड़ी जीत होगी। रुडी ने कहा कि सारणवासी भी फिर एक बार मोदी सरकार बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर चुके है।

0Shares

महाराजगंज के दर्जनों गांव में राजग प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल राजग कार्यकर्ताओं संग जनसंपर्क अभियान के क्रम में रविवार को बलऊ, सिकरिया, ताकीपुर, पटेरहा, देवरिया, जिगरहवा, कसदेवरा, रिशोरा, बिशनपुरा के हर्षित जनता ने हजारों की संख्या में अभिनंदन किया चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सभा का आयोजन किया गया.

सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो विकास का काम समाज के सभी वर्गों के लिए किया गया है.

महाराजगंज को जोड़ने वाला सभी NH से सभी गांव का संपर्क रोड बन गया है. प्रत्येक गांव में लाइन और बिजली का खंभा और बिजली उपलब्ध है. 2014 के पहले यह सब नहीं था. सांसद के प्रयास से जो विकास का काम किया गया उनकी चर्चा की गई. विकास की गति को तेज करने के लिए जो अधूरे काम रह गए हैं उसे पूरा करने के लिए आगामी 25 मई को कमल के फूल छाप पर वोट देने की अपील की गई. साथ ही 4 मई के नामांकन का आमंत्रण दिया गया.

इस दौरान राजग कार्यकर्ताओं ने जर्नादन सिंह सिग्रीवाल को गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.

0Shares

राजद ने मुझे धोखा दिया है, इसका खामियाजा राजद भुगतेगी: रणधीर सिंह

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में राजनीति अब गरमाने लगी है। रविवार को छपरा के पूर्व विधायक व संसदीय क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रणधीर सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन कर अपने कार्यकर्ताओं से महाराजगंज क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा की। इस दौरान रणधीर सिंह ने कहा कि राजद और उसके नेताओं के द्वारा उनके साथ धोखा किया गया है। जिस कारण इस बार लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह आने वाले 6 मई को अपने नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे।

नामांकन का पर्चा दाखिल करने के पूर्व में कार्यकर्ताओं से इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर रणनीति पर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उन्होंने कार्य किया है और लगातार जनसंपर्क कर रहे थे, ऐसे में उन्हें टिकट का आश्वासन दिया गया और धोखा देते हुए ऐन वक्त पर उनको टिकट न देकर राजद ने अब सीट कांग्रेस को दे दी।

उन्होंने कहा कि वह प्रभुनाथ सिंह के पुत्र हैं और अपने बातों से कभी पीछे नहीं हटेंगे।

हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में श्री सिंह आगामी 6 मई को नामांकन करने की घोषणा की। साथ ही सभी उपास्थित कार्यकर्ताओं से अपना साथ बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति से बल मिला है और आपके बाल पर वह चुनावी मैदान में कूद रहे है। महाराजगंज की जनता के आग्रह पर वह चुनाव में 6 मई को अपना नामांकन करेंगे।

0Shares

महाराजगंज: जनसंपर्क अभियान के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सिग्रीवाल ने नामांकन रैली में शामिल होने के लिए जनता को दिया न्यौता

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राजग कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को सोनबरसा, शिवदह, नौतन, चांदपुर बाजार, माधी, बगरा के हर्षित जनता ने हजारों की संख्या में अभिनंदन किया.

चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सभा का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई.

साथ ही सांसद के प्रयास से किए गए विकास के कार्य की चर्चा की गई. विकास की गति को तेज करने के लिए जो अधूरे काम रह गए हैं उसे पूरा करने के लिए आगामी 25 मई को कमल के फूल छाप पर वोट देने की अपील की गई. साथ ही साथ 4 मई के नामांकन में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी दिया गया.

इस दौरान राजग कार्यकर्ताओं ने सांसद सिग्रीवाल को गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. इनके साथ अवधेश पांडे, सुप्रिया जयसवाल, बाली प्रसाद, पंचानन सिंह, राम जन्म सिंह, इंद्रजीत ठाकुर, रामजी सिंह, रामनाथ गिरी, समसुल हक, अखिलेश चौरसिया, विमल गिरी, मनोज कुमार कुशवाहा मुकेश कुमार माझी, हरेंद्र यादव, गुड्डू कुशवाहा, सत्येंद्र प्रसाद, प्रेम कुमार गिरी राजग कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

महाराजगंज: कांग्रेस प्रत्याशी ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, कहा जनता सरकार बदलने के लिए बेकरार

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी आकाश कुमार ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है.

शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार ने महाराजगंज के तरैया विधानसभा क्षेत्र से शुरू करते हुए एकमा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया.

इस दौरान उनके पिता बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे. तरैया से मशरख, सहाजितपुर, बनियापुर होते हुए वह एकमा पहुंचें.

वहां से मलमालिया के रास्ते महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद किया.

भ्रमण के दौरान महागठबंधन के अन्य घटक दल के नेताओं ने भी जनसंपर्क अभियान में भाग लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओ को गोलबंद किया.

जनसंपर्क अभियान के दौरान आकाश कुमार संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि मतदाता बदलाव के मूड में है. बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर जनता इस बार एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

विगत दो चरणों में हुए चुनाव में महागठबंधन के सभी प्रत्याशी जीत दर्ज कर रहे है.

0Shares

सारण में स्कूल वैन में लगी आग, आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से झुलसे

Chhapra: सारण में शुक्रवार को स्कूल वैन में आग लगने से आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. स्कूल वैन में आग लगने की घटना को देखकर आनन फानन में आसपास के लोगों द्वारा बच्चों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां सभी आधा दर्जन घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार कर इलाज किया जा रहा है.

घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय ने सदर अस्पताल पहुंच घायल बच्चों की स्थिति का जायजा लेते हुए सिविल सर्जन एवं चिकित्सकों से बेहतर इलाज करने को कहा.

घायलों में निखिल कुमार, आशीष कुमार, अंकिता कुमारी, गुंजन कुमारी, आशू कुमार शामिल है.

इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बनियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ बाजार स्थित न्यू गुरुकुल शिक्षा निकेतन स्कूल की स्कूल वैन में पढ़ाई कर बच्चे वापस अपने घर जा रहे थे. इसी बीच दाढ़ी-बड़ी मुख्य सड़क पर स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. आग लगे की घटना को देख आसपास के लोगों द्वारा तुरंत सहायता करते हुए वैन में सवार बच्चों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

हालांकि इस दौरान करीब आधा दर्जन बच्चें गंभीर रूप से आग की चपेट में आ जाने से झुलस गए हैं. वहीं वैन का चालक भी आग की चपेट में आ गया.

घायल बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है, वहीं चालक बनियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है.

घटना की सूचना मिलने के बाद सभी बच्चों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जहां वह अपने बच्चों की स्थिति देख चीत्कार मारकर रोने लगे. हालांकि तुरंत सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों के बेहतर इलाज करने का निर्देश देते हुए चिकित्सा एवं अस्पताल प्रशासन को भी निर्देश दिया.

वही स्कूल वैन में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल की वह बहुत पुरानी थी. आमतौर पर स्कूलों में टूटी फूटी फिटनेस फेल वाहनों से बच्चों को ढोने का कार्य धड़ल्ले से स्कूल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है और प्रशासन बेसुध है.

बच्चों को ले जा रही मारुति वैन बहुत पुरानी थी जिसके फिटनेस भी समाप्त होने की बात कही जा रही है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज के बैजु टोला के निवासी स्व शंभू नाथ सिंह और अनिता देवी के पुत्र आयुष राज सिंह ने JEE Mains Exam में 97.8 परसेन्टाइल अंक पाया है। 

आयुष राज ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार वालों और बड़े भाई विवेक सिंह को दिया है, जो बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।

वहीं आयुष ने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई HR इंपीरियल स्कूल और 12 वीं गुरुकुल क्लासेज से पूरा किया है।

इसे भी पढ़ें: शारदा क्लासेज के शुभोमोय डे को जेईई मेन – 2 में आए 99.82 परसेंटाइल अंक

0Shares

Chhapra: बाजार समिति में निर्माणाधीन बज्रगृह, मतगणना केंद्र और अन्य व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अमन समीर ने निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक भवन का निरीक्षण करते हुए उसमें ऑब्जर्वर कक्ष, आरओ कक्ष और मुख्य रिजल्ट संधारण के लिए कंप्यूटर कक्ष को चिन्हित किया। उन्होंने भवन में सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने निर्बाध बिजली की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान विधानसभा वार निर्मित बज्रगृह का निरीक्षण करते हुए उनके रिसेप्शन काउंटर का स्थान और काऊंटिंग हॉल का अवलोकन किया। उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम में सीलन नहीं होने के लिए उपचारात्मक उपाय करने को कहा। सभी निर्माण और तैयारी को हीटवेब और बारिश को ध्यान में रख कर करने की हिदायत देते हुए सभी निचले स्थल की विधिवत भराई करने को कहा ताकि जल जमाव की समस्या न होने पाए।

डीएम श्री समीर ने रिसीविंग और काउंटिंग के लिए पृथक बैरिकेडिंग करने और सूचनात्मक साइनेज लगाने की हिदायत दी। उन्होंने सीएपीएफ के ठहरने के स्थल, मीडिया सेंटर के लिए चिन्हित स्थल, पे ऐंड यूज फूड जोन, हेल्प डेस्क बनाने की हिदायत दी। साथ ही वाहन पार्किंग स्थल, ट्रैफिक प्लान बनाने, कमिशनिंग के बाद डिस्पैच सेंटर से लौटने वाले इवीएम के खाली ट्रंक को भंडारित करने के लिए गोडाउन को चिन्हित कर आवश्यक तैयारी करने को कहा। कैंपस में पर्याप्त मात्रा में नए शौचालय निर्माण और पानी के लिए बोरिंग करने के साथ ही पहले से मौजूद सुलभ शौचालय को ठीक कर उपयोगी बनाने का निदेश दिया।

बाजार समिति कैंपस की नियमित सफाई करने के साथ ही सीसीटीवी के मानीटरिंग स्थल, राजनैतिक दलों के निरीक्षण और ठहरने के स्थल को चिन्हित करते हुए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निदेश दिया। उन्होंने स्पॉट डायरेक्शन साइनेज लगाने के साथ ही डूज एंड डांट्स की फ्लैक्सी, रिसीविंग के समय कर्मियों की मदद के लिए काउंटर के समीप चेक लिस्ट का बोर्ड आदि लगाने को कहा।

डीएम श्री समीर ने सभी तैयारियों को समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लिए जाने की सख्त हिदायत दी। इस अवसर पर नगर आयुक्त सुमित कुमार, एडीएम शंभू शरण पांडेय, एसडीएम संजय कुमार राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीएमडब्लुओ रवि प्रकाश, डीसीओ हरिशंकर कुमार, भवन निर्माण के अधीक्षण अभियंता मिथिलेश कुमार, ओएसडी मनीष कुमार, डीटीओ राजीव रंजन सिन्हा, पीएचईडी अभियंता निखिल कुमार, एटीओ सुमन कुमार, विद्युत विभाग के अभियंता, एसपीई सुशील कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

0Shares

आज का पंचांग
दिनांक 26 /04 /2024 शुक्रवार
बैशाख कृष्णपक्ष द्वितीया
सुबह 07:45 उपरांत तृतीया
विक्रम सम्वत :2081
नक्षत्र :अनुराधा
रात्रि 03:40 उपरांत ज्येष्ठा
चन्द्र राशि वृश्चिक
रात्रि 08 :01 उपरांत वृश्चिक
सूर्योदय 05:17 सुबह
सूर्यास्त :06:18 संध्या.
चंद्रोदय :08:40 रात्रि
चंद्रास्त 06:29 सुबह
लगन :मेष. 06:20 सुबह उपरांत
वृष लगन
ऋतू : ग्रीष्म
चौघडिया
दिन चौघड़िया:
चर 05:17 सुबह 06:54 सुबह
लाभ 06:.54 सुबह 08:32 सुबह
अमृत 08:32 सुबह 10:10 सुबह
काल 10:10 सुबह11:47 दोपहर
शुभ 11:47 दोपहर 01:25 दोपहर
रोग 01:25 दोपहर 03:03 दोपहर,
उद्देग 3:03 दोपहर 04:40 संध्या
चर 04:40 संध्या 06:18 संध्या
राहुकाल
सुबह 10:10 से 11:47 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:22 से 12:13 दोपहर
दिशाशूल पछिम
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले दही खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा .

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। भेंट व उपहार देना पड़ सकते हैं। बेवजह तनाव रह सकता है। सिर में चोट लग सकती है। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय बढ़ेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर भुरा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मित्रों तथा पारिवारिक सदस्यों के साथ समय सुखमय व्यतीत होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। प्रमाद न करें।
लकी नंबर 5 लकी कलर केशरी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कोई अप्रत्याशित खर्च सामने आएगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। असमंजस की स्थिति बनेगी। लेन-देन में जल्दबाजी व लापरवाही न करें। भावनाओं को वश में रखें। मन की बात किसी को न बतलाएं। प्रतिष्ठा में कमी हो सकती है।
लकी नंबर 2 लकी कलर पिला

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
यात्रा लंबी तथा मनोरंजक रह सकती है। अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। प्रसन्नता तथा उत्साह से ओत-प्रोत रहेंगे। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर महरुम

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
ऐश्वर्यादि पर खर्च होगा। यश बढ़ेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नए काम मिल सकते हैं। आर्थिक वृद्धि के लिए योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। नौकरी में जवाबदारी बढ़ सकती है।
लकी नंबर 1 लकी कलर हरा

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
सुख के साधन जुटेंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी। मित्रों का साथ मिलेगा। प्रयास सफल रहेंगे। किसी विवाद में विजय मिल सकती है। सामाजिक काम करने का मन बनेगा। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर सफेद

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। अनहोनी की आशंका निर्मूल नहीं हो सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। दूसरों के मामलों में हाथ न डालें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।
लकी नंबर 9 लकी कलर लाल

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
शारीरिक कष्ट संभव है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। संतान संबंधी बुरी सूचना प्राप्त हो सकती है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। सृजनशीलता का विकास होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर पिला

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
प्रियजनों के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है। पुराने रोग को नजरअंदाज न करें। व्यय होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
लकी नंबर 3 लकी कलर नीला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
विवेक से कार्य करें, लाभ होगा। किसी धार्मिक स्थल के दर्शन का कार्यक्रम बन सकता है। मित्रों से भेंट होगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। जीवनसाथी की चिंता रहेगी।
लकी नंबर 5 लकी कलर बैगनी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
स्थायी संपत्ति की खरीदी-बिक्री की योजना बनेगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। पार्टनरों तथा मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। किसी भी व्यक्ति के उकसाने में न आएं।
लकी नंबर 5 लकी कलर केशरी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर भुरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares